11:45 PM जम्मू-कश्मीर: सांबा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन, घुसपैठ की कोशिश
11:20 PM मोहाली में लड़की की गोली मारकर हत्या
11:00 PM विहिंगम बंदरगाह पर कोस्ट गार्ड ने संदिग्ध बोट पर की फायरिंग
10:30 PM जाधवपुर यूनिवर्सिटी में कुलपति के इस्तीफे के बाद छात्रों में खुशी
Kolkata: Celebrations at Jadavpur University after CM Mamata Banerjee's assurance on VC's removal pic.twitter.com/a6WzhxaRZ7
— ANI (@ANI_news) January 12, 2015
09:02 PM ओपिनियन पोल: दिल्ली में बीजेपी को मिलेंगी 34-40 सीटें
ओपिनियन पोल: दिल्ली में बीजेपी को मिलेंगी 34-40 सीटें. आम आदमी पार्टी को 25-31, जबकि कांग्रेस को 3-5 सीट मिलने का अनुमान. इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के सर्वे में बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान, आम आदमी पार्टी को 36 फीसदी वोट तो कांग्रेस को मिलेंगे 16 फीसदी वोट.
09:00 PM ISRO के नए चेयरमैन होंगे एएस किरण कुमार
08:56 PM विवादित बयान मामले में साक्षी महाराज को कारण बताओ नोटिस
विवादित बयान मामले में बीजेपी ने अपने सांसद साक्षी महाराज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सांसद ने 'हम दो, हमारे चार' का दिया था नारा.
08:45 PM ओपिनियन पोल: सिख दंगा के दोषियों को सजा के पक्ष में 40 फीसदी वोटर
ओपिनियन पोल: सिख दंगा के दोषियों को सजा के पक्ष में 40 फीसदी वोटर. सिर्फ 24 फीसदी ने माना मुआवजे से मिलेगा न्याय.
08:37 PM ओपिनियन पोल: दिल्ली के पसंदीदा CM की दौड़ में केजरीवाल सबसे आगे
ओपिनियन पोल: दिल्ली के पसंदीदा CM की दौड़ में केजरीवाल सबसे आगे. 35 फीसदी की पसंद केजरीवाल बने सीएम. 23 फीसदी हर्षवर्धन, 6 फीसदी शीला दीक्षित, 5 फीसदी सतीश उपाध्याय, 4 फीसदी अजय माकन, 5 फीसदी अरविंदर सिंह लवली, 4 फीसदी जगदीश मुखी और 1 फसीदी लोग किरण बेदी को बनान चाहते हैं सीएम.
08:35 PM सेंसर बोर्ड ने गुरमीत राम रहीम की फिल्म MSG को खारिज किया
सेंसर बोर्ड ने गुरमीत राम रहीम की फिल्म MSG को खारिज किया. रिवाइजिंग कमिटी ने भी फिल्म को रिलीज को खारिज कर दिया है. ऐसे में 16 जनवरी को टल सकती है फिल्म की रिलीज. फिल्म निर्माता अब लीगल बॉडी ट्रिब्यूनल में देंगे अर्जी.
08:25 PM सर्वे: दिल्ली के 39 फीसदी वोटर के लिए बिजली-पानी है प्राथमिकता
ओपिनियन पोल: दिल्ली के 39 फीसदी वोटरों ने बिजली-पानी-सड़क को बताया प्राथमिकता. 33 फीसदी की नजर में कानून व्यवस्था, 15 ने स्वास्थ्य और शिक्षा, जबकि 6 फीसदी ने स्वच्छता को बताया प्राथमिकता.
08:18 PM ओपिनियन पोल: 36 फीसदी को भाया केजरीवाल का कामकाज
ओपिनियन पोल: इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के सर्वे में 36 फीसदी मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल के 49 दिनों के कामकाज को उम्मीद से अच्छा बताया.
08:15 PM ओपिनियन पोल: दिल्ली में 20 फीसदी मतदाताओं ने महिला सुरक्षा को बतया बड़ा मुद्दा
ओपिनियन पोल: दिल्ली में 20 फीसदी मतदाताओं ने महिला सुरक्षा को बतया बड़ा मुद्दा. 17 फीसदी ने भ्रष्टाचार, 12 फीसदी पानी, 10 फीसदी ने महंगाई और 9 फीसदी ने बेरोजगारी को बताया मुद्दा.
