10:58 PM आसाराम केस में महिला जांच अधिकारी को मिली धमकी
पुलिस ने जो प्रेस जारी की है, उसके मुताबिक जो लेटर महिला पुलिस की अधिकारी को मिला हे उस में उन्हे धमकी दी गई है. ये भी लिखा गया है कि पुलिस ने जांच के नाम पर महिला आश्रम कि महिलाओं को परेशान किया है.
10:00 PM देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर घटीं
देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर घटीं, कीमतें आज आधी रात से होंगी लागू.
09:30 PM नरेंद्र मोदी ने की IBM की CEO से मुलाकात
नरेंद्र मोदी ने की IBM की CEO गिन्नी रोमेटी से मुलाकात.
PM Narendra Modi meets IBM CEO Ginni Rometty. (Source: PMO) pic.twitter.com/2L2f7EjMi2
— ANI (@ANI_news) July 15, 2015
08:38 PM दिल्ली में पेट्रोल, डीजल पर VAT बढ़ा
केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर वैट बढ़ाया. पेट्रोल पर वैट 20 बढ़कर 25 फीसदी हुअा. डीजल पर 12.5 से बढ़कर 16 फीसदी हुआ. दिल्ली में पेट्रोल 3 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ.
08:30 PM सोने का आयात जून में लगभग 37 फीसदी गिरकर 1.96 अरब डॉलर हुआ
सोने का आयात जून में लगभग 37 फीसदी गिरकर 1.96 अरब डॉलर हुआ.
08:12 PM व्यापम केस: CBI ने तीसरा केस दर्ज किया
व्यापम केस में CBI ने तीसरा केस दर्ज किया. PMT 2009, 2010 की परीक्षा को लेकर केस. CBI ने व्यापम केस पर पुलिस से पूरी जानकारी मांगी.
08:08 PM व्यापम से कोई लेना-देना नहीं: धर्मेंद्र प्रधान
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा व्यापम से कोई लेना-देना नहीं.
08:04 PM अमित शाह के घर बीजेपी राज्यों के CM की बैठक खत्म
अमित शाह के घर बीजेपी राज्यों के CM की बैठक खत्म. बैठक में महासंपर्क अभियान पर चर्चा की गई.
07:35 PM पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा
पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया, LoC पर हवाई फोटोग्राफी करने का आरोप लगाया.
07:25 PM राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे
राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह इफ्तार पार्टी में पहुंचे. हामिद अंसारी, केजरीवाल, सोनिया गांधी भी पार्टी में मौजूद.
07:13 PM नारायण साई को किया गया कोर्ट में पेश
आज दोपहर में नारायण साई को कोर्ट में पेश किया गया.
Surat (Gujarat): Narayan Sai being produced in court earlier today pic.twitter.com/0EA1kdrH2P
— ANI (@ANI_news) July 15, 2015
06:45 PM सभी BJP मुख्यमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे
सभी BJP मुख्यमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे. अमित शाह के घर पर चल रही है बैठक.
06:42 PM पाकिस्तान में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता
पाकिस्तान में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता
06:23 PM FTII में हड़ताल कर रहे छात्रों को नोटिस
FTII में हड़ताल कर रहे छात्रों को नोटिस. हड़ताल नहीं खत्म करने पर होगी कार्रवाई.
06:15 PM नोएडा: फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 51 लोग गिरफ्तार
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 51 लोग गिरफ्तार. सभी लड़के लड़किया फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को चूना लगाते थे. इनके कॉल सेंटर फर्जी पते पर थे. ये naukri.com और shine.com जैसे वेबसाइट से लोगों का data लेकर उनको फोन करते फिर जॉब दिलाने के नाम पर पैसे लेते थे.
06:05 PM गुड़गांव: पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया
शूटआउट के जानकारी देने पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया.
