11:44PM जनता ने विकास को वोट दिया: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा- जनता ने विकास को वोट दिया. स्वराज और भारत को आगे ले जाने के लिए जनता ने वोट किया.
10:05PM लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुल वोटों में से 31.3 फीसदी वोट प्राप्त हुए
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुल वोटों में से 31.3 फीसदी वोट प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस को 19.5 फीसदी वोट मिले. अन्य दलों का वोट प्रतिशत इस प्रकार है...बीजेपी: 31.3कांग्रेस: 19.5बीएसपी: 4.2तृणमूल कांग्रेस: 3.9समाजवादी पार्टी 3.4सीपीएम 3.3एडएमके 3.3निर्दलीय 3.0तेलुगूदेशम पार्टी 2.3वाईएसआर कांग्रेस 2.3
09:57PM 16वीं लोकसभा में 3 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते
16वीं लोकसभा में 3 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते.
09:55PM कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी वीरप्पा मोइली से चुनाव हारे
वीरप्पा मोइली से चुनाव हारे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी.
9:50PM शत्रुघ्न सिन्हा ने जताई उम्मीद, जसवंत सिंह वापस बीजेपी में लौटेंगे
9:33PM 6 करोड़ गुजरातियों का हक मुझपर बना रहेगा: मोदी
मोदी ने कहा- 6 करोड़ गुजरातियों का हक मुझपर बना रहेगा. मुझे जो कुछ बनाया वो गुजरात ने बनाया, आप ही ने मुझे पाला पोसा बड़ा किया
9:31PM देश के भरोसे को चोट नहीं पहुंचने दूंगा: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा - देश के भरोसे को चोट नहीं पहुंचने दूंगा. पूरा चुनाव आशा और विश्वास का.
9:29PM कांग्रेस को समझ ही नहीं आया बोले या चुप रहें: नरेंद्र मोदी
9:25PM विरोधियों को नहीं पता था कि मोदी कैसा जादूगर है: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा - विरोधियों को विकास पर बोलने के लिए मजबूर किया. चुनाव में जातिवादी मानसिकता से लोग ऊपर उठे हैं. विरोधियों को नहीं पता था कि मोदी कैसा जादूगर है.
9:22PM जाने-अनजाने में चर्चा तो हुई विकास की ही: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास पर जब सवाल उठाए गए तब भी चर्चा विकास की हुई. जाने-अनजाने में चर्चा तो हुई विकास की ही.
9:16PM सब समस्याओं का हल विकास है: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, विकास के जरिेए ही हो सकता है जनता का भला. इस चुनाव ने आधुनिक भारत का शिल्यानास कर दिया.
9:15PM आपके भरोसे को नहीं तोड़ूंगा: मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनादेश विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए नहीं होता. जनता को भरोसा दिलाता हूं. आपके भरोसे को नहीं तोड़ूंगा. देश में पहली बार ऐसी सरकार जिसका गोत्र कांग्रेस का नहीं.
9:12PM देश की जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट दिया: मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट दिया है. तोड़ने की राजनीति का युग समाप्त. जोड़ने का युग शुरू. हमारे लिए सभी पार्टियों का बराबर महत्व है.
9:08PM अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से 19,460 वोटों से जीतीं
9:05PM इस चुनाव ने भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दिए: मोदी
9:03PM मोदी यहां रहे या ना रहे अहमदाबाद चलता रहेगा: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा - ये मेरे लिए उपलब्धि है कि मोदी यहां रहे या ना रहे अहमदाबाद चलता रहेगा. मेरे राजनीतिक जीवन में ऐसा पहली बार हुआ कि जब मैंने अहमदाबाद में एक भी चुनावी रैली नहीं की.
8:58PM अहमदाबाद की जनता का आभार व्यक्त करता हूं: नरेंद्र मोदी
8:26PM अजय राय ने मोदी को दी जीत की बधाई
अजय राय ने मोदी को दी जीत की बधाई, कहा - वाराणसी के विकास में मोदी का हर संभव सहयोग करेंगे.
8:07PM राहुल गांधी अमेठी से 1 लाख 7 हजार वोटों से जीते
8:04PM मोहम्मद अजहरुद्दीन टोंक-सवाई माधोपुर सीट से चुनाव हारे
मोहम्मद अजहरुद्दीन टोंक-सवाई माधोपुर सीट से चुनाव हारे. बीजेपी के सुखबीर सिंह ने हराया.
7:46PM देश को कल सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे पीएम
7:45PM मोदी लहर ने काम किया है: शिवराज सिंह
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पूरा विश्वास था मिलेगा बहुमत. मोदी लहर ने काम किया है, मोदी जी का चमत्कारिक नेतृत्व की बड़ी भूमिका है. जो सपने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल जी ने देखा उसको पूरी तरह से करने का काम मोदी जी के नेतृत्व में करेंगे. मुझे ये भरोसा था बीजेपी 272 प्राप्त करेगी लेकिन कांग्रेस 54 से नीचे सिमट जायेगी ये भरोसा किसी को नही था.
7:39PM बिहार: महाराजगंज से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जीते
7:36PM पहली बार किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी को मिला स्पष्ट बहुमत: अमित शाह
अमित शाह ने कहा- आजादी के बाद पहली बार किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी को मिला स्पष्ट बहुमत. बीजेपी यूपी में 73 सीटों पर जीत रही है. बीएसपी अपना खाता तक नहीं खोल पाई है. ये रिकॉर्ड है.
7:32PM भागलपुर से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन हारे
7:22PM अजीत जोगी को बीजेपी के चंदूलाल साहू ने हराया
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी अजीत जोगी महासमुंद सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंदूलाल साहू से हारे. 11 चंदूलाल साहू इस सीट से खड़े हुए थे. करीब 100 वोटों से हारे.
7:15PM जीत की बधाई देने वाजपेयी से मिले आडवाणी, 30 मिनट हुई मुलाकात.
7:11PM सूत्रों के मुताबिक कल दोपहर 12.45 बजे राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपेंगे पीएम मनमोहन.
7:05PM यूपी की घोसी लोकसभा सीट से बीजेपी के हरि नारायण जीते
यूपी की घोसी लोकसभा सीट से बीजेपी के हरि नारायण जीते. मुख्तार अंसारी को हराया.
6:53PM बच्चा-बच्चा बोलता है मोदी सरकार: नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा- वडोदरा का और विकास करूंगा. बच्चा-बच्चा बोलता है मोदी सरकार. यही बच्चे 15 साल बाद बड़े होंगे.
6:50PM हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं: मोदी
6:48PM गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी के महेश शर्मा 2,78,000 वोटों से जीते
6:47PM वाईएस जगन ने दी नरेंद्र मोदी को बधाई, कहा- मोदी फैक्टर ने अहम भूमिका निभाई.
6:44PM विरोधियों ने भी मेरे परिश्रम को माना: नरेंद्र मोदी
6:44PM आपने मोदी को देश का बना दिया: नरेंद्र मोदी
6:42PM देश की सेवा में शरीर का प्रत्येक कण और वक्त का प्रत्येक क्षण समर्पित करूंगा: नरेंद्र मोदी
6:41PM आने वाले 60 महीने में मेरा जैसा मजदूर नंबर 1 नहीं मिलेगा: नरेंद्र मोदी
6:37PM वाराणसी में मोदी 3,72,000 वोटों से जीते
6:37PM आपको मुझ पर और मुझको आप भरोसा है: नरेंद्र मोदी
6:35PM आज देश के लिए जीने का समय: नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा - हमें आजादी के लिए मरने का सौभाग्य नहीं मिला. लेकिन देश के लिए जीने का तो सौभाग्य तो मिला है. आज देश के लिए जीने का समय है.
6:32PM कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ लड़ा गया ये चुनाव: मोदी
ये चुनाव 1952 के बाद राष्ट्रवादी विचारधारा पर लड़े जाने वाला पहला चुनाव, कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ पहला चुनाव लड़ा गया.
6:30PM गुजरात में बीजेपी को 60 फीसदी वोट मिले: नरेंद्र मोदी
6:29PM गुजरात की जनता का आभारी हूं: नरेंद्र मोदी
मोदी ने कहा- गुजरात की जनता का आभारी हूं. लोगों ने चुनाव नहीं दिल जीता है.