08:00 PM ओपिनियन पोल: मोदी सरकार के कामकाज को 36 फीसदी ने बताया उम्मीद से अच्छा
दिल्ली चुनाव पर इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरा को सर्वे. 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच 70 विधानसभा क्षेत्र के 210 पोलिंग बूथ इलाके में किया गया सर्वे. 4460 से ज्यादा मतदाताओं ने जाहिर की राय. मोदी सरकार के कामकाज को 36 फीसदी ने बताया उम्मीद से अच्छा
07:15 PM लखनऊ: जहरीली शराब पीने से 12 की मौत, सीओ समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
लखनऊ: जहरीली शराब पीने से 12 की मौत, सीओ समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड. 22 अन्य की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती.
06:58 PM पीलीभीत: कलराज मिश्र के खिलाफ आचार संहिता मामले में वारंट जारी
पीलीभीत: 2009 आचार संहिता के उल्लंघन मामले में केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के खिलाफ वारंट जारी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अब्दुल कयूम ने गैर जमानती वारंट का आदेश जारी करते हुए 28 फरवरी की तारीख तय की है. 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरन बीजेपी प्रत्याशी वरूण गांधी के भड़काऊ भाषण मामले में बीजेपी नेता कलराज मिश्र समर्थकों के साथ न्यायालय परिसर में आए, जिससे न्यायालय परिसर में शांति व्यवस्था भंग हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कलराज ने आचार संहिता का उल्लंघन किया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
06:55 PM जाधवपुर यूनिवर्सिटी के VC को तत्काल प्रभाव से हटाया गया
पश्चिम बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यूनिवर्सिटी पहुंची. उन्होंने कैंपस में हंगामा कर रहे छात्रों से मुलाकात की और तत्काल प्रभाव के साथ जाधवपुर यूनिवर्सिटी के VC को हटा दिया.
06:45 PM दिल्ली: बीजेपी ने मंगलवार को बुलाई बैठक, 14 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
दिल्ली: बीजेपी ने मंगलवार को वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि पार्टी 14 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इस लिस्ट में 25-26 उम्मीदवारों के नाम होने की संभावना है.
06:15 PM पंजाब: पुलिस थाने में पुलिसकर्मी को गोली मारी, अस्पातल में भर्ती
पंजाब: भठिंडा के कैंट पुलिस थाने में बदमाशों ने पुलिसकर्मी को गोली मारी. जमीन विवाद के कारण गोली मारी. घायल पुलिकर्मी अस्पातल में भर्ती, बदमाश फरार.
05:57 PM दिल्ली में फेल हुआ गुजरात मॉडल: अरविंदर सिंह लवली
दिल्ली में खत्म हुई कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक. बैठक के बाद दिल्ली के अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने कहा- हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गुजरात मॉडल दिल्ली में फेल हो गया है.
05:55 PM फ्रांस: पेरिस हमले के बाद फ्रांस में 10 हजार सैनिक और 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात
पेरिस हमले के बाद पूरे फ्रांस में तैनात किए जाएंगे 10 हजार सैनिक, 8 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी. 717 यहूदी स्कूलों की सुरक्षा के लिए 4700 अधिकारी तैनात.
05:40 PM फिरोजाबाद: एक सरकारी संस्थान के प्रिसिंपल पर घोटाले का आरोप, गिरफ्तार
फिरोजाबाद के एक सरकारी शिक्षा प्रक्षिक्षण संस्थान (डाइट) के प्रधानाचार्य जनार्दन सिंह शाक्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साल 2006 में 36 लाख के घोटाले में शामिल होने का आरोप.
05:26 PM सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे जॉन केरी
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सोमवार दोपहर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी उस वक्त
एक सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे, जब पाकिस्तान जाने के लिए
विमान पकड़ने एयरपोर्ट जा रहे उनके काफिले में शामिल एक वाहन एक हादसे का
शिकार हो गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
05:20 PM कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा- पार्टी कहेगी तो चुनाव भी लड़ूंगा
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा- पार्टी कहेगी तो चुनाव भी लड़ूंगा. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उठाने को तैयार हूं.
