11:55 PM साउथ MCD ने पीडीब्लूडी के चार निर्माण स्थलों का चालान काटा
साउथ MCD ने एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में पीडीब्लूडी के चार निर्माण स्थलों का चालान काटा.
11:44 PM यूपी के संभल से एक और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार: सूत्र
यूपी के संभल से एक और संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी हुई है. इस तरह कुल 3 संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
11:35 PM मुंबई एयर इंडिया विमान हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी: महेश शर्मा
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा कि मुंबई एयर इंडिया विमान हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी. हादसे में एक कर्मचारी की मौत हुई थी.
11:15 PM मुंबई एयर इंडिया विमान हादसे में जांच के आदेश
DGCA ने मुंबई एयर इंडिया विमान हादसे में जांच के आदेश दिए हैं. हादसे में एक कर्मचारी की मौत हुई थी.
10:51 PM TDP विधायक राजेंद्र रेड्डी के घर से 18 करोड़ रुपये बरामद
10:45 PM आयकर विभाग ने TDP विधायक राजेंद्र रेड्डी के घर पर मारा छापा
10:36 PM US राष्ट्रपति ओबामा ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की
US राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से फोन पर बात की. पेरिस जलवायु सम्मेलन में करार को लेकर हुइ बातचीत.
10:12 PM मुंबई: विमान के इंजन में फंसने से कर्मचारी की मौत
मुंबई: विमान के इंजन में फंसने से कर्मचारी की मौत. 9 बजे की घटना. एयर इंडिया विमान संख्या 619 मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना होने वाला था.
10:05 PM नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परिजन पीएम से मिले
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के रिश्तेदार माधुरी बोस और चन्द्र बोस ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.
09:41 PM मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि IPL पहली बार राजकोट में खेला जाएगा: रविंद्र जडेजा
I am feeling good, for the first time IPL will be played in Rajkot, it has also become test venue: Ravindra Jadeja pic.twitter.com/qujjWICMAc
— ANI (@ANI_news) December 16, 2015
09:30 PM ICSIL के MD आर एस कौशिक से भी की सीबीआई ने पूछताछ
09:15 PM CBI ने ECIL के डायरेक्टर दिनेश कुमार से की पूछताछ
09:06 PM प्रधानमंत्री ने PSLV-C29 की सफल लॉन्चिंग के लिए ISRO को बधाई दी
प्रधानमंत्री ने PSLV-C29 की सफल लॉन्चिंग के लिए ISRO को बधाई दी.
ISRO launched PSLV-C29 carrying 6 satellites of Singapore from Sriharikota, earlier today. pic.twitter.com/2h16skumih
— ANI (@ANI_news) December 16, 2015
08:25 PM जेटली के बाद के मामलों पर हैं आरोप: DDCA
DDCA ने दी सफाई. कहा- अरुण जेटली के बाद के मामलों पर हैं आरोप. सभी संभव पारदर्शिता लाने की कोशिश जा रही है. सुधार की लागातार कोशिश जारी रहेगी.
08:00 PM पूर्व रक्षा सचिव आरके माथुर हो सकते हैं नए CIC
07:37 PM जब तक समाज में भेदभाव है, आरक्षण रहेगा: मोहन भागवत
आरक्षण पर बदले संघ प्रमुख मोहन भागवत के सुर. कहा- जब तक समाज में भेदभाव है, आरक्षण रहेगा.
07:25 PM CBI बताए क्या उसने सरकार के कहने पर छापेमारी की: संजय सिंह
AAP नेता संजय सिंह ने कहा- मैंने सीबीआई का बयान सुना, लेकिन मैं यह जानना चाहता हूं और सीबीआई को यह बताना चाहिए कि क्या उसने सरकार के कहने पर प्रधान सचिव के दफ्तर में छापेमारी की. सीबीआई जैसी संस्था को स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका देना चाहिए.
07:00 PM गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे फ्रांस्वा ओलांद
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बाबत बुधवार को कहा कि फ्रांस्वा ओलांद ने गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
06:47 PM बेबुनियाद आरोपों का जवाब नहीं दूंगा: अरुण जेटली
DDCA मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- बेबुनियाद आरोपों का जवाब नहीं दूंगा.