6:26PM गुजरात की जनता ने 26 में से 26 अंक दिए: मोदी
मोदी ने कहा - गुजरात की जनता ने 26 में से 26 अंक दिए. पहले हम बोलते थे तो हमारा मजाक उड़ाते थे.
6:24PM भागलपुर से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन 2700 वोटों से पीछे
6:22PM बनारस से मोदी 3 लाख 37 हजार वोटों से आगे
6:21PM वडोदरा की जनता ने इतिहास रचा: नरेंद्र मोदी
वडोदरा की जनता ने इतिहास रचा, आज तक कोई भी उम्मीदवार आम चुनाव में 5 लाख 70 हजार वोटों से नहीं जीता. वडोदरा की जनता ने मुझे इतने वोटों से जिताया.
6:17PM बनारस ने मोदी के मौन पर मुहर लगा दी है: नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा- बनारस ने मोदी के मौन पर मुहर लगा दी है. आज हिंदुस्तान में नया इतिहास रचा गया है.
6:13PM वडोदरा की जनता को सिर झुकाकर नमन: नरेंद्र मोदी
वडोदरा में मोदी ने कहा - अच्छे दिन... जनता ने कहा- आ गए... मोदी बोले - वाह... इस चुनाव में दो अहम बातें मेरे साथ हुईं. पहला वडोदरा में नामांकन भरने के बाद वडोदरा को सिर्फ 50 मिनट दे पाया था. और आपने 5 लाख 70 हजार वोट से जिताया. वडोदरा की जनता को सिर झुकाकर नमन करता हूं.
6:10PM अमेठी में कुमार विश्वास की जमानत जब्त
6:09PM दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा, कृष्णा तीरथ, रमेश कुमार की जमानत जब्त
6:06PM गाजियाबाद से आप उम्मीदवार शाजिया इल्मी की जमानत जब्त
6:04PM शेयर बाजार में देखी गई तेजी 216 अंक बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
देश के शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.14 अंकों की तेजी के साथ 24,121.74 पर और निफ्टी 79.85 अंकों की तेजी के साथ 7,203.00 पर बंद हुआ.
6:00PM जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, नतीजों से स्तब्ध हूं.
5:58PM इजराइल के पीएम ने मोदी को फोन कर बधाई दी
5:57PM पंजाब के रुझान AAP के लिए अच्छी शुरुआत: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि काशी की जनता से बहुत प्यार मिला. उसका सम्मान करता हूं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के नतीजे से निराश हूं. पंजाब के रुझान AAP के लिए अच्छी शुरुआत.
5:54PM अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से 22 हजार वोटों से जीतीं
5:51PM हार के बाद हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने पद से इस्तीफा दिया
5:43PM अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गए आडवाणी
5:42PM वडोदरा में मोदी का रोडशो शुरू
5:40PM झारखण्ड के पलामू जिले से भाजपा प्रत्याशी श्री विष्णु दयाल राम लगभग 2 लाख 65 हजार वोटों से जीते.
5:39PM मधेपुरा से जेडीयू के शरद यादव 49 हजार वोटों से पीछे
5:38PM दिल्ली की सीएम की जिम्मेदारी उठाने को तैयार: किरण बेदी
5:38PM नवादा से बीजेपी के गिरिराज सिंह 1 लाख 2 हजार वोटों से आगे
5:36PM पटनासाहिब से बीजेपी के शत्रुध्न सिन्हा 2 लाख 16 हजार वोटों से आगे
5:34PM भागलपुर से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन 2 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
5:33PM मोदी को नहीं दूंगा बधाई, मैं अवसरवादी नहीं: लालू
5:33PM कानपुर से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी 2 लाख 18 हजार वोटों से आगे
5:31PM गाजियाबाद से बीजेपी के वीके सिंह 5 लाख 42 हजार वोटों से आगे
5:31PM झांसी से उमा भारती 1 लाख 90 हजार वोटों से आगे
5:30PM बनारस से मोदी 3 लाख 12 हजार वोटों से आगे
5:28PM 20 मई से हर क्लास में 14 फीसदी बढ़ेगा रेलवे किराया
5:27PM पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने मोदी को पाक आने के लिए आमंत्रित किया
5:26PM बीजेपी के कलराज मिश्र देवरिया से 2 लाख 62 हजार वोटों से आगे
5:24PM फैजाबाद अयोध्या सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह 2 लाख 67 हजार वोटों से आगे
5:22PM मिर्जापुर से बीजेपी के सहयोगी दल 'अपना दल' की अनुप्रिया 2 लाख 18 हजार वोटों से आगे
5:22PM भागलपुर से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन 400 वोटों से आगे
05:17 AM लखनऊ से राजनाथ सिंह दो लाख वोटों से आगे
5:13PM मथुरा से हेमा मालिनी 33000 वोटों से जीतीं
5:12PM ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेडी 113 सीटों पर आगे
5:11PM मधेपुरा से जेडीयू के शरद यादव 26 हजार वोटों से पीछे
5:09 PM भागलपुर से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन अब सिर्फ 700 वोटों से पीछे
4:04PM केंद्रीय मंत्री शंकर सिंह बाघेला साबरकांठा से 84 हजार वोटों से पीछे
5:02PM बंगलुरु नार्थ से सदानंद गौड़ा 2,29,764 वोटों से आगे.
5:02PM बंगलुरु साउथ से बीजेपी के अनंत कुमार कांग्रेस के नंदन नीलेकणि से 1,42,033 वोटों से आगे
5:01PM हासन से जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कांग्रेस के ए मंजू को 1,00,462 वोटों से
5:00PM दुर्ग से भारतीय जनता महिला मोर्चा की सरोज पांडे 2 हजार वोटों से पीछे
4:59PM पटियाला से यूपीए सरकार की मंत्री परणीत कौर 21 हजार वोटों से पीछे
4:55PM ममता बनर्जी से भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से 71 हजार वोटों से जीते.
4:54PM बीजेपी की किरण खेर 70 हजार वोटों से चुनाव जीतीं
बीजेपी की किरण खेर 70 हजार वोटों से चुनाव जीतीं, पवन कुमार बंसल दूसरे और गुल पनाग तीसरे नंबर पर
4:52PM सिक्किम विधानसभा चुनाव में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को बुहमत
4:53PM एटा से पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह 2 लाख 7 हजार वोटों से आगे
4:51PM चिराग पासवान जमुई से 85 हजार वोटों से चुनाव जीते
4:50PM भागलपुर से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन 4 हजार वोटों से पीछे
4:49PM सपा के आजम खान की गृह सीट रामपुर से बीजेपी के नेपाल सिंह 27 हजार वोटों से आगे
4:48PM दरभंगा से बीजेपी के कीर्ति आजाद 17 हजार वोटों से आगे
4:47PM कानपुर से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी 1 लाख 40 हजार वोटों से जीते
4:46PM रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे 75 हजार वोटों से गुलबर्गा से जीते
4:45PM गांधीनगर से आडवाणी साढ़े 4 लाख वोटों से आगे
4:45PM बाड़मेर से जसवंत सिंह 87 हजार वोटों से पीछे, बीजेपी के कर्नल सोनाराम आगे
4:44PM हरिद्वार से सीएम हरीश रावत की पत्नी 1 लाख 72 हजार वोटों से पीछे, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल आगे
4:42PM रांची से यूपीए सरकार में मंत्री सुबोध कांत सहाय 1 लाख 24 हजार वोटों से पीछे
4:42PM एक भी राज्य ऐसा नहीं जहां कांग्रेस डबल फीगर में पहुंची हो: अमित शाह
अमित शाह ने कहा - एक भी राज्य ऐसा नहीं जहां कांग्रेस दहाई आकड़े में पहुंची हो. यूपी में बीजेपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीजेपी और मोदी के पक्ष में स्पष्ट जनादेश है.
4:36PM सोनिया और राहुल गांधी ने ली हार की जिम्मेदारी
सोनिया गांधी ने कहा- हार की जिम्मेदारी लेती हूं. हम मतदाताओं के फैसले का विनम्रता से आदर करते हैं. आशा है नई सरकार देश हित में काम करेगी.
4:33 PM राहुल गांधी ने ली हार की जिम्मेदारी
राहुल गांधी ने ली हार की जिम्मेदारी, कहा - नई सरकार को बधाई. पार्टी का चुनावों में खराब प्रदर्शन रहा.
