09:15 PM JNU विवाद: दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में कन्हैया का नाम शामिल
जेएनयू विवाद में दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट में उमर खालिद की अगुवाई में DSU के छात्रों द्वारा नारेबाजी करने के आरोप हैं. दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कन्हैया कुमार, अनिर्बाण भट्टाचार्य, उमर खालिद, आशुतोष इत्यादि को वहां उपस्थित बताया है.
08:31 PM अगर राहुल गांधी योग्य होते तो उन्हें ही VC बना देते: HRD राज्यमंत्री
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो योग्य होते तो उन्हें ही वीसी बना दिया जाता. कठेरिया ने कहा, 'अगर राहुल गांधी वीसी के योग्य होते तो उनको ही बना देता.'
Agar Rahul Gandhi VC ke yogya hote to unko hi bana deta: Ram Shankar Katheria, MoS HRD on RG's allegation of RSS VCs pic.twitter.com/vVQ8X63soZ
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
08:07 PM नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जन शताब्दी के टॉयलेट में मिली संदिग्ध वस्तु
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जन शताब्दी ट्रेन के टॉयलेट से संदिग्ध चीज़ बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक टॉयलेट में पाउडर, कील, कांच के टुकड़े एक पॉलीथिन में लपेट के रखे हुए थे. मामले की जांच के लिए सीएफएसएल टीम को भेजा गया है. ये ट्रेन उन्नाव से दिल्ली होते हुए देहरादून जाती है.
08:00 PM प. बंगाल: जाधवपुर यूनिवर्सिटी में लगे देशविरोधी नारे
पश्चिम बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में कश्मीर की आजादी और आतंकी अफजल गुरू के समर्थन में नारे लगे.
07:31 PM कम अवधि की बचत योजनाओं में ब्याज दर घटी
कम अवधि की बचत योजनाओं में ब्याज दर घटी.
07:15 PM बिहार में टैक्स फ्री हुई 'एयरलिफ्ट'
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बॉलिवुड मूवी 'एयरलिफ्ट' को बिहार में टैक्स फ्री कर दिया है.
Nitish cabinet makes Bollywood movie 'Airlift' tax free in Bihar.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
06:50 PM यूपी: गैरकानूनी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 6 लोग मरे
यूपी के बिजनौर में गैरकानूनी तरीके से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के चलते एक बिल्डिंग गिर गई. बिल्डिंग के गिरने से उसमें दबकर 6 लोगों की मौत हो गई. मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
Visuals from building that collapsed due to blast in an illegal firecracker factory in Bijnor (UP). pic.twitter.com/78aJm6ewBN
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
06:30 PM पीएम मोदी ने दी उप-चुनावों में एनडीए की जीत पर बधाई
उप-चुनावों में एनडीए की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया.
उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत में उप-चुनावों में भाजपा और सहयोगी दलों की विजय से अत्यंत खुशी हुई। जनता का आभार।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2016
06:15 PM जेएनयू में हुए हमले को प्रसाद स्वरूप लें आनंद शर्मा: वीरभद्र सिंह
जेएनयू में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा पर हमले को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुटकी ली है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि साम्प्रदायिक ताकतों के समूह में जाओगे तो वहां हुए हमले को प्रसाद के रूप में मंजूर करना चाहिए.
05:27 PM कोर्ट ने एसएआर गिलानी को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार डीयू के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी को कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
05:01 PM अरुणाचल मुद्दे को लेकर आज राष्ट्रपति से मिलेंगे कांग्रेस नेता
अरुणाचल मुद्दे पर कांग्रेस नेता आज शाम 6:15 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, नारायण सामी, आनंद शर्मा और कपिल शर्मा इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति से मिलेंगे.
04:45 PM JNU विवाद: केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेएनू विवाद को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी. उन्होंने लिखा, 'भारत विरोधी स्लोगन और हरकतें बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे लेकिन, राष्ट्रवाद की आड़ में निर्दोषों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए.'
04:22 PM OP शर्मा ने जो किया उन्हें उस पर गर्व होना चाहिए: रमेश बिधूड़ी
बीजेपी विधायक ओपी शर्मा द्वारा कोर्ट परिसर में की गई मारपीट को बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी ने स्वाभाविक बताया है. उन्होंने कहा, 'ओपी शर्मा ने जो किया वो स्वाभाविक था, कोई सामने भारत माता को गाली दे तो आप क्या करोगे. ओपी शर्मा जी को गर्व होना चाहिए.'