05:44 PM सबसे ज्यादा वर्कफोर्स हिंदुस्तान से मिलेगा: मोदी
सबसे ज्यादा वर्कफोर्स हिंदुस्तान से मिलेगा: मोदी
05:41 PM हमारे पास जो ताकत है उस पर बल देना है:मोदी
हमारे पास जो ताकत है उस पर बल देना है:मोदी
05:40 PM ITI की इकाइयों को आगे बढ़ाना चाहते हैं:मोदी
ITI की इकाइयों को आगे बढ़ाना चाहते हैं:मोदी
05:30 PM हर गरीब नौजवान मेरा फौजी है: PM मोदी
हर गरीब नौजवान मेरा फौजी है: PM मोदी
05:24 PM युवाओं का कौशल बढ़ाने पर जोर: PM मोदी
युवाओं का कौशल बढ़ाने पर जोर: PM मोदी
05:23 PM आज दुनिया भारत को आदर से देख रही है: मोदी
आज दुनिया भारत को आदर से देख रही है: मोदी
05:19 PM PM ने स्किल इंडिया मिशन लॉन्च किया
PM ने स्किल इंडिया मिशन लॉन्च किया.
05:15 PM व्यापम केस: CBI ने 2 केस दर्ज किए
PMT 2010 की परीक्षा में 21 लोगों पर केस. PG परीक्षा 2011 में 8 लोगों के खिलाफ एफर्आआर.
04:53 PM PMO ने 15 अगस्त से पहले मंत्रियों की रिर्पोट कार्ड मांगी
PMO ने 15 अगस्त से पहले मंत्रियों की रिर्पोट कार्ड मांगी. PMO ने मंत्रियों से 5 सकारात्मक कामों की रिर्पोट मांगी.
04:47 PM गुड़गांव: दो गुटों के बीच गोलीबारी का मामला, 1 व्यक्ति गिरफ्तार
गुड़गांव: दो गुटों के बीच गोलीबारी का मामला, 1 व्यक्ति गिरफ्तार, कब्जे से हथियार बरामद.
04:29PM स्वाति मालीवाल को लेकर उठे विवाद पर केजरीवाल ने किया ट्वीट
BTW Breaking News for some channels- वो मेरे चाचा की साली के जीजा की भतीजी के ससुर की भांजी के भतीजे की साली के भाई की बेटी है(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2015
04:22 PM जो केजरीवाल चाहेंगे वही होगा: बरखा सिंह
जो केजरीवाल चाहेंगे वही होगा: बरखा सिंह
04:20 PM कांग्रेस की राह पर चल रही है AAP: प्रशांत भूषण
कांग्रेस की राह पर चल रही है AAP: प्रशांत भूषण
03:33 PM केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने लॉन्च किए तीन नए वेब पोर्टल
03:30 PM यूपी विधान परिषद में बतौर MLC चार लोगों ने ली शपथ
03:16 PM लोढ़ा कमेटी के फैसले पर बोले राज कुंद्रा- टीम को बाहर किया जाना ठीक नहीं
03:15 PM बैन के खिलाफ अपील करुंगा, मेरे खिलाफ की गई साजिश: राज कुंद्रा
03:13PM मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है: राज कुंद्रा
मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है: राज कुंद्रा
02:56 PM NJAC को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी, जल्द फैसला आने की उम्मीद
02:54 PM कांग्रेस की जीजाजी वाली परंपरा को आगे बढ़ा रही है AAP: सतीश उपाध्याय
02:43 PM अरविंद केजरीवाल ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के बाद किया ट्वीट
अरविंद केजरीवाल ने नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के बाद किया ट्वीट कहा मैंने लैंड बिल का विरोध किया.
Attended Niti Ayog meet. Opposed Land Acq amendments. Also said that centre's interference in Delhi was against coop federalism(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2015
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार के संबंध पर नीति आयोग की बैठक बुलाने का सुझाव दिया है.
Suggested a separate session of Niti Ayog on Centre state relations n Cooperative Federalism(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2015
02:12 PM दिल्ली,यूपी सरकारों को DND टोल के लिए नोटिस जारी: दिल्ली HC
01:45 PM आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर किया बीजेपी पर वार
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर वार किया है. उन्होंने कहा है कि अमित शाह और उनके सहयोगी पांच साल में कुछ नहीं बदल पाएंगे. वह अगले चार सालों में झूठ बोलकर राष्ट्र के लोगों का बेवकूफ बनाएंगे.
