scorecardresearch
 

17 मार्च, 2014: दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल
नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल

05:55PM मोदी पर सुप्रिया सुले का बयान, कोर्ट से साबित होने तक कोई दोषी नहीं

06:39PM दिल्‍ली: शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले करीब 600 लोगों के चालान

05:55 PM रडार से बचने के लिए कम ऊंचाई पर आ था गया विमान: मलेशियाई मीडिया
पिछले दिनों लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान के बारे में नई खबर आई है. स्‍थानीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक लापता विमान वापस लौटने के बाद रडार से बचने के लिए 5000 फुट तक की उंचाई या संभवत: और नीचे आ गया था.

04:45PM नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरे एम के अलागिरी
करुणानिधि की डीएमके से निलंबित किए गए बेटे अलागिरी ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. अलागिरी ने कहा है कि वो पीएम के तौर पर मोदी का स्‍वागत करते हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि देशभर में मोदी की लहर है.

Advertisement

04:30 PM मुंबई: एनसीपी दफ्तर के बाहर शिवसैनिकों का प्रदर्शन
मुंबई में एनसीपी दफ्तर के बाहर शिवसैनिकों का प्रदर्शन हो रहा है. शिवसैनिक राहुल नार्वेकर के एनसीपी में जाने का विरोध कर रहे हैं. नार्वेकर महाराष्‍ट्र के मावल से एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

03:41 PM भारत-पाकिस्‍तान का मैच धोनी बनाम पाकिस्‍तान होगा: जहीर अब्‍बास
पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के मुख्‍य सलाहकार जहीर अब्‍बास ने कहा है कि टी-20 वर्ल्‍ड कप में भारत और पाकिस्‍तान का मुकाबला बेहद कठिन होगा. आज तक से खास बातचीत में अब्‍बास ने कहा कि यह मुकाबला धोनी बनाम पाकिस्‍तान होगा.

2:01 PM मोदी को बतौर पीएम देश ने स्वीकार कर लिया है: बीजेपी
बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मोदी को बतौर पीएम देश ने स्वीकार कर लिया है. उन्हें किसी विकिलीक्स या लीक्स की जरूरत नहीं है.

12:10PM लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने पहुंचे राजनाथ सिंह

11:10AM मोदी को विकिलीक्स से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: BJP
मोदी पर विकिलीक्स की सफाई पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी को जूलियन असांज या विकिलीक्स से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. लोगों ने फैसला कर लिया है कि वे इसबार मोदी और बीजेपी को ही चुनेंगे.'

11:05AM धीरे-धीरे खुल रही मोदी के दावों की पोलः AAP
नरेंद्र मोदी पर मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना. उन्होंने कहा, मोदी सिर्फ झूठ के दम पर गुजरात की तारीफ करते हैं. उनके झूठों की पोल खुल रही है. धीरे-धीरे मोदी की लहर खत्म हो रही है. अभी लोगों का एक ही मकसद है. सत्ता से कांग्रेस को हटाना पर इसका मतलब ये नहीं है कि जनता मोदी या बीजेपी को चाहती है. इस चुनाव में जनता की जीत होगी.

Advertisement

11:00AM केजरीवाल की उम्मीदवारी पर जनमत संग्रह नहीं करा रहेः सिसोदिया
वाराणसी से अरविंद केजरीवाल के चुनाव लड़ने पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हम जनमत संग्रह नहीं करवाने वाले. हम लोगों के बीच जाएंगे और उनसे ही इसके बारे में पूछेंगे. अगर लोगों को उनकी उम्मीदवारी मंजूर नहीं होगी तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे.'

'बेवकूफियां' को अपने पास नहीं फटकने दे रही 'क्वीन'
कंगना रनोट की फिल्म क्वीन ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 21 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं और कमाई की दौड़ में यह पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म बेवकूफियां से आगे चल रही है. सोनम कपूर की बेवकूफियां ने साप्ताहांत में 4.74 करोड़ रुपये कमाए हैं.

कुरीतियों के बंधन तोड़ विधवाओं ने खेली होली
वृंदावन के विधवा आश्रम में गैर सरकारी संस्था सुलभ इंटरनेशनल द्वारा आयोजित होली समारोह में विधवा महिलाओं ने होली का जश्न मनाया.

08:45AM पूरे देश में हमारा समर्थन NDA को: बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, 'पूरे देश में हमारा समर्थन NDA को. बीजेपी-शिवसेना को पूरे देश में समर्थन. हमारा कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है. देश में एक लहर है. मुद्दों पर नरेंद्र मोदी का समर्थन.'

07:45AM गुजरातः सूरत रेप केस के गवाह पर हमला
आसाराम के खिलाफ रेप केस के गवाह पर हमला. आसाराम के पूर्व ड्राइवर पर एसिड अटैक. आसराम के खिलाफ रेप केस में गवाह है दिनेश.

Advertisement

06:20AM यूपी के एटा में आप कार्यकर्ताओं का विरोध
टिकट बंटवारे को लेकर यूपी के एटा में आप कार्यकर्ताओं का विरोध जताया है. होलीका में जलाई टोपियां. 15 लाख में सीट बेचने का आरोप.

01:45AM सूरत में आसाराम के पूर्व ड्राइवर दिनेश पर एसिड अटैक
आसाराम के खिलाफ रेप केस में गवाह है दिनेश, हमलावर को लोगों ने धर दबोचा

12:19 AM मुस्लिम वोट के लिए गुजरात दंगों को उछाल रहे हैं राहुल: बीजेपी
गुजरात में 2002 में हुए दंगों में नरेन्द्र मोदी की भूमिका के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी को गुजरात भाजपा ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह मुस्लिम वोट पाने का कांग्रेस का प्रयास है.

12:10 AM मेथनॉल पीने से पांच लोगों की मौत, 27 अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश में खम्मम जिले के पलैर गांव में मेथनॉल पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य बीमार पड़ गए हैं.

Advertisement
Advertisement