04:13 PM दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए मांग सकती है गिलानी की हिरासत
सूत्रों के मुताबिक प्रेस क्लब मामले में दिल्ली पुलिस प्रोफेसर गिलानी की 2 दिन की हिरासत मांग सकती है.
04:00 PM क्या राहुल देश का बंटवारा चाहने वालों के साथ हैं: एमजे अकबर
JNU विवाद पर बीजेपी नेता एमजे अकबर ने राहुल गांधी से सवाल किया. कहा राहुल गांधी देश का बंटवारा चाहने वालों के साथ हैं?
03:58 PM मध्य प्रदेश: मैहर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत
03:50 PM शीना बोरा मर्डर केस में पीटर मुखर्जी के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दर्ज
03:33 PM बिहारः लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर पीएम मोदी से मिले रामविलास पासवान
बिहारः लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान मिले. पीएम मोदी से उन्होंने बिहार में हो रही राजनीतिक हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग की.
03:13 PM असम में बोले राहुल- चुनाव के समय मोदीजी आए और क्रोध फैलाया
Dusri taraf RSS, BJP ke log khade hain. Chunaav ke samay Modi ji aaye, bhaashan dia aur gussa failaya, krodh failaya: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
03:10 PM असम: शिवसागर में रैली को संबोधित कर रहे हैं राहुल गांधी
I remember those days 15 years ago when youth had no future in Assam, there was violence here: Rahul Gandhi pic.twitter.com/ZAkn4dxIQN
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
03:06 PM देश में आपातकाल जैसे हालात: सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने जेएनयू विवाद पर कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जो भी देशविरोधी काम करेगा हम उसके साथ नहीं हैं. उसको कानून के मुताबिक सजा मिलेगी लेकिन इसकी आड़ में यदि छात्रों कसे दबाया जाएगा या अभिव्यक्ति की आजादी को दबाया जाएगा तो हम तो उसका विरोध करेंगे.
02:57 PM पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में भारतीय को 3 साल की सजा
पाकिस्तान में 2012 में लापता हुए 31 साल के एक भारतीय नागरिक को एक सैन्य अदालत ने जासूसी के लिए तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई.
02:53 PM आंध्र प्रदेश: सियाचिन के सूरमा मुश्ताक अहमद सुपुर्द-ए-खाक
सियाचिन के बर्फीले तूफान में जान गंवाने वाले जवान मुश्ताक अहमद के पार्थिव शरीर को आज आंध्र प्रदेश में उनके पैतृक गांव पर्नापल्ली में पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
02:48 PM नर्सरी एडमिशन: HC ने मैनेजमेंट कोटा पर दिल्ली सरकार की अपील खारिज की
दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने केजरीवाल सरकार की अपील खारिज कर दी. इस फैसले के बाद अब प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट कोटा के तहत नर्सरी में एडमिशन दे सकेंगे.
02:42PM बिहार: RJD नेता वीरेंद्र यादव की AK 47 से गोली मारकर हत्या
RJD leader Virendra Yadav & one other shot dead by three bike borne unidentified men using AK-47 in Bithan(Samastipur, Bihar), today morning
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
02:40 PM JNU विवाद: जम्मू में प्रदर्शन कर रहे हैं ABVP कार्यकर्ता
JNU Campus row: ABVP workers protest in Jammu, J&K. pic.twitter.com/bDRrM0AX1s
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
02:36 PM बीजेपी MLA ओपी शर्मा अब तक खुलेआम घूम रहा है, बहादुर बस्सी जी कहां हैं: संजय सिंह
बीजेपी MLA ओ.पी.शर्मा कह रहा है"बन्दूक होती तो गोली मार देता"अब तक खुलेआम घूम रहा है,बहादुर बस्सी जी कहाँ हैं ? pic.twitter.com/n55U6KdKcs
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 16, 2016
02:31 PM JNUTA ने VC को कहा- JNU कैंपस में पुलिस नहीं आनी चाहिए
जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन का एक ग्रुप आज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से मिला और कहा कि भविष्य में कभी पुलिस को कैंपस में घुसने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.
02:26 PM महाराष्ट्र में जनवरी में 124 किसानों ने आत्महत्या की: फड़नवीस सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा कि जनवरी 2016 में राज्य में 124 किसानों ने आत्महत्या की.