06:26 PM मुख्यमंत्री के दफ्तर से कोई दस्तावेज सीज नहीं किया गया: CBI
केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापेमारी मामले में सीबीआई ने कहा- मुख्यमंत्री के दफ्तर से कोई दस्तावेज सीज नहीं किया गया. एजेंसी मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर रही है.
06:24 PM केजरीवाल के दफ्तर पर कोई छापेमारी नहीं की गई: CBI
06:23 PM सिर्फ राजेंद्र कुमार के दफ्तर की तलाशी ली: CBI
06:15 PM दिल्ली: नवंबर तक कुत्ते के काटने के 64,610 मामले सामने आए
दिल्ली: नवंबर तक कुत्ते के काटने के 64,610 मामले सामने आए. गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में दी जानकारी.
05:59 PM पेरिस हमला मामले में ऑस्ट्रिया में दो संदिग्धों की गिरफ्तारी
05:45 PM रेल मंत्री से मिले गूगल के CEO सुंदर पिचाई
Google CEO Sundar Pichai meets Railway Minister Suresh Prabhu pic.twitter.com/NCoFB883I4
— ANI (@ANI_news) December 16, 2015
05:25 PM राजेंद्र कुमार मामले पर बोले अन्ना- केजरीवाल को पहले जांच करनी चाहिए थी
राजेंद्र कुमार मामले पर बोले अन्ना- केजरीवाल को पहले जांच करनी चाहिए थी
05:18 PM स्विट्जरलैंड में 4 भारतीयों के नाम से है अघोषित अकाउंट
स्विट्जरलैंड ने अघोषित अकाउंट रखने वालों की सूची बनाई. स्विट्जरलैंड में 4 भारतीयों के नाम से है अघोषित अकाउंट
05:15 PM स्विट्जरलैंड ने अघोषित अकाउंट रखने वालों की सूची बनाई
05:11 PM अबोहर मामला: पंजाब के प्रधान सचिव और डीजीपी को नोटिस
पंजाब के अबोहर में दलित युवक की हत्या मामले में अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब के प्रधान सचिव और डीजीपी को समन जारी कर पेश होने को कहा है.
04:50 PM शकूरपुरबस्ती मामले पर हाईकोर्ट का आदेश, एक DUSIB अधिकारी मौके पर मौजूद रहेगा
शकूरपुरबस्ती मामले पर हाईकोर्ट का आदेश, एक DUSIB अधिकारी मौके पर मौजूद रहेगा
04:44 PM DDCA मामले में कांग्रेस ने अरुण जेटली का इस्तीफा मांगा
04:07 AM केंद्र सरकार की गुलाम है CBI: मनीष सिसोदिया
03:35 PM नेपाल: जनकपुर में मधेशियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प
Violent clashes between Madhesi protesters and Nepal Police in Janakpur(Nepal). Scores injured pic.twitter.com/4uabDTEZEr
— ANI (@ANI_news) December 16, 2015
03:30 PM अल-कायदा का संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटक में गिरफ्तार, दिल्ली लाया गया
Suspected Al Qaeda terrorist Abdul Rahman arrested from #Cuttack, will be taken to Delhi on transit remand. pic.twitter.com/rlBVPO1aSI
— ANI (@ANI_news) December 16, 2015
03:22 PM राज्य सभा कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कांग्रेसी सांसदों ने अरुणाचल के गवर्नर के मुद्दे पर सदन में अपना विरोध जताया और इसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया.
Uproar in Rajya Sabha continues over various issues pic.twitter.com/ceuabQ7MQh
— ANI (@ANI_news) December 16, 2015
03:10 PM निर्भया चेतना दिवस कार्यक्रम में जावेद अख्तर, शबाना आजमी भी शामिल
दिल्ली के जंतर मंतर पर निर्भया की तीसरी बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी भी शिरकत कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में निर्भया के माता-पिता भी मौजूद हैं.