Amit Shah & Co. can't change anything in 5 yrs except increasing their standards of shameless lies & befooling the nation for rest 4 yrs.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 15, 2015
01:37 PM गुड़गांव: फायरिंग में एक शख्स की मौत, एक घायल
01:18 PM मेनन की फांसी की तारीख घोषित कर केंद्र सरकार मुद्दों से भटका रही ध्यान: अबु आजमी
समाजवादी पार्टी के नेता अबु आसिम आजमी का कहना है कि जब कसाब और अफजल गुरु को फांसी दी गई थी तो सरकार ने पहले तारीख नहीं बताई थी. केंद्र सरकार ने मुद्दों से ध्यान भटकाने की वजह से याकूब मेनन की फांसी की तरीख घोषित की है.
01:10 PM प्रधानमंत्री निवास 7RCR में चल रही नीति आयोग की बैठक खत्म
01:09 PM याकूब मेमन मामले में महाराष्ट्र सरकार SC के दिशा निर्देशों का पालन करेगी: फड़नवीस
12:53 PM आज से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग की टीम
12:36 PM भारत में 20 फीसदी घटे HIV संक्रमण के मामले: UN
12:21 PM IPL सट्टेबाजी पर फैसले के एक दिन बाद, चैंपियंस लीग T20 टूर्नामेंट रद्द
IPL सट्टेबाजी पर फैसले के एक दिन बाद, चैंपियंस लीग T20 टूर्नामेंट रद्द हुआ. सितंबर-अक्तूबर में खेली जानी थी चैंपियंस लीग टी-20.
12:07 PM प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक. कांग्रेस के किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं की शिरकत.
Delhi: PM Narendra Modi chairs NITI Aayog meeting at 7RCR (source: PMO) pic.twitter.com/VQmbuNV7Qh
— ANI (@ANI_news) July 15, 2015
नीति आयोग की दूसरी बैठक में शामिल हुए ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री
PM @narendramodi chairs the 2nd meeting of the Governing Council of @NITIAayog. pic.twitter.com/gBnTgeTcjP
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2015
12:04 PM मध्य प्रदेश: I&C के ज्वाइंट डायरेक्टर के घर लोकायुक्त का छापा, ढाई करोड़ की संपत्ति
12:00 PM अमरनाथ यात्रा पर 2,415 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना
11:57 AM मेमन की फांसी पर नागपुर जेल को मिला महाराष्ट्र गृह मंत्रालय का खत
11:54 AM 16 और 17 जुलाई को राजस्थान का दौरा करेंगे राहुल गांधी
11:50 AM विज्ञापन नीति पर केंद्र ने क्या कदम उठाए: हाईकोर्ट
11:45 AM लैंड बिल में संशोधन के प्रावधान तमिलनाडु की सरकार को नामंजूर: जयललिता
11:32 AM जम्मू: पाकिस्तान के मोर्टार हमले में एक महिला की मौत, चार घायल
11:29 AM गुड़गांव: SUV कार सवार पर फायरिंग, ड्राइवर को लगी गोली
गुड़गांव के एमजी रोड पर SUV कार सवार पर की गई फायरिंग. ड्राइवर को गोली लग गई है. सैंट्रो कार में सवार था हमलावर.
11:18 AM दिल्ली: प्रदर्शन के चलते CP का इनर और आउटर सर्कल जाम
दिल्ली रेंट एक्ट में बदलाव की मांग करने वाले व्यापारियों ने किया क्नॉट प्लेस का इनर और आउटर सर्कल जाम
11:13 AM राजीव गांधी हत्याकांड: SC ने कहा- जवाब देने के लिए केन्द्र को चाहिए और समय
GALLERY: दिग्गजों का सियासी इफ्तार
10:57 AM दिल्ली मर्डर डबल केस: उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने की गार्ड के परिवार से मुलाकात
दिल्ली के स्कूल में मृत पाए गए गार्ड के परिवार से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की मुलाकात.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia meets families of two guards who were found dead in a school pic.twitter.com/7ciMbeA1NW
— ANI (@ANI_news) July 15, 2015
10:54 AM जम्मू: पाकिस्तानी रेंजर्स ने दागे मोर्टार, एक BSF सैनिक घायल
जम्मू के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन. पाकिस्तानी रेंजर्स ने दागे मोर्टार, एक BSF सैनिक घायल.