02:20 PM कन्हैया कुमार को हमने सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया था: बीएस बस्सी
Delhi Police Commissioner B S Bassi: Kanhaiyya was present at the spot, on the basis of evidence we arrested him. pic.twitter.com/hdXkgZtVVh
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
02:11 PM पटियाला हाउस कोर्ट हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल
पटियाला हाउस कोर्ट में एक दिन पहले छात्रों और पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस पर मंगलवार को ही सुनवाई होनी है.
02:04 PM पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर पत्रकारों का प्रोटेस्ट मार्च
पत्रकारों ने मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर मार्च किया. उन्होंने एक दिन पहले कोर्ट में पत्रकारों और छात्रों से हुई बदसलूकी और खींचातानी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
01:57 PM पीटर मुखर्जी के खिलाफ आज सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल करेगी CBI
शीना वोरा हत्याकांड में सीबीआई पीटर मुखर्जी के खिलाफ मंगलवार दोपहर तीन बजे सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने मुखर्जी के खिलाफ भारी-भरकम चार्जशीट तैयार की है.
01:39 PM बस्सी बोले- JNU में पुलिस कार्रवाई संविधान के मुताबिक
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने जेएनयू में पुलिस कार्रवाई को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस कार्रवाई संविधान के मुताबिक है. पुलिस ने कुछ और लोगों की पहचान की है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
01:28 PM राजनाथ सिंह और अरविंद केजरीवाल की मीटिंग खत्म
गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक खत्म हो गई है. केजरीवाल राजनाथ के घर से निकल चुके हैं.
01:18 PM SC ने RBI से मांगी सबसे बड़े डिफॉल्टरों की लिस्ट
सुप्रीम कोर्ट ने अखबारों में छपी रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए आरबीआई से सबसे बड़े डिफॉल्टरों की लिस्ट मांगी है.
01:10 PM फैजाबाद: सपा का खाता खुला, बीकापुर से जीते आनंद सेन यादव
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सपा को पहली सीट मिली है. एक-एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है.
12:59 PM राजनाथ से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे केजरीवाल और सिसोदिया
इस मुलाकात में दिल्ली के सीएम और डिप्टी सीएम गृह मंत्री से जेएनयू समेत लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
12:54 PM केरल: पेंशन की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में पेड़ पर चढ़ा एक शख्स
इस शख्स की मांग है कि पेड़ों से नारियल तोड़ने वालों को पेंशन दी जाए और उनके लिए वैलफेयर स्कीम्स भी शुरू की जाए. यह शख्स पचास मिनट तक विधानसभा परिसर के अंदर पेड़ पर चढ़ा रहा.
12:50 PM BJP ने केजरीवाल सरकार के विज्ञापन की LG से शिकायत की
केजरीवाल सरकार ने अपनी पहली सालगिरह पर जो विज्ञापन अखबारों में छपवाया था, उसके खिलाफ बीजेपी ने उप राज्यपाल नजीब जंग को शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी का आरोप है कि यह विज्ञापन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का विरोध है और जनता के पैसों की बर्बादी. इस विज्ञापन की बीजेपी लोकायुक्त से भी शिकायत करेगी.
12:45 PM JNU विवाद: हरसिमरत कौर बोलीं- यह देश को बांटने की विपक्षी दलों की साजिश है
केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत सिंह कौर बादल ने जेएनयू विवाद के लिए विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाया है.
12:42 PM हमने इस घटना की खुद वीडियो रिकॉर्डिंग की थी: JNU रजिस्ट्रार
आज तक से खास बातचीत में जेएनयू के रजिस्ट्रार भूपिंदर जुत्शी ने कहा कि हमने न सिर्फ इस घटना की खुद वीडियो रिकॉर्डिंग की थी, बल्कि इसके बारे में एक रिपोर्ट भी तैयार की थी. यह रिपोर्ट और वीडियो दोनों हमने पुलिस को सौंप दी है.
12:36 PM कांग्रेस राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के खिलाफ है: गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के खिलाफ है, लेकिन कन्हैया कुमार पर देशद्रोह के आरोपों के सबूत नहीं हैं.
12:33 PM बिहार: हरलाखी से NDA प्रत्याशी सुधांशु शेखर 18 हजार वोटों से जीते
Harlakhi (Bihar) By Election: NDA candidate wins by around 18000 votes.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
12:28 PM गाजियाबाद मेयर उपचुनाव: BJP के आशु वर्मा ने सपा उम्मीदवार को हराया
यहां 13 फरवरी को उपचुनाव हुए थे.