03:02 PM दिसंबर 2016 तक भारत के 100 रेलवे स्टेशन होंगे वाई फाई: गूगल सीईओ
WATCH: Google CEO Sundar Pichai says '100 Railway stations in India to have Wi-Fi by December 2016'
https://t.co/85XxfzTpbi
— ANI (@ANI_news) December 16, 2015
02:59 PM केरल में दुर्घटना, रूसी महिला और भाजपा पार्षद की मौत
केरल में टैंकर-लॉरी से एक वाहन के टकरा जाने के कारण उसमें सवार एक रूसी महिला और एक भाजपा पार्षद की मौत हो गयी और दो अन्य रूसी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
02:47 PM पीएम मोदी से मिले असम के सीएम
Assam CM Tarun Gogoi meets PM Narendra Modi pic.twitter.com/elAz5iaozQ
— ANI (@ANI_news) December 16, 2015
02:34 PM राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित
भारी हंगामे के चलते राज्यसभा 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
02:31 PM हेमा हत्याकांड: राजभर 22 तक की पुलिस रिमांड में
हेमा हत्याकांड में गिरफ्तार साधु राजभर को 22 दिसंबर तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
02:05 PM संविधान की रक्षा के लिए हमने राष्ट्रपति से की है अपील: सोनिया
अरुणाचल मामले पर सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति से मिलने के बाद कहा कि संविधान की रक्षा के लिए हमने ये मुलाकात की है. सोनिया ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है.
01:51 PM सीबीआई ने सिर्फ डीडीसीए की ही फाइलें खंगाली हैं: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को सीबीआई छापे के बाबत एक पीसी में कहा कि टीम ने सिर्फ डीडीसीए की ही फाइलें खंगाली हैं.
01:47 PM हम सीबीआई की आजादी चाहते हैं, गुलामी नहीं: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को सीबीआई छापे के बाबत एक पीसी में कहा कि हमें किसी भी जांच का डर नहीं है. सीबीआई केंद्र के अधीन है और हम इसकी आजादी चाहते हैं गुलामी नहीं.
01:43 PM हमें किसी भी जांच का डर नहीं: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को सीबीआई छापे के बाबत एक पीसी में कहा कि हमें किसी भी जांच का डर नहीं है. सीबीआई केंद्र के अधीन है और हम इसकी आजादी चाहते हैं.
01:41 PM लोकसभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित
अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर लोकसभा से कांग्रेस का वॉकआउट. भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.
01:39 PM राष्ट्रपति से अरुणाचल के राज्यपाल की शिकायत करने पहुंचे कांग्रेसी
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अरुणाचल के राज्यपाल की शिकायत करने पहुंचे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, कमलनाथ और सिंदिया.
01:31 PM अपने अधिकारियों का चयन सावधानी से करें केजरीवाल: अन्ना हजारे
समाज सेवक अन्ना हजारे ने कहा है कि इतने वर्षों से टाले जा रहे मामले को केंद्र सरकार ने पहले क्यों नहीं सुलझाया. उन्होंने केजरीवाल को सलाह दी कि वह अपने अधिकारियों का चयन सावधानी से करें.
01:27 PM दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई छापेमारी के एक दिन बाद उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसेदिया करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
01:24 PM कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने बीदोपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उनके हाथ में संसद चलने दो का नारा भी था.को दिखाया
01:09 PM रि. जस्टिस वीरेंद्र सिंह यूपी के लोकायुक्त नियुक्त
सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह को यूपी का लोकायुक्त नियुक्त किया.
01:06 PM अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर लोकसभा से कांग्रेस का वॉकआउट
अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर लोकसभा से कांग्रेस का वॉकआउट. इसी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामे के चलते कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित.
01:01 PM ओडिशा: एक संदिग्ध अरेस्ट
ओडिशा के कटक के जगतपुर इलाके से एक संदिग्ध अब्दुल रहमान अरेस्ट हुआ है. इसके संबंध पाक से बताए जा रहे हैं.
12:38 PM कोई भी सीएम केजरीवाल जैसा बयान नहीं दे सकता: नायडू
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए वेंकैया नायडू ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि कोई भी सीएम ऐसा बयान नहीं देता जैसा वो देते हैं.
12:30 PM राजेंद्र कुमार पर तय सीमा से अधिक शराब रखने का केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र कुमार पर तय सीमा से अधिक शराब रखने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. मालूम हो कि इनके पास शराब की 17 बोतलें बरामद हुईं थीं.
12:19 PM SC ने दिए मैसूर लैब में मैगी सैंपल के जांच के आदेश
मैगी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि मैसूर लैब में भी इसके सैंपल जांचे जाएं.
12:16 PM राज्यसभा की कार्यवाही 12:35 तक स्थगित
राज्यसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही 12 बजकर 35 मिनट तक के लिए स्थगित.