10:48 AM 9 कांग्रेसी CM, अखिलेश , ममता और नवीन पटनायक नीति आयोग की बैठक में नहीं होंगे शामिल
10:43 AM अहमदाबाद: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में 20 हजार हथियारबंद सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में 20 हजार हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. ये यात्रा 18 जुलाई को निकाली जाएगी.
10:40 AM MP: भोपाल में इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के ज्वाइंट डायरेक्टर के घर पर लोकायुक्त का छापा
10:34 AM स्वाति मानिवाल को DCW चीफ बनाए जाने पर प्रशांत ने किया केजरीवाल पर वार
स्वाति मानिवाल को DCW चीफ बनाए जाने पर प्रशांत ने ट्वीट कर किया केजरीवाल पर वार, लगाया परिवारवाद का आरोप.प्रशांत भूषण ने ट्वीट में लिखा- कांग्रेस की राह पर चल रही AAP.
Kejriwal confidante Swati to be appointed DCW chief. AAP to follow Cong lead to appoint partisans to statutory posts. Alternative politics?
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 15, 2015
याकूब मेमन के बारे में जानिए 10 बातें
शेयर बाजार में लौटी मजबूती, सेंसेक्स 28000 के पार
'गायब' हैं तमिलनाडु की सीएम जयललिता!
10:19 AM दिल्ली डबल मर्डर केस: घटनास्थल पहुंचे उप मुख्यमंत्री सिसोदिया
शुरू से विवादों का पिटारा रहा है IPL
09:48 AM नीति आयोग की बैठक में रमन सिंह होंगे शामिल, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता
09:45 AM बिहार चुनाव: BJP के गेम प्लान का खुलासा, करेगी एक लाख रैली
09:37 AM बिहार: शेखपुरा में दबंगों ने महादलितों का हुक्का-पानी किया बंद
09:35 AM छत्तीसगढ़: चार SPO जवानों की नक्सलियों ने की हत्या
09:18 AM 1993 मुंबई बम धमाके के दोषी मेमन को नागपुर जेल में हो सकती है फांसी
स्वाति मालिवाल होंगी दिल्ली महिला आयोग की नई चेयरपर्सन
स्वाति मालिवाल होंगी दिल्ली महिला आयोग की नई चेयरपर्सन. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाहकार स्वाति मालिवाल AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और हरियाणा के AAP नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं.
08:46 AM मानसून सत्र के लिए 20 जुलाई को वेंकैया ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग
08:41 AM छत्तीसगढ़: अगवा किए चार स्पेशल पुलिस अफसरों के शव मिले
छत्तीसगढ़ में अगवा किए चार स्पेशल पुलिस अफसरों के शव बरामद हुए हैं. सोमवार शाम माओवादियों ने अफसरों को किया था अगवा.
08:33 AM दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के स्किल इंडिया मिशन पर साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया मिशन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर राजीव गांधी कंप्यूटर न लाते तो स्किल इंडिया और डिडिटल इंडिया संभव नहीं होता.
Another Re Packaging attempt of Modi Govt Digital India and Skill India wouldn't have been possible if Rajiv Gandhi hadn't brought Computers
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 15, 2015
कश्मीर: आतंकियों ने मस्जिद के बाहर रिटायर्ड DSP को गोली मारी
08:23 AM महाराष्ट्र के CM फड़नवीस भी होंगे नीति आयोग की बैठक में शामिल
महाराष्ट्र के CM फड़नवीस भी नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली में 11 बजे होनी है नीति आयोग की बैठक.
08:16 AM यूपी क मुख्यमंत्री अखिलेश नहीं होंगे नीति आयोग की बैठक में शामिल: सूत्र
08:13 AM 1993 मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब मेमन को जुलाई के अंत में फांसी
1993 मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब मेमन को जुलाई के अंत में होगी फांसी. टाडा कोर्ट ने मेमन का फांसी का वारेंट जारी किया है.
08:09 AM नकवी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया मिशन की वाहवाही की
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ट्वीट कर प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया मिशन की तारीफ की.