12:20 PM इटारसी: पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में यात्रियों से हुई लूटपाट
मध्य प्रदेश के इटारसी में हुई लूट की वारदात के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. ट्रेन मुंबई से पटना जा रही थी.
12:13 PM UP उपचुनाव: BJP को पहली सफलता, मुजफ्फरनगर से मिली जीत
BJP के कपिलदेव अग्रवाल 6 हजार वोटों से जीते.
12:07 PM UP: देवबंद से कांग्रेस के माविया अली ने उपचुनाव में बाजी मारी
माविया अली 3400 वोटों के अंतर से जीते. पहले इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आगे थे.
12:04 PM महाराष्ट्र: पालघर से शिवसेना के अमित घोड़ा ने कांग्रेसी उम्मीदवार को हराया
अमित घोड़ा ने राजेंद्र गवित को 19 हजार वोटों से हराया. गवित को कांग्रेस ने नॉमिनेट किया था.
12:00 PM सरदारों पर चुटकले: SC ने सुझाव देने के लिए 6 हफ्ते का समय दिया
सरदारों पर भद्दे चुटकुलों पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और एनी याचिकाकर्ता को 6 हफ्तों का समय दिया है. इन दोनों को 6 हफ्ते में कोर्ट को सुझाव देने है कि किस तरह से ऐसे चुटकलों पर लगाम लगे.
11:56 AM ओडिशा: पृथ्वी-2 मिसाइल का परीक्षण किया गया
500 से 1000 किलोग्राम गोला-बारूद ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा की चांदीपुर टेस्ट रेंज से किया गया.
11:53 AM पंजाब: खडूर साहिब से जीते अकाली उम्मीदवार रविंदर सिंह
11:53 AM असम: राहुल गांधी ने शिवसागर में पदयात्रा शुरू की
Congress vice president Rahul Gandhi begins his 'padyatra' in Sivasagar, Assam. pic.twitter.com/dXRZ4njEBr
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
11:48 AM तेलंगाना: नारायणखेड़ सीट से TRS के भूपाल रेड्डी जीते
रेड्डी ने कांग्रेसी उम्मीदवार को 39 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया.
11:46 AM MLA ओपी शर्मा को कोई गंभीर चोट नहीं लगी: बीएस बस्सी
कल पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर हंगामे पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने चोट लगने की शिकायत की थी. हमने उनका मेडिकल चेकअप कराया, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई.
11:38 AM कल पटियाला हाउस में हुए हंगामे को लेकर 2 FIR दर्ज
11:25 AM UP उपचुनाव: बीजेपी मुजफ्फरनगर और देवबंद से आगे
UP assembly byolls: BJP leading on both Muzaffarnagar and Deoband assembly seats
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
11:23 AM पत्रकारों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी: बीएस बस्सी
Investigation is on and after identifying the people action will be taken as per the law: BS Bassi, CP Delhi on attack against journalists
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
11:18 AM अरुणाचल: आर्मी ने लोहित में चार आतंकियों को ढेर किया
मारे गए तीन आतंकवादी NSCN(K) और एक उल्फा का था. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट सुनीत ने बताया कि इस ज्वॉइंट ऑपरेशन को आज तड़के अंजाम दिया गया.
11:12 AM हमने एसएआर गिलानी समेत 6 लोगों से पूछताछ की: DCP दिल्ली पुलिस
SAR Geelani has been arrested under secs 124A,120B & 149 in connection with raising of anti-india slogans in Press club of India: Delhi, DCP
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
11:07 AM सर्वदलीय बैठक में PM मोदी के सामने उठाया गया जेएनयू का मुद्दा
सर्वदलीय बैठक में PM मोदी के सामने उठाया गया जेएनयू का मुद्दाआरजेडी नेता प्रेम चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के सामने कई नेताओं ने जेएनयू का मुद्दा भी उठाया. पीएम ने कहा कि मैं आपके विचार सुनना चाहता हूं.