12:09 PM अबोहर कांड: पीडि़तों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
पंजाब के अबोहर कांड के पीडि़तों ने पुलिस के खिलाफ आज प्रदर्शन किया. पीडि़तों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
12:06 PM अबोहर कांड: पीडि़तों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
पंजाब के अबोहर कांड के पीडि़तों ने पुलिस के खिलाफ आज प्रदर्शन किया. पीडि़तों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
12:01 PM बीस बार हमने पेट्रोल के दाम घटाए: जेटली
राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमने बीस बार पेट्रोल और 16 बार डीजल के दाम घटाए. उन्होंने यह बात एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर दिया.
11:33 AM कोलेजियम सिस्टम: नियुक्ति में न्यूनतम योग्यता, उम्र भी शामिल हो- SC
कोलेजियम सिस्टम पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि सीजेआई की सलाह से वो ड्राफ्ट तैयार करवाए. कोर्ट ने कहा कि नियुक्ति में न्यूनतम योग्यता और उम्र भी शामिल हो.
11:20 AM अरुणाचल प्रदेश: बीजेपी के 11 विधायकों ने भेजा अविश्वास प्रस्ताव
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा को सील किया गया. राज्यपाल ने बलाया विशेष सत्र. सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की उम्मीद. बीजेपी के 11 विधायकों ने भेजा अविश्वास प्रस्ताव.
11:11 AM कोलेजियम सिस्टम: सीजेआई की सलाह से ड्राफ्ट तैयार करवाए केंद्र- SC
कोलेजियम सिस्टम पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि सीजेआई की सलाह से वो ड्राफ्ट तैयार करवाए.
10:57 AM एसयूवी-लग्जरी गाडि़यों के रजिस्ट्रेशन पर SC ने 31 मार्च तक लगाई रोक
एसयूवी और लग्जरी गाडि़यों के रजिस्ट्रेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक रोक लगा दी है. यह रोक 2000 सीसी से ज्यादा इंजन की गाडि़यों पर लगाई गई है.
10:40 AM अरुणाचल प्रदेश विधानसभा को सील किया गया
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा को सील किया गया. राज्यपाल ने बलाया विशेष सत्र. सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की उम्मीद.
10:37 AM दिल्ली: नरेला से 8वीं की छात्रा का शव बरामद
बाहरी दिल्ली के नरेला से आठवीं कक्षा की छात्रा का शव मिला है. लड़की कल रात से लापता थी. छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
10:30 AM सीएम ऑफिस की कोई फाइल सील नहीं की: CBI
सीबीआई ने कहा है कि सीज की गईं सभी फाइलें राजेंद्र कुमार के ऑफिस की हैं, सीएम ऑफिस की कोई फाइल सील नहीं की गई और इस दौरान पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया था.
10:20 AM CBI अपना काम कर रही है, इस मुद्दे पर राजनीति ना करें: नायडू
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सीबीआई सिर्फ अपना काम कर रही है और सभी को जांच एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहिए. उन्होंने छापे की टाइमिंग पर सवाल उठाने पर शत्रुघ्न सिन्हा पर भी पलटवार किया.
10:09 AM जेटली जी DDCA जांच से इतने डरे हुए क्यों हैं: केजरीवाल
Why is Jaitley ji so scared of DDCA probe? What is his role in DDCA scam?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 16, 2015
09:55 AM केजरीवाल ने अपने दफ्तर से सीज हुए दस्तावेजों की लिस्ट जारी की
Docs seized from my office.No relation to allegations being probed. Item 7 -file movement register of last one month pic.twitter.com/r2JGLzti1O
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 16, 2015
09:45 AM दिल्ली: CBI दफ्तर पहुंचे प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार
कल छापेमारी में फंसे दिल्ली के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार से आज भी सीबीआई की पूछताछ जारी रहेगी. कुछ देर पहले ही वे सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं.
09:40 AM केजरीवाल को पहले ही मिल गई थी राजेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगभग छह महीने पहले ही अपने प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत मिल गई थी. मई में ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने इस मामले में चिट्ठी भेजकर केजरीवाल से हस्तक्षेप की मांग की थी.