4:32PM अंबाला से बीजेपी के रतन लाल कटारिया 3 लाख 40 हजार वोटों से चुनाव जीते
4:32PM गुल पनाग ने किरण खेर और नरेंद्र मोदी को दी बधाई
4:29PM यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर सिरसा से 1 लाख 16 हजार वोटों से चुनाव हारे
यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर सिरसा से 1 लाख 16 हजार वोटों से चुनाव हारे, चरणजीत सिंह जीते
4:28PM रोहतक से सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा 1 लाख 71 हजार वोटों से आगे
4:27PM राहुल गांधी की सेनापति मीनाक्षी नटराजन मंदसौर से 3 लाख वोटों से पीछे
4:25 PM इंदौर से बीजेपी की सुमित्रा महाजन 4 लाख 48 हजार वोटों से आगे
4:24PM होशंगाबाद से बीजेपी के उदय प्रताप सिंह 3 लाख 90 हजार वोटों से आगे
4:22PM हमीरपुर से बीजेपी के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 2 लाख 46 हजार वोटों से आगे
4:22PM झांसी से उमा भारती 1 लाख 27 हजार वोटों से आगे
4:22PM कानपुर से मुरली मनोहर जोशी 1 लाख 11 हजार वोटों से आगे
4:21PM लखनऊ से राजनाथ 1 लाख 44 हजार वोटों से आगे
4:21PM मथुरा से हेमा मालिनी 2 लाख 67 हजार वोटों से आगे
4:21PM आसनसोल से उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो 66 हजार वोटों से आगे
4:20PM जंगीपुर से राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी 6 हजार वोटों से आगे
4:20PM विदिशा से सुषमा 4 लाख 11 हजार वोटों से आगे
4:19PM कुख्यात डकैत ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल सपा के टिकट पर बांदा से चुनाव हारे
कुख्यात डकैत ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल सपा के टिकट पर बांदा से चुनाव हारे, बीजेपी के भैरो प्रसाद मिश्र जीते
4:14PM पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर सपा के टिकट पर बलिया से चुनाव हारे
पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर सपा के टिकट पर बलिया से चुनाव हारे, बीजेपी के भरत सिंह ने 86 हजार वोटों से हराया
4:11PM वाराणसी से मोदी 2 लाख 64 हजार वोटों से आगे
4:09PM गांधीनगर में बीजेपी ऑफिस पहुंचे मोदी
4:06PM आज शाम 4:30 बजे सोनिया गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी
3:59PM मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन जीतीं, प्रिया दत्त को हराया
3:56PM राम मंदिर बनाने का काम सरकार का: भैयाजी जोशी
नागपुर में आरएसएस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा राम मंदिर बनाने का काम सरकार का.
3:54PM फर्रुखाबाद सीट से हारे केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद. जमानत जब्त हुई.
3:51PM मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से जीते
मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से जीते, 3 लाख, 58 हजार वोटों से जीते
3:46PM लालू यादव की पत्नी और बेटी दोनों चुनाव हारे
लालू यादव की पत्नी राबड़ी और बेटी मीसा भारती दोनों चुनाव हारे, मीसा पाटलिपुत्र से चुनाव हारीं और राबड़ी सारण लोकसभा सीट से.
3:44PM बीजेपी ने अंडमान निकोबार सीट जीती
बीजेपी ने अंडमान निकोबार सीट जीती, बीजेपी के बिष्णु पद राय ने कांग्रेस के कुलदीप राय को 8076 वोटों से हराया
3:40PM ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के महेश गिरी जीते
3:38PM नारायण राणे के बाद 3 और मंत्रियों ने इस्तीफा भेजा
विदर्भ क्षेत्र से नारायण राणे के बाद 3 और मंत्रियों ने इस्तीफा महाराष्ट्र सीएम को भेजा, नितिन राउत, संजय, शिवाजीराव ने की इस्तीफे की पेशकश
3:37PM तमिलनाडु की नीलगिरि सीट से डीएमके के ए राजा चुनाव हारे
3:32PM इस बार जाति-धर्म की सारी सीमाएं टूटीं: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा- इस बार जाति-धर्म की सारी सीमाएं टूटीं. सभी के सहयोग का स्वागत करेंगे. देश चलाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत होती है.
3:32PM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा- पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की. एनडीए के सभी घटक दलों का शुक्रिया. जो भी करेंगे आम सहमति के आधार पर करेंगे.
3:28PM ब्रिटिश पीएम ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी
3:26PM कल दोपहर साढ़े 12 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक
3:24PM नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी जीते
3:20PM देश की जनता ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा- देश की जनता ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी, चुनाव नतीजों से काफी खुशी है. परिवर्तन के लिए जनादेश प्राप्त हुआ. जनता के दिए उत्तरदायित्व को निभाएंगे. मोदी की क्षमता और लोकप्रियता के लिए ये जनादेश है.
3:16PM देश ने माना मोदी में पीएम बनने की क्षमता: राजनाथ सिंह
बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा - देश ने माना मोदी में पीएम बनने की क्षमता.
3:12PM छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ जीते
3:08PM रायबरेली से सोनिया गांधी जीतीं
03:06 PM केशूभाई पटेल ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी
03:04 PM साउथ सेंट्रल मुंबई: शिवसेना के राहुल शेवले जीते
03:01 PM हरिद्वार से 50 हजार सीटों से रमेश निशंक आगे
02:58 PM महाराष्ट्र के मंत्री NCP के छगन भुजबल चुनाव हारे
नासिक लोकसभा सीट पर शिवसेना के हेमंत तुकाराम गोडसे ने हराया
02:58 PM महाराष्ट्र के मंत्री NCP के छगन भुजबल चुनाव हारे
नासिक लोकसभा सीट पर शिवसेना के हेमंत तुकाराम गोडसे ने हराया
02:45 PM रजनीकांत ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी
रजनीकांत ने जयललिता को भी दी बधाई.
Hearty Congratulations dear @narendramodi Ji on your historic win. Best wishes
— Rajinikanth (@superstarrajini) May 16, 2014
My congratulations to Tamil Nadu chief minister Jayalalitha ji on her landslide victory.
— Rajinikanth (@superstarrajini) May 16, 2014
02:42 PM अमृतसर से चुनाव हारे BJP नेता अरुण जेटली, अमरिंदर सिंह ने दी पटखनी
02:41 PM फरीदाबाद: बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण पाल गुर्जर आगे
02:40 PM डीएमके नेता स्टालिन बोले, 'अगर जनता नतीजों से खुश है, तो हम भी हैं'
02:37 PM पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा जीते
02:36 PM पौढ़ी गढ़वाल सीट से BJP के बीसी खंडूरी जीते
02:32 PM पंजाब में 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे
02:30 PM अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश कुमार 2 लाख 25 हजार वोटों से आगे
02:28 PM कन्नौज: डिंपल यादव 10 हजार वोटों से आगे
02:27 PM मुरली मनोहर जोशी 88 हजार वोटों से आगे
02:23 PM आजमगढ़: मुलायम सिंह यादव 30 हजार वोटों से आगे
02:16 PM गुड़गांव से BJP के राव इंद्रजीत 1 लाख 21 हजार वोट से आगे
योगेंद्र यादव चौथे नंबर पर
02:15 PM मुंबई नॉर्थ: कांग्रेस नेता संजय निरूपम बुरी तरह हारे
मुंबई नॉर्थ: कांग्रेस नेता संजय निरूपम बुरी तरह हारे, बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने 4 लाख 63 हजार वोटों से हराया
02:12 PM वाराणसी: अरविंद केजरीवाल 1 लाख 70 हजार वोटों से पीछे
02:11 PM गोड्डा से बीजेपी के निशिकांत दुबे आगे
02:04 PM साउथ दिल्ली: बीजेपी के रमेश बिधूड़ी चुनाव जीते
01:59 PM इतिहास में कांग्रेस का सबसे कमजोर प्रदर्शन
दो अंकों में सिमट सकती है पार्टी
01:57 PM वडोदरा से 5 लाख 70 हजार वोटों से चुनाव जीते नरेंद्र मोदी
01:57 PM SC का आदेश, सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव BCCI के अंतरिम अध्यक्ष बने रहेंगे
01:56 PM RSS के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी दोपहर 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
01:55 PM दार्जीलिंग से BJP के एसएस अहलूवालिया 26 हजार वोटों से आगे
01:53 PM कृष्णानगर से TMC कैंडिडेट तपस पाल जीते
01:52 PM नैनीताल से BJP के भगत सिंह कोश्यारी चुनाव जीते
01:51 PM मनमोहन ने फोन कर मोदी को बधाई दी
01:51 PM कैराना से बीजेपी उम्मीदवार हुकुम सिंह 1 लाख 45 हजार वोटों से आगे
01:50 PM फिल्ममेकर करण जौहर का ट्वीट, 'साल की पहली ब्लॉकबस्टर है BJP'
BJP....the first major Blockbuster of the year!!!! Huge opening and no sign of a Monday drop!!!