11:01 AM सहारनपुर: देवबंद में बीजेपी ने सपा पर बनाई बढ़त
बीजेपी 21165सपा 20198कांग्रेस 15428
10:59 AM त्रिपुरा: अमरपुर से CPM के परिमल देबनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिमल देबनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार पर 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
10:53 AM मैसूर: CM सिद्दारमैया ने सियाचिन के सूरमा महेशा पीएन को श्रद्धांजलि दी
Mysuru: Karnataka CM Siddaramaiah pays tribute to Sepoy Mahesha PN who lost his life in #SiachenAvalanche pic.twitter.com/vmrGfEAfgy
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
10:50 AM दिल्ली: बजट सत्र को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के अलावा बड़ी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की.
10:46 AM दिल्ली पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए पूरी मेहनत की: राजनाथ सिंह
Delhi police works its best to maintain law & order in capital: Home Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/fufOeHLxCk
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
10:42 AM केंद्र सरकार ने FDI के 607 करोड़ रुपयों के 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी
GoI approves 10 proposals of FDI amounting to Rs.607 crore(approx); recommends 1 proposal for approval of CCEA involving FDI of Rs.5856.51cr
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
10:38 AM JNU विवाद को लेकर 1 बजे राजनाथ सिंह से मिलेंगे केजरीवाल
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर होने वाली इस मुलाकात में सीएम केजरीवाल जेएनयू के अलावा लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.
10:34 AM सहारनपुर उपचुनाव: सपा उम्मीदवार 2700 वोटों से आगे
दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे पर कांग्रेस है.
10:31 AM सियाचिन के सूरमा मुश्ताक अहमद के परिवार को 25 लाख का चेक देंगे CM नायडू
Andhra CM Chandrababu Naidu gives compensation cheque of Rs 25 lakhs to family of Sepoy Mustaq Ahmed who lost his live in #SiachenAvalanche
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
10:29 AM UP: बीकापुर से RLD के मुन्ना सिंह सपा के आनंद सेन से सिर्फ 81 वोटों से आगे
यहां चार राउंड की गिनती हो चुकी है. बीजेपी के रामकृष्ण तिवारी तीसरे और कांग्रेस उम्मीदवार असद अहमद चौथे स्थान पर हैं.
10:25 AM भारत खुद तो हथियारों के बड़े सौदे कर रहा है और हमारी F-16 डील पर शोर मचा रहा है: सरताज अजीज
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सलाहकार सरताज अजीज ने अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान की डील पर भारत के विरोध को लेकर ये बयान दिया है.
10:20 AM JNU विवाद: पुलिस कार्रवाई के विरोध में 11 बजे से मार्च करेंगे शिक्षक
यह मार्च जेएनयू में सोशल साइंस बिल्डिंग से एडमिन बिल्डिंग तक किया जाएगा.
10:16 AM सर्वदलीय बैठक के लिए साउथ ब्लॉक पहुंचे जेटली, नायडू और नकवी
प्रधानमंत्री मोदी ने बजट सत्र में किसी भी तरह के हंगामे से बचने के लिए ये सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस के आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, जेडीयू के शरद यादव, डी राजा, कनिमोझी, समेत विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.
10:10 AM महाराष्ट्र: पालघर में 8 राउंड की मतगणना के बाद शिवसेना के अमित घोड़ा आगे
Palghar (Maharashtra) by-poll counting: Shiv Sena candidate Amit Ghoda leading after 8th round.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
10:07 AM JNU मामले में नक्सल कनेक्शन की आशंका, 4 लोगों पर शक
खुफिया एजेंसियों को जिन चार लोगों पर शक है, वे हैं- उमर खालिद, अनरिबन भट्टाचार्य, रियाजुल हक और रूबीना सैफी. ये चारों डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्य हैं.
10:03 AM मुजफ्फरनगर: सपा उम्मीदवार 10 हजार वोटों से आगे
Muzaffarnagar (UP) By-poll counting: SP candidate leading by over 10,000 votes.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
10:00 AM कर्नाटक: हेब्बल से BJP के नारायणसामी 12063 वोटों से आगे
Hebbal (Karnataka) By-poll counting: BJP candidate Y.A. Narayanaswamy leading by 12063 votes.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
09:58 AM कल पटियाला हाउस में हुए हंगामे को लेकर 3 FIR दर्ज
एक एफआईआर बीजेपी विधायक ओपी शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई है. दूसरी जेएनयू की छात्रा ने दर्ज कराई है, जिसने किसी अज्ञात शख्स पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है. तीसरी शिकायत, पत्रकारों और छात्रों की पिटाई को लेकर हुई है.