09:28 AM अरुणाचल के मुद्दे पर आज राष्ट्रपति से मिलेंगे सोनिया, राहुल और मनमोहन
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आज दोपहर डेढ़ बजे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेगा और अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक संकट पर अपना पक्ष रखेगा.
09:13 AM रक्षा मंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Defence Minister Manohar Parrikar & 3 service chiefs pay tribute at Amar Jawan Jyoti on occasion of Vijay Diwas. pic.twitter.com/k1CAXbzo4h
— ANI (@ANI_news) December 16, 2015
09:00 AM आज राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल
अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक टकराव पर जानकारी देने के लिए आज कांग्रेसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेगा.
08:44 AM आज PM मोदी से मिलेंगे नेताजी के परिजन
नेताजी के परिजन माधुरी बोस और सीके बोस आज शाम साढ़े चार बजे पीएम मोदी से संसद में मिलेंगे और उन्हें अपनी लिखी किताब भेंट करेंगे.
08:30 AM आज भी होगी राजेंद्र कुमार से पूछताछ
कल देर रात तक दिल्ली के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार से CBI ने पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें पड़ताल के लिए आज भी बुलाया जा सकता है.
08:15 AM यह छापा हमारे लिए मुसीबत न बन जाए: शुत्रघ्न सिन्हा
In politics, timing is everything. This was definitely not the right time for the raid. Hope wish &pray that this does not boomerang on us.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 15, 2015
07:41 AM नाइजीरिया: बोको हराम के हमले में 30 की मौत, 20 घायल
नाइजीरिया के 3 गांवों पर बोको हराम के हमले में 30 लोग मारे गए, जबकि 20 घायल हो गए.
07:27 AM अबोहर मामला: दलित के परिजनों का आज रोष मार्च
07:03 AM दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस
06:48 AM निर्भया गैंगरेप मामले की तीसरी बरसी आज, जंतर-मंतर पर निर्भया की याद में कार्यक्रम
आज निर्भया गैंगरेप मामले की तीसरी बरसी है. जंतर-मंतर पर निर्भया की याद में कार्यक्रम होगा, जिसमें उसके माता-पिता भी शामिल होंगे.
06:34 AM दिल्ली सचिवालय में CBI छापे की टाइमिंग पर शत्रुघ्न ने उठाए सवाल
06:22 AM PM पर केजरीवाल की भाषा का समर्थन नहीं, लेकिन यह देखने वाली बात कि किसने की शुरुआत: शत्रुघ्न
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल की भाषा पर असहमति जताई, लेकिन यह भी कहा कि खुद के अंदर झांकना जरूरी है कि कैसे, क्यों और किसने शुरुआत की.
06:02 AM इसरो आज सिंगापुर के छह उपग्रहों को करेगा प्रक्षेपित
इसरो आज शाम छह बजे सिंगापुर के छह उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा.
05:44 AM गूगल के CEO सुंदर पिचाई आज राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है.
05:25 AM दिल्ली: आज PM मोदी से मिलेंगे नेताजी के परिजन
दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजन मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे नेताजी पर लिखी किताब पीएम को देंगे.
03:44 AM नेपाल: मधेसियों के मुद्दों पर संशोधन विधेयक संसद में पेश
02:08 AM हिमाचल प्रदेश: निकाय चुनाव की हुई घोषणा
हिमाचल प्रदेश में 52 शहरी निकायों के चुनाव 10 जनवरी को एक चरण में होंगे.
01:24 AM CBI हिरासत से छूटते ही CM केजरीवाल से मिले राजेंद्र कुमार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चहेते प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार CBI हिरासत से छूटते ही CM केजरीवाल से मिलें.
12:42 AM पहले सामान्य ट्रेनें सही ढंग से चलें, फिर बुलेट ट्रेन की बात हो: आजम खान
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि जिस देश में सामान्य ट्रेनें ठीक ढंग से नहीं चल रही हों, उस देश में जापान की 56 हजार करोड़ की बुलेट ट्रेन चलाने का क्या औचित्य है.
12:10 AM हरियाणा: जनवरी में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीख तय हो गई है. राज्य में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. चुनाव की तारीख 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी है.
12:02 AM मैगी की जांच के लिए SC ने केंद्र को दिया नोटिस, आज होगी सुनवाई
मैगी की जांच के लिए SC ने केंद्र को दिया नोटिस. आज नेस्ले की याचिका पर होगी सुनवाई.