— Karan Johar (@karanjohar) May 16, 2014
01:46 PM गाजियाबाद: वोटों की गिनती के दौरान हंगामा, तीन लोग हिरासत में
01:46 PM हमीरपुर: अनुराग ठाकुर 91 हजार वोटों से आगे
01:44 PM झांसी से बीजेपी की उमा भारती चुनाव जीतीं
01:43 PM बुलंदशहर से बीजेपी के भोला सिंह आगे
01:41 PM बिहार की नवादा सीट से जीते गिरिराज सिंह
01:41 PM मथुरा: हेमा मालिनी 1 लाख 61 हजार वोटों से आगे
01:40 PM झांसी से बीजेपी की उमा भारती चुनाव जीतीं
01:39 PM आनंदपुर साहिब से अकाली दल के प्रेम सिंह चंदू माजरा आगे, अंबिका सोनी पीछे
01:35 PM विदिशा: सुषमा स्वराज 3 लाख 25 हजार वोट से जीतीं
01:35 PM विदिशा: सुषमा स्वराज 3 लाख 25 हजार वोट से जीतीं
01:34 PM मुंबई नॉर्थ सेंट्रल: पूनम महाजन 1 लाख 30 हजार वोट से आगे
01:30 PM नॉर्थ वेस्ट दिल्ली: बीजेपी के उदित राज AAP की राखी बिडलान से 68 हजार वोट से आगे
01:26 PM सासाराम से मीरा कुमार चुनाव हारीं
01:26 PM कांग्रेस नेता पीसी चाको 14 हजार वोटों से चुनाव हारे
01:25 PM जयललिता बोलीं, 'AIADMK को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए तमिलनाडु का शुक्रिया'
01:24 PM मेरठ: बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को स्पष्ट बढ़त, नगमा पीछे
01:23 PM सुषमा ने कहा, 'यह BJP की जीत, PM तय करेंगे अपनी कैबिनेट'
01:23 PM कल इस्तीफा देंगे मनमोहन सिंह
01:16 PM आनंदपुर साहिब से अकाली दल के प्रेम सिंह चंदू माजरा आगे, अंबिका सोनी पीछे
01:15 PM वाराणसी: नरेंद्र मोदी 1 लाख 14 हजार वोटों से आगे
01:13 PM वाराणसी: नरेंद्र मोदी 1 लाख 14 हजार वोटों से आगे
01:11 PM आजमगढ़ से मुलायम सिंह यादव 26 हजार वोट से आगे
01:06 PM वडोदरा से नरेंद्र मोदी 5 लाख 75 हजार वोटों से जीते
01:06 PM कानपुर: मुरली मनोहर जोशी 85 हजार वोटों से आगे
01:04 PM सुषमा ने कहा, 'यह BJP की जीत, PM तय करेंगे अपनी कैबिनेट'
12:57 PM विशाखापतनम से BJP के के. हरिबाबू आगे
12:56 PM अजमेर से सचिन पायलट डेढ़ लाख वोट से चुनाव हारे
12:54 PM गोंडा: मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा पीछे, बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह 15 हजार वोटों से आगे
12:19 PM जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद
12:19 PM जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद
नरेंद्र मोदी अपने घर जाकर मां के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया.
12:16 PM आजमगढ़ से मुलायम 22 हजार वोटों से आगे
12:15 PM ओडिशा विधानसभा में BJD 96 सीटों पर आगे
ओडिशा विधानसभा की स्थितिBJD-96कांग्रेस-17बीजेपी-13
12:13 PM मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत की जीत, अच्छे दिन आने वाले हैं'
India has won! भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2014
12:10 PM आजमगढ़ से मुलायम 22 हजार वोटों से आगे
12:09 PM गोंडा: मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा पीछे, बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह 15 हजार वोटों से आगे
12:04 PM गोंडा: मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा पीछे, बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह 15 हजार वोटों से आगे
12:00 PM संगरूर: भगवंत मान बने AAP के पहले सांसद, 1 लाख वोटों से जीते चुनाव
11:59 AM जीत के बाद मां से मिलने जा रहे हैं नरेंद्र मोदी
11:59 AM सेंसेक्स 25 हजार पार
11:55 AM अमेठी: राहुल गांधी 2300 वोटों से आगे
11:55 AM कुशीनगर: केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह 8500 वोटों से पीछे
11:54 AM रायबरेली: सोनिया गांधी एक लाख वोट से आगे
11:53 AM वाराणसी से नरेंद्र मोदी 70 हजार वोटों से आगे
11:53 AM राजस्थान की सभी सीटों पर बीजेपी आगे
11:52 AM भागलपुर से BJP के शाहनवाज हुसैन आगे
11:51 AM शिवगंगा: चिदंबरम के बेटे कार्ती चौथे नंबर पर
11:51 AM हैदराबाद: MIM के असद ओवैसी आगे
11:48 AM वडोदरा सीट से नरेंद्र मोदी 5 लाख 55 हजार वोट से आगे
11:42 AM चंडीगढ़: BJP की किरण खेर 15 हजार 800 वोट से आगे
11:40 AM भागलपुर से BJP के शाहनवाज हुसैन आगे
11:36 AM हमारी उम्मीदों से अच्छे रहे नतीजे: नितिन गडकरी
11:34 AM वाराणसी: नरेंद्र मोदी 36 हजार वोटों से आगे
वाराणसी से नरेंद्र मोदी 36 हजार वोटों से आगे हैं. बीजेपी खेमे में जश्न भी शुरू हो गया है.
11:30 AM पीलीभीत: मेनका गांधी 47 हजार वोट से आगे
11:30 AM गुजरात की आणंद सीट से केंद्रीय मंत्री भरत सोलंकी चुनाव हारे
11:28 AM बाड़मेर से पूर्व बीजेपी नेता जसवंत सिंह पीछे
11:25 AM चुनाव नतीजों के बाद असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की इस्तीफे की पेशकश
11:24 AM गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव जीते
गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव जीत चुके हैं.
11:24 AM दिल्ली में AAP सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर
11:23 AM चंडीगढ़ से चुनाव जीतीं BJP की किरण खेर
अभिनेत्री किरण खेर चंडीगढ़ से चुनाव जीत चुकी हैं.
11:23 AM रोहतक से दीपेंदर सिंह हुड्डा 2 लाख 21 हजार वोटों से आगे
11:21 AM मोदी की मां बोलीं, '2012 से ही जानती थी कि नरेंद्र प्रधानमंत्री बनेंगे'
11:21 AM लालगंज सीट पर बीजेपी की नीलम सोनकर आगे
11:20 AM उरई जालौन से बीजेपी के भानुप्रताप वर्मा 70 हजार वोट से आगे
11:19 AM रुझानों में बीजेपी अपने बूते 278 सीटों पर आगे
11:15 AM दिल्ली में AAP सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर
11:10 AM कानपुर: मुरली मनोहर जोशी 32 हजार वोटों से आगे
11:08 AM कटिहार से एनसीपी के तारिक अनवर आगे
11:06 AM लखनऊ: राजनाथ 14 हजार वोटों से आगे
11:05 AM हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक 20 हजार वोट से आगे
11:04 AM गाजियाबाद: BJP के वीके सिंह 40 हजार वोटों से आगे
11:03 AM दुमका: JMM प्रमुख शिबू सोरेन आगे
11:03 AM पाटलिपुत्र: RJD की मीसा भारती आगे, रामकृपाल पीछे
11:02 AM फर्रुखाबाद: सलमान खुर्शीद पांचवें नंबर पर चल रहे हैं
11:01 AM आजमगढ़: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव 400 वोटों से आगे
11:00 AM भरतपुर: बीजेपी के बहादुर सिंह कोहली 1 लाख 60 हजार वोट से आगे
10:59 AM वाराणसी: नरेंद्र मोदी 41 हजार वोटों से आगे
10:59 AM सासाराम: मीरा कुमार 17 हजार वोट से पीछे, BJP के छेदी पासवान आगे
10:58 AM सोलापुर: 6 चरणों की गिनती के बाद गृह मंत्री शिंदे 43 हजार वोटों से पीछे
10:57 AM कानपुर: मुरली मनोहर जोशी 22 हजार वोट से आगे
10:57 AM गौतमबुद्ध नगर: बीजेपी के महेश शर्मा 14 हजार वोट से आगे
10:56 AM गुरदासपुर: BJP के विनोद खन्ना 43 हजार वोट से आगे
10:55 AM गुड़गांव: BJP के राव इंद्रजीत 20 हजार वोट से आगे, योगेंद्र यादव पांचवें नंबर पर
10:54 AM रायबरेली: सोनिया गांधी 70 हजार वोटों से आगे
10:20 AM मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट: राखी सावंत को 15 वोट मिले
10:51 AM मैनपुरी से मुलायम सिंह 59 हजार वोटों से चुनाव जीते
10:50 AM फतेहपुर सीकरी: अमर सिंह पीछे, BJP के बाबूलाल आगे
10:49 AM वडोदरा से नरेंद्र मोदी 4 लाख 20 हजार वोटों से आगे
10:48 AM बठिंडा: अकाली दल की हरसिमरत कौर आगे
10:48 AM शिमोगा से बीएस येदियुरप्पा डेढ़ लाख वोटों से आगे
10:47 AM चांदनी चौक: बीजेपी के हर्षवर्धन 52 हजार वोटों से आगे
चांदनी चौक सीट से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन कांग्रेस के कपिल सिब्बल और 'आप' के आशुतोष राणा को हराकर चुनाव जीत गए हैं.