09:52 AM सीतापुर: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई गाड़ी, SP समेत तीन घायल
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से एसपी बालेंदु भूषण की कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में एसपी, उनका ड्राइवर और गनर भी घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
09:50 AM फैजाबाद: बीकापुर से सपा उम्मीदवार आगे
By-poll trends: SP candidate leading in Bikapur (Faizabad district, UP) Assembly seat.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
09:48 AM कर्नाटक: देवदुर्ग से बीजेपी उम्मीद शिवाना गौड़ा 4893 वोटों से आगे
Devadurga (Karnatak) By-poll counting: BJP candidate Shivana Gouda Naik leading by 4893 votes.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
09:46 AM मुजफ्फरनगर: सपा ने बीजेपी पर बनाई बढ़त, 2844 वोटों से आगे
यहां तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है.
09:42 AM कर्नाटक: बिदर से कांग्रेस के रहीम खान 3062 वोटों से आगे
आज 12 विधानसभा सीटों के उपचुनावों के नतीजे आएंगे.
09:40 AM RSS कार्यकर्ता की हत्या मामले में 8 लोग हिरासत में
केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. जांच जारी है.
09:36 AM खडूर साहिब उपचुनावः अकाली दल के रविंदर सिंह आगे
खडूर साहिब से अकाली दल के रविंदर सिंह 3 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला भूपिंदर बिट्टू से है.
09:29 AM बजट सत्र पर चर्चा के लिए PM मोदी ने बुलाई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र पर चर्चा के लिए राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है. सभी बड़ी पार्टियों के सांसदों को बैठक में हिस्सा लेने को कहा है. बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है.
09:12 AM बिहार: हरलाखी से RLSP के सुधांशु शेखर 2600 वोटों से आगे
Counting of Harlakhi (Bihar) By Election: RLSP candidate Sudhanshu Shekhar leading by 2600 votes
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
09:08 AM MP: मैहर से बीजेपी के नारायण त्रिपाठी 1800 वोटों से आगे
Maihar (MP) counting: In early trends, BJP's Narayan Tripathi ahead of Congress' Manish Patel by over 1800 votes.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
09:05 AM बिहार: हरलाखी से RLSP के सुधांशु शेखर 2500 वोटों से आगे
मधुबनी के हरलाखी उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती के कांग्रेस के मोहम्मद शब्बीर अहमद पिछड़ गए हैं.
09:03 AM मुजफ्फरनगर: BJP के कपिलदेव अग्रवाल 3 हजार वोटों से आगे
उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का मुकाबला सपा उम्मीदवार से है.
09:00 AM MP: मैहर से बीजेपी उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी 1200 वोटों से आगे
नारायण त्रिपाठी की सीधी टक्कर कांग्रेस के मनीष पटेल से है.
08:50 AM पंजाब: खडूर साहिब से अकाली उम्मीदवार रवींद्र सिंह 3489 वोटों से आगे
13 फरवरी को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. पहले राउंड की गिनती के बाद अकाली उम्मीदवार रवींद्र सिंह ब्रह्मपुरा आगे हैं.
08:36 AM MP: मैहर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
मैहर समेत 12 विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आज आएंगे.
08:26 AM आतंकवादी हेडली राष्ट्रवाद का वटवृक्ष हो गया है: दिग्विजय सिंह
आतंकवादी हेडली राष्ट्रवाद का वटवृक्ष हो गया है और तमाम राष्ट्रवादी उस की छाया में राष्ट्रवाद का Crash Course कर रहे हैं.नमो नमो-Nilesh
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 16, 2016
08:14 AM केरल: बीजेपी वर्कर का मर्डर, सीपीएम कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप
27 साल के बीजेपी कार्यकर्ता सुजीत की केरल के कन्नूर जिले में रात को कुछ लोगों ने हत्या कर दी. हत्या का आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं पर लगा है.
08:07 AM ग्रैमी अवॉर्ड्स: एड शीरन ने जीता सॉन्ग ऑफ द ईयर पुरस्कार
इंग्लिश सिंगर और गीतकार एड शीरन को 'थिंकिंग आउट लाउड' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला है.
08:00 AM असम के शिवसागर जिले में 10:15 से पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी
आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मंगलवार को असम दौरे का दूसरा दिन है.