PM@narendramodi "Mission Skills India "for skilling on large scale at speed with high standards & to ensure good livelihoods for all.
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 15, 2015
08:05 AM LG हाउस के सामने सिविल लाइन युनाइटेड स्कूल में हुई है स्कूल गार्ड और उसके भाई की हत्या
07:55 AM दिल्ली: दो स्कूल गार्ड के शव बरामद
दिल्ली में दो स्कूल गार्ड के शव बरामद हुए हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच में जुटी है. माना जा रहा है कि गार्ड और उसके भाई की हत्या कर दी गई है.
07:52 AM मुंबई: 24 घंटे बाद तीस्ता के घर से निकली CBI टीम, केस से जुड़े दस्तावेज ले गई साथ
07:42 AM दिल्ली पहुंची राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
दिल्ली पहुंची राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे. नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची हैं वसुंधरा.
07:15 AM बिहार चुनाव के लिए BJP का नारा- अबकी बार बीजेपी सरकार
06:35 AM मुंबई: इफ्तार पार्टी में CM देवेंद्र फड़णवीस और शाहनवाज हुसैन
मुंबई में मंगलवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में CM देवेंद्र फड़णवीस और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन.
05:35 AM जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में रिटायर्ड DSP की गोलीमार कर हत्या
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने रिटायर्ड DSP की गोलीमार कर हत्या कर दी है. बशीर अहमद जब मस्जिद से बाहर निकल रहे थे तभी उन्हें आतंकियों ने अपना निशाना बनाया.
05:10 AM बिहार: अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस अधिकारी की मौत
अररिया जिले के भादगामा पुलिस थाने के प्रभारी की एक अभियान के दौरान अपराधियों की गोलीबारी में मौत हो गई. ओसी प्रवीण कुमार अपने पुलिस थाने के एक दल का अभियान करते हुए कुछ अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे.
03:40 AM दिल्ली: जिम मालिक को शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से गोली मारी
दिल्ली के एक जिम संचालक ने आरोप लगाया है कि ग्रेटर नोएडा में दो पुलिसकर्मियों ने बिना किसी उकसावे के उस पर कथित रूप से गोली चलाई. जयप्रकाश के बयान के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मियों ने जब उस पर गोली चलायी तब वे दोनों नशे में थे. इस घटना में जख्मी होने के बाद जयप्रकाश का हाथ काटना पड़ा.
02:35 AM कश्मीर: कुलगाम में अज्ञात हमलावरों ने रिटायर्ड DSP को गोली मारी
कश्मीर: कुलगाम में अज्ञात हमलावरों ने रिटायर्ड DSP को गोली मारी. मंगलवार शाम की घटना. रिटायर्ड डीएसपी की हालत गंभीर. श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती.
01:15 AM पाकिस्तान में पैदल जा रहे पांच श्रद्धालुओं की भूख, प्यास से मौत
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर बलूचिस्तान में अल्पसंख्यक जिकरी समुदाय के कम से कम पांच श्रद्धालु मृत पाए गए. अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि इन श्रद्धालुओं की मौत भूख, प्यास और लू लगने से हुई.
12:05 AM एफएम नीलामी: सूचना प्रसारण मंत्रालय की आवेदन समीक्षा समिति की बैठक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से गठित आवेदन समीक्षा समिति की, एफएम नीलामी के तीसरे चरण के लिए पूर्व अर्हता प्राप्त बोली लगाने वालों के बारे में निर्णय करने के लिए बैठक हुई जिससे कि 69 शहरों में 135 एफएम चैनल संचालित करने की अनुमति मिलेगी.
12:04 AM दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने अमेरिका में हुए पुलिस खेलों में चार मेडल जीते
दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने हाल में अमेरिका में हुए फेयरफैक्स 2015 वल्र्ड पुलिस एंड फायर गेम्स :डब्ल्यूपीएफजी: में एक स्वर्ण समेत चार पदक जीतकर पुलिस बल को गौरवान्वित किया है.
12:02 AM प्रधानमंत्री की अमित शाह के साथ बैठक हुई
प्रधानमंत्री की अमित शाह के साथ बैठक हुई. कई मुद्दों में चर्चा हुई.