10:47 AM वडोदरा में 13 हजार से ज्यादा लोगों ने NOTA दबाया
10:45 AM रांची: सुबोधकांत सहाय 4 हजार वोटों से पीछे
10:44 AM AAP के पहले सांसद बन सकते हैं भगवंत मान, संगरूर से 68 हजार वोटों से आगे
10:44 AM 2 जी घोटाले के आरोपी ए राजा 21 हजार वोटों से पीछे
10:42 AM असम के CM तरुण गोगोई ने ली हार की जिम्मेदारी, इस्तीफा देने को तैयार
10:42 AM नॉर्थ ईस्ट दिल्ली: BJP के मनोज तिवारी 6 हजार वोटों से आगे, कांग्रेस की जब्त हो सकती है जमानत
10:41 AM दिल्ली और उत्तराखंड की सभी सीटों पर BJP आगे
10:39 AM मुंबई नॉर्थ सेंट्रल: BJP की पूनम महाजन 70 हजार वोट से कांग्रेस की प्रिया दत्त से आगे
10:38 AM रायबरेली से सोनिया गांधी 36 हजार वोटों से आगे
10:38 AM वेस्ट दिल्ली से BJP के प्रवेश वर्मा आगे
10:37 AM असम की 9 सीटों पर बीजेपी आगे
10:36 AM अमृतसर: अरुण जेटली 25 हजार वोटों से पीछे, अमरिंदर सिंह आगे
10:35 AM वडोदरा से नरेंद्र मोदी चुनाव जीते
10:35 AM भंडारा से प्रफुल्ल पटेल पीछे
10:34 AM महाराष्ट्र की सांगली सीट से BJP आगे
आजादी के बाद से कांग्रेस कभी नहीं हारी है यह सीट
10:31 AM राजनाथ सिंह ने फोन कर मोदी को बधाई दी
10:31 AM अजमेर: सचिन पायलट 31 हजार वोट से पीछे
10:37 AM मोदी ने फोन कर चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी
10:29 AM वाराणसी: नरेंद्र मोदी 11055 वोटों से आगे, केजरीवाल दूसरे नंबर पर
10:28 AM दुमका: बीजेपी के सुनील सोरेन आगे, शिबू सोरेन और बाबूलाल मरांडी पीछे
10:27 AM वाराणसी: नरेंद्र मोदी 5000 से ज्यादा वोटों से आगे
मोदी: 12036 वोटकेजरीवाल: 6737 वोटअजय राय: 2869 वोट
10:25 AM नई दिल्ली: मीनाक्षी लेखी 32 हजार वोटों से आगे
10:25 AM नई दिल्ली: मीनाक्षी लेखी 32 हजार वोटों से आगे
10:24 AM तिरुवनंतपुरम: शशि थरूर 16 हजार वोट से पीछे, BJP के राजगोपाल आगे
10:22 AM सुल्तानपुर: BJP कैंडिडेट वरुण गांधी जीते
10:21 AM अमेठी से राहुल गांधी 1300 वोटों से आगे
अब तक राहुल को मिले वोट: 19720अब तक स्मृति ईरानी को मिले वोट: 17808
10:19 AM देश भर में बीजेपी 225, कांग्रेस 44, सीपीएम 10 और सपा 9 सीटों पर आगे
10:17 AM कांग्रेस मुख्यालय में लगे नारे, 'प्रियंका गांधी लाओ, पार्टी बचाओ'
कांग्रेस मुख्यालय में प्रियंका गांधी को पार्टी से जोड़ने के लिए नारे लगाए जा रहे हैं. वहां नारे दिए जा रहे हैं 'वक्त की पुकार, प्रियंका गांधी.'
10:16 AM चांदनी चौक: डॉ. हर्षवर्धन 13 हजार वोट से आगे
10:16 AM असम की 8 सीटों पर बीजेपी आगे, 2 पर कांग्रेस आगे
10:15 AM मुंबई की सभी 6 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना आगे
10:14 AM उत्तर प्रदेश: BJP 58, सपा 9, बीएसपी 4 और कांग्रेस एक सीट पर आगे
10:12 AM वडोदरा से नरेंद्र मोदी 3 लाख वोटों से आगे
10:11 AM प. बंगाल के श्रीरामपुर से BJP के बप्पी लाहिड़ी पीछे
10:10 AM उमर अब्दुल्ला बोले, 'मेरी उम्मीद से भी बुरे हैं नतीजे'
I imagined a worst case scenario but early trends are worse than that. Let's hope this trend reverses as the count progresses.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 16, 2014
10:09 AM कर्नाटक की 17 सीटों पर बीजेपी, 7 पर कांग्रेस आगे
10:09 AM महाराष्ट्र की 48 में से 41 पर बीजेपी और शिवसेना आगे
10:08 AM मुंबई साउथ: कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा पीछे, शिवसेना पीछे
10:07 AM दक्षिण कन्नड़ सीट पर BJP के अनिल कतील एक लाख वोट से जीते
कर्नाटक से पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में, दक्षिण कन्नड़ सीट पर अनिल कतील एक लाख वोट से जीते
10:06 AM जोधपुर: बीजेपी के गजेंद्र सिंह 70 हजार वोट से आगे
10:06 AM सहारनपुर से इमरान महसूद आगे
10:06 AM मंदसौर: कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन 20 हजार वोट से पीछे
10:05 AM ऊधमपुर से केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद पीछे
10:05 AM केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, मुकुल वासनिक पीछे
10:04 AM ऊधमपुर से केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद पीछे
10:03 AM उन्नाव: BJP के साक्षी महाराज जीते
10:00 AM पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम पीछे
10:00 AM पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम पीछे
10:00 AM पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम पीछे
09:59 AM अमेठी से स्मृति ईरानी 300 वोटों से आगे, राहुल पीछे
09:58 AM बारामती से सुप्रिया सुले 48 हजार वोटों से आगे
09:57 AM नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के उदित राज 10 हजार वोटों से आगे
09:56 AM महाराष्ट्र की भंडारा सीट से प्रफुल्ल पटेल आगे
09:56 AM अहमदाबाद ईस्ट से बीजेपी के परेश रावल आगे
09:55 AM आसनसोल से बाबुल सुप्रियो 15 हजार वोट से आगे
09:54 AM खूंटी से बीजेपी के करिया मुंडा पीछे
09:53 AM मैनपुरी: मुलायम सिंह यादव 4 हजार वोट आगे
09:51 AM वाराणसी: मोदी आगे, केजरीवाल चौथे नंबर पर
अब तक वाराणसी में यह है वोटों का हालबीजेपी: 3963बीएसपी: 1105कांग्रेस: 845AAP: 877
9:51AM सुबह साढ़े नौ बजे कुछ ऐसे रंग में नजर आया देश
शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे कुछ ऐसे रंग में नजर आया देश.