07:47 AM मैसूर: सियाचिन के सूरमा महेशा पीएन को दी जा रही है श्रद्धांजलि
Tributes being paid to Sepoy Mahesha PN in Mysuru who lost his life in #SiachenAvalanche pic.twitter.com/aRbDFRAXcT
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
07:36 AM JNU विवाद: आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा बजरंग दल
जेएनयू में कथित देश विरोधी गतिविधियों के विरोध में आज बजरंग दल देशभर में प्रदर्शन करेगा. बजरंग दल के कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे जेएनयू के गेट पर जुटेंगे.
07:25 AM दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकने पर तहस-नहस करने की चेतावनी दी
07:15 AM देशद्रोह केसः गिलानी को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
देशद्रोह के मामले में DU के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. शाम को उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
07:00 AM जेएनयू विवाद की भेंट चढ़ सकता है बजट सत्र
06:00 AM पीएम मोदी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक
संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
05:00 AM गोविंदा ने नहीं मांगी माफीः पीड़ित
मुंबई में 8 साल पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्टप गोविंदा ने एक शख्स को सभी के सामने जोरदार थप्पड़ मारा था. इसके बाद मामला पुलिस स्टेशन से सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा, लकिन अब तक इस मामले में पीड़ित को इंसाफ नहीं मिला. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता गोविंदा को पीड़ित शख्स से माफी मांगने को कहा है लकिन पीड़ित ने आरोप लगते हुए कहा की माफी मांगने के नाम पर गोविंदा झूठा प्रचार कर रहे हैं जबकि उन्होंने मुलाकात के दौरान हमसे किसी तरह की कोई माफी नहीं मांगी.
04:50 AM प्रेस क्लब में देश-विरोधी नारे लगाने के केस में गिलानी का हुआ मेडिकल
देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए गए एसएआर गिलानी को पुलिस आरएमएल अस्पताल ले गई, जहां उनका मेडिकल कराया गया है.
02:30 AM इराक में अगस्त में हुआ था मस्टर्ड गैस का इस्तेमालः सूत्र
इराक के पास कुर्द राजधानी अरबिल में पिछले साल अगस्त में हुए दो हमलों में मस्टर्ड गैस (रासायनिक हथियारों में इस्तेमाल होने वाली रासायनिक यौगिक) का इस्तेमाल किया गया था. विश्व की रासायनिक हथियार निगरानी संस्था से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इसकी जानकारी दी. एक सूत्र ने रासायनिक हथियारों की रोकथाम संबंधी संगठन ऑर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वीपन्स (ओपीसीडब्ल्यू) की एक जांच का हवाला देते हुए बताया, कुछ नमूनों में मस्टर्ड गैस के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है.
02:00 AM पंजाब में नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
फगवाड़ा (पंजाब) के नरूर गांव में पिछले साल 13 वर्षीय एक नाबालिग से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग ने बाद में इससे एक बच्ची को जन्म दिया था.
01:30 AM एसएआर गिलानी की आज कोर्ट में पेशी
प्रेस क्लब में अफजल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम करने और देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार हुए DU के पूर्व प्रोफेसर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
01:00 AM फैजाबादः कबाड़ की दुकान में ब्लास्ट से 3 की मौत
फैजाबाद में रायबरेली रोड पर एक कबाड़ की दुकान पर ब्लास्ट हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. एक की मौके पर मौत, दूसरे की जिला अस्पताल में और तीसरे व्यक्ति की लखनऊ अस्पताल में मौत हो गई. लखनऊ में एक व्यक्ति की इलाज चल रहा है.
12:30 AM तिरुवनंतपुरम पहुंचा लांस नायक सुधीश बी का पार्थिव शरीर
सियाचिन में बर्फीलू तूफान में जान गंवाने वाले लांस नायक सुधीश बी के शव को बाहर तो निकाल लिया गया था लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें लाया नहीं जा सका था. अब उनके पार्थिव शरीर को तिरुवनंतपुरम लाया गया है. मुख्यमंत्री ओमान चांडी की मौजूदगी में उन्हें तीनों सेनाओं ने फुल मिलिट्री सम्मान दिया.
12:09 AM उत्तरी सीरिया के स्कूलों और अस्पतालों पर मिसाइल हमला, 50 की मौत
Missile strikes on north Syria schools & hospitals kill 50 according to the UN: AFP
— ANI (@ANI_news) February 15, 2016
12:05 AM उत्तराखंड: चमोली जिले के कुछ इलाकों में 3.5 तीव्रता का भूकंप
उत्तराखंड में चमोली जिले के कुछ इलाकों में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप रात करीब 10 बजे आया.