09:50 AM बस्तर: AAP कैंडिडेट सोनी सोरी पीछे
09:49 AM आजमगढ़ से BJP के रमाकांत आगे, मुलायम सिंह तीसरे नंबर पर
09:49 AM मुंबई नॉर्थ वेस्ट से गुरदास कामत पीछे
09:48 AM रामपुर से समाजवादी पार्टी आगे
09:47 AM इंदौर से बीजेपी की सुमित्रा महाजन आगे
09:46 AM मुंबई नॉर्थ ईस्ट: BJP के किरीट सोमैया आगे, मेधा पाटकर तीसरे नंबर पर
09:45 AM कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के नवीन जिंदल तीसरे नंबर पर
09:44 AM आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पीछे
09:44 AM बागपत: BJP के सत्यपाल सिंह ने RLD अध्यक्ष अजित सिंह को हराया
चुनाव के पहले नतीजे में ही बड़ा उलटफेर, बागपत से BJP के सत्यपाल सिंह ने RLD अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह को हराया
09:42 AM रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे गुलबर्ग सीट से पीछे चल रहे हैं
09:41 AM कानपुर से मुरली मनोहर जोशी 2100 वोटों से आगे
09:40 AM गुजरात और दिल्ली की सभी सीटों पर BJP आगे
09:39 AM UP: 72 में से 50 सीटों पर BJP आगे
09:39 AM नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से BJP के उदित राज आगे
09:38 AM तिरुवनंतपुरम से बीजेपी के ओ राजगोपाल कांग्रेस के शशि थरूर से आगे
09:38 AM छत्तीसगढ़ की महासमुंद सीट से अजित जोगी आगे
09:37 AM हमीरपुर से बीजेपी के पुष्पेंद्र चंदेल आगे
09:36 AM लुधियाना: कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू आगे
09:35 AM नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से AAP के आनंद कुमार पीछे
09:35 AM नई दिल्ली: अजय माकन तीसरे नंबर पर चल रहे हैं
09:34 AM ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के महेश गिरि आगे
09:33 AM सारण से राबड़ी देवी पीछे चल रही हैं
09:33 AM मिर्जापुर से अपना दल की अनुप्रिया पटेल आगे
09:32 AM लखनऊ से बीजेपी के राजनाथ सिंह आगे
09:32 AM सोलापुर से गृह मंत्री सुशील शिंदे पीछे
09:31 AM बाड़मेर: निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह आगे
09:32 AM चंडीगढ़ से कांग्रेस के पवन बंसल आगे, किरण खेर दूसरे नंबर पर
09:30 AM बिजनौर से RLD की जया प्रदा पीछे, BJP आगे
09:29 AM हजारीबाग से बीजेपी के जयंत सिन्हा आगे
09:28 AM वडोदरा से नरेंद्र मोदी 1 लाख 43 हजार वोटों से आगे
09:28 AM कानपुर से मुरली मनोहर जोशी आगे, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल पीछे
09:27 AM बारामती से सुप्रिया सुले 3000 वोटों से आगे
09:26 AM अमेठी से राहुल गांधी 1800 वोटों से आगे
09:26 AM जोधपुर: केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच 38 हजार वोटों से पीछे
09:25 AM गाजियाबाद से BJP के वीके सिंह और पीलीभीत से मेनका गांधी आगे
09:24 AM बेंगलुरु साउथ: अनंत कुमार 17 हजार वोटों से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी नंदन निलेकणि मतदान केंद्र छोड़ कर गए
09:23 AM नीलगिरि से ए राजा पीछे, 2जी घोटाले के आरोपी हैं ए राजा
09:22 AM हिसार से दुष्यंत चौटाला आगे, कुलदीप बिश्नोई पीछे
09:21 AM दार्जीलिंग से BJP के एसएस अहलूवालिया आगे
09:31 AM झांसी से BJP के उमा भारती पीछे
09:20 AM नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी आगे
09:20 AM राजस्थान की 25 में से 23 सीटों पर BJP आगे
09:19 AM रुझानों के बाद अडानी के शेयरों में जबरदस्त उझाल
09:18 AM मंडी से CM वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह पीछे
09:17 AM पटियाला: AAP कैंडिडेट धर्मवीर भारती 15 हजार वोटों से आगे
09:16 AM सेंसेक्स में 1000 अंकों की बढ़त
09:16 AM पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे, रामकृपाल यादव पीछे
09:14 AM नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से AAP की राखी बिडलान आगे
09:14 AM मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन आगे, प्रिया दत्त पीछे
09:13 AM सीमांध्र विधानसभा चुनाव में YSR 19, TDP 16 सीटों पर आगे
09:12 AM अमेठी से स्मृति ईरानी आगे, राहुल गांधी पीछे
09:11 AM बागपत से RLD अध्यक्ष अजित सिंह तीसरे नंबर पर, BJP के सत्यपाल सिंह आगे
09:10 AM श्रीनगर: फारुक अब्दुल्ला पीछे
09:08 AM नागपुर से नितिन गडकरी 12 हजार वोटों से आगे
09:08 AM वडोदरा से नरेंद्र मोदी 78 हजार वोट से आगे
09:07 AM बाड़मेर से पूर्व BJP नेता जसवंत सिंह पीछे
09:06 AM पटियाला, फरीदकोट, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब से AAP आगे
09:05 AM अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगे
09:05 AM आनंदपुर साहिब से कांग्रेस की अंबिका सोनी पीछे
09:04 AM नासिक: NCP के छगन भुजबल पीछे
09:04 AM गुड़गांव: योगेंद्र यादव पीछे, राव इंद्रजीत सिंह पीछे
09:03 AM गाजियाबाद से AAP कैंडिडेट शाजिया इल्मी आगे
09:03 AM नोएडा: बीजेपी के महेश शर्मा आगे
09:01 AM अमृतसर से कैप्टन अमरिंदर सिंह आगे, अरुण जेटली पीछे
09:00 AM गुजरात की 14 सीटों के रुझान, 13 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस आगे
08:59 AM शिमोगा से BJP के बीएस येदियुरप्पा आगे
08:58 AM वडोदरा से नरेंद्र मोदी 25 हजार वोटों से आगे
08:58 AM चंडीगढ़ से BJP की किरण खेर आगे
08:57 AM पटियाला से AAP के धर्मवीर गांधी आगे
08:56 AM पंजाब में आम आदमी पार्टी 3 सीट पर आगे
08:55 AM शुरुआती रुझानों के बाद BJP कार्यकर्ताओं का जश्न
शुरुआती रुझान के बाद अलग-अलग राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कई जगहों में पर लड्डू और मोदी चाय भी बांटी जा रही है.
08:54 AM तमिलनाडु में जयललिता की AIADMK 6 सीटों पर आगे
08:54 AM तमिलनाडु में जयललिता की AIADMK 6 सीटों पर आगे
08:54 AM हरियाणा: BJP 7, INLD 2 और कांग्रेस एक सीट पर आगे
08:53 AM JDU के शरद यादव मधेपुरा से पीछे
08:52 AM फूलपुर से कांग्रेस के मोहम्मद कैफ आगे
08:51 AM गुरदासपुर से विनोद खन्ना आगे
08:50 AM अजमेर से सचिन पायलट आगे
08:50 AM अमृतसर: अरुण जेटली आगे
अमृतसर से अरुण जेटली आगे चल रहे हैं.
08:49 AM जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ आगे, सवाई माधोपुर से अजहरुद्दीन पीछे
08:48 AM बीड से गोपीनाथ मुंडे आगे
08:47 AM नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी आगे
08:46 AM अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध जीते
08:45 AM सासाराम: कांग्रेस की मीरा कुमार पीछे
08:45 AM बेंगलुरू साउथ से BJP के अनंत कुमार आगे, नंदन निलेकणि पीछे
08:44 AM अमेठी से स्मृति ईरानी आगे
अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं
08:43 AM अनुराग ठाकुर, सुषमा स्वराज, येदियुरप्पा और शाहनवाज हुसैन आगे
08:42 AM हरियाणा: दीपेंदर हुड्डा, नवीन जिंदल आगे
08:41 AM बिजनौर से RLD की जया प्रदा आगे
08:41 AM महाराष्ट्र: 2 सीटों पर शिवसेना आगे
08:40 AM चांदनी चौक से BJP के हर्षवर्धन आगे
08:39 AM तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर पीछे, छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे
08:38 AM देश भर में 107 सीटों पर आगे बीजेपी
08:38 AM बारामती से सुप्रिया सुले, नांदेड़ से अशोक चव्हाण आगे
08:37 AM हेमा मालिनी मथुरा से आगे
यहां से आरएलडी के जयंत चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं.
08:35 AM पंजाब के संगरूर से AAP कैंडिडेट भगवंत मान आगे
08:34 AM कर्नाटक: 14 पर बीजेपी, 13 पर कांग्रेस आगे
08:35 AM रायबरेली से सोनिया गांधी आगे
08:34 AM पंजाब: आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे
08:33 AM अमेठी से राहुल गांधी, झांसी से उमा भारती आगे
08:32 AM कर्नाटक की 28 में से 15 सीटों पर BJP आगे
08:31 AM देश भर में 71 सीटों पर BJP आगे
08:30 AM यूपी की 30 सीटों पर BJP आगे
08:25 AM धारवाड़ से BJP के प्रहलाद जोशी आगे
08:23 AM गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवाणी आगे
08:23 AM बेंगलुरु नॉर्थ से बीजेपी आगे
08:22 AM गुजरात में 11 और बिहार में 5 सीटों पर BJP आगे
08:21 AM देश भर में 33 सीटों पर BJP, 6 पर कांग्रेस आगे
08:21 AM अमरोहा से BJP के कंवर सिंह तंवर आगे
08:20 AM उदयपुर: BJP के अर्जुनलाल मीणा आगे
08:19 AM आगरा: BJP के रामशंकर कठेरिया आगे
08:18 AM बिहार में BJP चार सीटों पर आगे
08:18 AM उज्जैन से BJP के चिंतामणि मालवीय आगे
08:17 AM यूपी में 7 सीटों पर BJP, 3 पर सपा आगे
08:17 AM कन्नौज से डिंपल यादव आगे
08:16 AM वडोदरा से नरेंद्र मोदी आगे
08:15 AM तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर पीछे
08:15 AM मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव आगे
08:14 AM महाराजगंज से बीजेपी के पंकज चौधरी आगे
08:14 AM महाराजगंज से बीजेपी के पंकज चौधरी आगे
08:14 AM गाजियाबाद: BJP के जनरल वीके सिंह आगे
08:13 AM उत्तर प्रदेश: चार सीटों पर BJP आगे
08:12 AM कर्नाटक के देवनागरे सीट से कांग्रेस आगे
08:11 AM आंध्र की दो सीटों पर कांग्रेस आगे
08:10 AM केरल की एक सीट पर BJP आगे
08:10 AM दक्षिण कन्नड़ सीट पर बीजेपी के नलिन कुमार कातिल आगे
08:06 AM आशा भोसले का ट्वीट, '1 अरब लोगों का नेता आज चुना जाएगा. जय हिंद.'
Day of reckoning. Leader of a billion people being announced today. Jai Hind
— ashabhosle (@ashabhosle) May 16, 2014
08:03 AM मीनाक्षी लेखी का ट्वीट, 'पीएम नमो बुद्धा आज फिर करेंगे स्माइल'
नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हैं मीनाक्षी लेखी
#PMNaMo Buddha is going to smile yet again today #Election2014 #Results2014
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) May 16, 2014
08:02 AM डीएमके नेता स्टालिन के चेन्नई स्थित घर पर जुटा पार्टी आलाकमान
08:00 AM दुनिया के सबसे बड़े जनादेश को जानने के लिए मतगणना शुरू
07:57 AM एक उम्मीदवार के तौर पर उम्मीद के साथ शुरू कर रहा हूं दिन: योगेंद्र यादव
As an ummeedwar I begin the day with ummeed, with hope. Am hoping that AAP"s electoral debut lays foundations for alternative politics.
— Yogendra Yadav (@AapYogendra) May 16, 2014
07:53 AM बीजेपी 250 और एनडीए 290 सीटें जीतेगीः अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय
07:53 AM कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, मैं चुनाव हार रहा हूं
शीला दीक्षित के बेटे हैं संदीप दीक्षित, ईस्ट दिल्ली से लड़ रहे हैं चुनाव
07:50 AM BJP नेता रामकृपाल यादव ने कहा, मीसा को हरा दूंगा
बिहार की पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी मीसा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं रामकृपाल, चुनाव से पहले रामकृपाल आरजेडी छोड़ बीजेपी में आ गए थे.
07:47 AM घर में उत्सव होता है तो जश्न की तैयारी पहले से की जाती है: लक्ष्मीकांत वाजपेयी
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हैं लक्ष्मीकांत वाजपेयी, चुनाव नतीजों से पहले 4000 किलो लड्डू का ऑर्डर दे चुकी है बीजेपी, होर्डिंग और बैनर भी बनकर तैयार.
07:44 AM तीसरे मोर्चे को समर्थन का विकल्प खुला हुआ है: अजय माकन
कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख अजय माकन ने कहा कि मतगणना के बाद कांग्रेस के लिए तीसरे मोर्चे को समर्थन का विकल्प खुला है.
07:43 AM BJP का प्रचार फोकस्ड था, हमारी रणनीति विफल रही: अजय माकन
कांग्रेस की मीडिया सेल के प्रमुख माकन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि नरेंद्र मोदी को पीएम कैंडिडेट बनाने से कोई फर्क पड़ा. नई दिल्ली से चुनाव भी लड़ रहे हैं अजय माकन
07:37 AM वाराणसी जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, मुझे यकीन है कि वाराणसी के लोगों ने सच के लिए वोट दिया है
07:36 AM किसी भी गठबंधन के साथ जाने के विकल्प खुले: PDP नेता मुजफ्फर हुसैन
जम्मू-कश्मीर के बारामूला से उम्मीदवार हैं मुजफ्फर
07:35 AM दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट पर कृष्णा तीरथ सुबह 6 बजे ही मतगणना केंद्र पर पहुंचीं
07:32 AM मतगणना के चलते मोदी पर बन रही फिल्म की शूटिंग स्थगित
परेश रावल निभा रहे हैं मोदी का रोल, अहमदाबाद ईस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ रहे हैं परेश
07:30 AM मतगणना केंद्र पर जाऊंगा या नहीं, अभी तय नहीं किया: केजरीवाल
वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री
07:27 AM BJP नेता सदानंद गौड़ा का बयान, कर्नाटक में 15-18 सीटें जीतेगी पार्टी
कर्नाटक में बीजेपी ने दागी पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को भी टिकट दिया है.
07:25 AM फिर गलत साबित होंगे एग्जिट पोल: मीम अफजल
कांग्रेस प्रवक्ता हैं मीम अफजल, 2004 और 2009 के एग्जिट पोल और चुनाव नतीजों में काफी अंतर था.
07:24 AM भारी अंतर से जीतूंगा चुनाव, पूरा यकीन है: नितिन गडकरी
नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं पूर्व बीजेपी अध्यक्ष
07:22 AM 12 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे सोनिया और राहुल
07:21 AM मुझे नहीं लगता मोदी सरकार आएगी, न ही ऐसा चाहता हूं: TMC नेता सौगत राय
चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी ने भी नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किये थे. उन्होंने मोदी के लिए 'दंगाबाज' शब्द का इस्तेमाल किया था.
07:15 AM गुजरात के मंत्री बोले, 'वडोदरा से 5 लाख वोट से जीतेंगे नरेंद्र मोदी'
गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने यह बात कही. सौरभ पटेल मुकेश अंबानी के रिश्तेदार हैं और मोदी के केंद्र में जाने के बाद गुजरात के CM पद की रेस में भी हैं.
07:13 AM वडोदरा में शाम 5 बजे आभार रैली करेंगे नरेंद्र मोदी
वडोदरा से भी चुनाव मैदान में खड़े हैं बीजेपी के पीएम उम्मीदवार
07:11 AM हर राउंड की मतगणना के बाद हर EVM के प्रिंट आउट दिए जाएंगे
चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कहा कि इस बार हर राउंड के चुनाव के बाद मीडिया को EVM के प्रिंट आउट दिए जाएंगे.
07:08 AM ममता को प्रोजेक्ट करने की बात कहने वाले राशिद अल्वी को कांग्रेस ने झिड़का
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा था कि मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस को ममता को प्रोजेक्ट करना चाहिए.
07:07 AM उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, विजय जुलूस पर प्रतिबंध
07:03 AM पंजाब में कहीं भी नहीं है मोदी की लहर: अंबिका सोनी
आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैंने आनंदपुर साहिब में पूरी मेहनत की. उम्मीद है कि लोग काम करने का मौका देंगे. मैंने यहां काम किया है, यहां के लोग कृतघ्न नहीं हैं. मुझे पंजाब में कहीं भी मोदी लहर नहीं दिख रही हैं. यहां उनके कैंडिडेट्स की हालत पतली है, इसलिए कई कई रैलियां करनी पड़ रही हैं. मैंने अपने हलक में सोनियां और राहुल गांधी की रैली या रोड शो के लिए कोशिश की. उनकी तरफ से हां थी. मगर सिक्युरिटी की तरफ से बाधा आई.'
07:00 AM चुनाव में BJP ने 10 हजार करोड़ का प्रोपेगेंडा किया: रीता बहुगुणा जोशी
लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी बोलीं, 'लोकतंत्र में जनता के फैसले का स्वागत है. लेकिन बीजेपी ने 10 हजार करोड़ रुपये प्रोपेगेंडा पर खर्च किए हैं. मीडिया का असर लोगों के दिमाग पर पड़ता ही है.'
06:58 AM सिक्किम, आंध्र और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे
लोकसभा चुनाव के साथ तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए थे.
06:55 AM लोकसभा चुनाव: 668 महिलाएं और 5 किन्नर भी चुनाव मैदान में
06:53 AM गुजरात के CM आवास से ही चुनाव नतीजे देखेंगे नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार मोदी वडोदरा और वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में उनका मुकाबला AAP नेता अरविंद केजरीवाल से है.
06:51 AM अरविंद केजरीवाल 11 बजे पहुंचेंगे वाराणसी
नरेंद्र मोदी गुजरात के CM आवास से ही देखेंगे चुनाव नतीजे
06:46 AM इस चुनाव में कुल देश भर में 55.13 करोड़ वोट पड़े
सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती, 8251 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला
06:42 AM मलेशिया: भारतीय दूतावासों पर हमले की योजना बनाने के आरोप में विदेशी गिरफ्तार
देर रात मलेशिया के शहर केपॉन्ग से संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि वह चेन्नई और बेंगलुरु स्थित भारतीय दूतावासों पर हमले की योजना बना रहा था.
06:40 PM चुनाव नतीजों के बाद मीडिया से बात करेंगे सोनिया और राहुल
सूत्रों के मुताबिक, अगर कांग्रेस हारी तो दोनों नेता हार की जिम्मेदारी लेंगे
06:37 AM चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कहा, पहले होगी पोस्टल वोटों की गिनती
पहली बार देश में नौ चरणों में हुआ है मतदान, 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
06:30 AM जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने उड़ाया मनमोहन सिंह का मजाक
Spare a thought for this fellow who will fade away in to the sunset & he doesn't even get a bungalow in fancy Delhi. pic.twitter.com/067QcRoXhR
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 15, 2014
Seriously? You guys really didn't get the joke in my last tweet. Do I HAVE to put a :-) to help you guys everytime???
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 15, 2014
06:25 AM AAP उम्मीदवार मेधा पाटकर ने लगाया EVM में गड़बड़ी का आरोप
नॉर्थ ईस्ट मुंबई से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं मेधा पाटकर
Shocking! Control tag of EVM used in my constituency found on road! Full possibility of EVM tampering http://t.co/hDmYH6y0WS #Elections2014
— Medha Patkar (@medhanarmada) May 15, 2014
06:19 AM लोकसभा चुनाव: देश भर में 989 केंद्रों पर होगी मतगणना
देश भर में 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, शुरुआती आधे घंटे में गिने जाएंगे पोस्टल वोट
06:18 AM 8 से 8:30 तक होगी पोस्टल मतों की गिनती
06:10 AM लोकसभा चुनाव: वोटों की गिनती आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
देश भर में 989 केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती
4:11 AM टॉस जीत कर फील्डिंग का गलत फैसला किया: केविन पीटरसन
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान पीटरसन ने माना कि मैच बढ़ने के साथ पिच धीमा हो गया था. अंजिक्य रहाणे की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के योगदान और आक्रामक गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 62 रन से करारी शिकस्त दी.
04:10 AM दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में सेल्स एक्जीक्यूटिव से 29 लाख रुपए लूटे.
मोटर साइकिल सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने सेल्स एक्जीक्यूटिव राजेश सिन्हा से 29 लाख रूपये लूटे. लुटेरों ने उसकी कार रोकी और गाजीपुर सिग्नल की तरफ ले गए. पुलिस ने बताया कि सिन्हा के कार का दरवाजा नहीं खोलने पर एक बदमाश ने कार का शीशा तोड़ दिया. लुटेरों ने सिन्हा को चाकू दिखाकर डराया और बैग छीनकर फरार हो गए.
3:48 AM बगदाद में सेना के पांच अधिकारियों की हत्या. विस्फोट और गोलीबारी में 29 लोग मरे
उत्तरी बगदाद में फर्जी चौकी बनाकर बंदूकधारियों ने सड़क पर कार रोककर सेना के अधिकारियों को उतरने को कहा और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले, शहर के व्यस्त करादा इलाके में एक पार्किंग में विस्फोटकों से लदी एक कार में धमाका हुआ. फिर कुछ ही मिनट बाद एक आत्मघाती हमलावर ने उच्च शिक्षा मंत्रालय के एक कार्यालय के पास विस्फोट किया. इसके अलावा शहर के सदर बाजार में भी कार में बम विस्फोट हुआ. अब तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. दो दिन पहले भी शहर में बम धमाके हुए जिसमें 34 लोग मारे गए थे.
3:07 AM गुड़गांव: वोटिंग प्रतिशत में गिरावट के साथ आठ बूथों में री-वोटिंग पूरी हुई.
नूह विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों को छोड़कर बाकी जगह मतदान प्रतिशत में बीते मतदान के मुकाबले गिरावट दर्ज की गयी. सोहना के बूथों में मतदान प्रतिशत में सात प्रतिशत की कमी आयी और फिरोजपुर झिरका के दो मतदान केंद्रों में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछली बार यहां 95 फीसदी मतदान हुआ था. गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा के आठ मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश दिया था. इस लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार योगेंद्र यादव ने कुछ मतदान केंद्रों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत को पत्र लिखा था.
2:15 AM टॉस जीत कर फील्डिंग का गलत फैसला किया: केविन पीटरसन
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान पीटरसन ने माना कि मैच बढ़ने के साथ पिच धीमा हो गया था. अंजिक्य रहाणे की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के योगदान और आक्रामक गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 62 रन से करारी शिकस्त दी.
1:58 AM बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री देहाने का निधन.
यूरोपीय संघ में अहम भूमिका निभाने वाले बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री ज्यां लुक देहाने का निधन हो गया है . 73 साल की उम्र में फ्रांस में उनका निधन हुआ. उनकी फ्लेमिश क्रिश्यिचन डेमोक्रेट पार्टी ने जानकारी दी है कि वह अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ छुटिटयां मनाने गये थे और गिरने से उनकी मौत हो गयी. दहाने 1992 में देश के प्रधानमंत्री बने और करीब आठ साल तक उन्होंने विभिन्न गठबंधन सरकारों को एकजुट रखने के लिये काम किया. 1999 में खाद्य सुरक्षा घोटाले के कारण उनकी सत्ता गयी थी.
1:24 AM एनडीए में नहीं शामिल होगी एनसीपी: प्रफुल्ल पटेल
केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने यह साफ कर दिया है कि एनसीपी पाला बदलकर एनडीए में नहीं जाएगी. इससे पहले पटेल ने बयान दिया था कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आयेगी और देश को एक स्थिर, निर्णायक सरकार की जरूरत है. इसी के बाद से अटकलें शुरू हुई थी कि एनसीपी यूपीए छोड़ सकती है. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी ने यूपीए का घटक बनकर चुनाव लड़ा और वह इसी गठबंधन में बरकरार रहेगी.
12:25 AM यूपीए को 26 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 36 फीसद वोट जा सकते हैं.
12:03AM यूपीए के वोट शेयर में भारी गिरावट होने की संभावना है.
12:02AM एनडीए को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जो 2009 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है.
12:01AM कांग्रेस नीत यूपीए को 110-120 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा और अन्य 150-162 सीट जीत सकते हैं.