05:17 PM दिल्ली में बहुत पहले ही हो जाने चाहिए थे चुनाव: कांग्रेस
दिल्ली में चुनाव तारीख की घोषणा के बाद कांग्रेस की ओर से जेपी अग्रवाल ने कहा- दिल्ली में बहुत पहले ही हो जाने चाहिए थे चुनाव.
05:15 PM दिल्ली में 11763 पोलिंग बूथ पर मतदान की तैयारी: EC
दिल्ली में 11763 पोलिंग बूथ पर मतदान की तैयारी. नामांकन के दौरान प्रत्याशी को भरने होंगे सभी कॉलम, वरना रद्द होगा नामांकन.
05:10 PM दिल्ली में चुनाव के कारण J&K में सरकार के लिए इंतजार क्यों: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीजेपी से किया सवाल- दिल्ली में चुनाव के कारण J&K में सरकार के लिए हमें इंतजार क्यों करना पड़ रहा है?
Will someone from @jkpdp or @BJP4India please tell us why we in J&K are being made to wait for DELHI election results for a govt here!
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) January 12, 2015
05:00 PM दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा: शाहनवाज हुसैन
दिल्ली में चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा. हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
We are prepared, BJP will win & the CM will be from our party: Shahnawaz Hussain on #DelhiElections pic.twitter.com/snWZN8evym
— ANI (@ANI_news) January 12, 2015
04:57 PM वाराणसी: ड्रोन कैमरा उड़ा रही दो रूसी महिला गिरफ्तार
वाराणसी के दशाश्वमेघ थाने में दो विदेशी (रूसी) महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. रेकी का शक. ललित घाट स्थित गेस्ट हाउस में सोमवार को ही रुकी थी ये महिलाएं. गेस्ट हाउस की छत पर उड़ा रही थीं ड्रोन कैमरा.
04:45 PM दिल्ली में वोटरों की मदद के लिए हेल्पलाइन की सुविधा: चुनाव आयोग
04:40 PM दिल्ली में एक करोड़ 30 लाख मतदाता, मिलेगा NOTA का अधिकार: EC
04:37 PM दिल्ली में 15 फरवरी से पहले चुनाव के नतीजे आना जरूरी: EC
3:54PM सेंसेक्स 126 प्वाइंट बढ़कर 27,585 पर बंद
निफ्टी 38 प्वाइंट बढ़कर 8323 पर बंद हुआ.
03:14PM अजय माकन, कृष्णा तीरथ और महाबल मिश्रा लड़ सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव
प्रचार समिति के प्रमुख हो सकते हैं माकन.
3:02PM साध्वी प्राची के बयान पर ममता शर्मा ने कहा- महिला के नाम पर कलंक हैं साध्वी
Mahilaon ke naam pe aisi mahila kalank hai: Mamata Sharma on Sadhvi Prachi’s statement
— ANI (@ANI_news) January 12, 2015
02:32PM 22 जनवरी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना लॉन्च करेंगे पीएम मोदी
हरियाणा के पानीपत से करेंगे लॉन्च
2:22PM UN महासचिव बान की मून से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की मुलाकात
Delhi : EAM Sushma Swaraj meets UN Secretary General Ban Ki-Moon pic.twitter.com/HUO52VOcT6
— ANI (@ANI_news) January 12, 2015
2:00PM सुनंदा हत्या केस: होटल रूम में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपों की बस्सी ने किया खारिज
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी ने कहा कि थरूर के मेल का जवाब नहीं दिया गया है. जांच चल रही है.एसआईटी कर रही है जांच.
The allegations are baseless: BS Bassi (Police Commissioner) on claims of botched-up investigation of Sunanda Pushkar's death
— ANI (@ANI_news) January 12, 2015
01:30PM दिल्ली: पंजाबी बाग में घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या
01:20PM मेजर ध्यानचंद को मिलना चाहिए भारत रत्न: विश्वनाथ आनंद
01:18PM अमरावती-पुणे एक्सप्रेस में लगी आग पर काबू पाया गया
अमरावती-पुणे एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगी. आग पर काबू पा लिया गया है. घटना सोमवार सुबह की है.
12:52PM इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट के लिए भारत को एक अच्छी डील की जरूरत: जॉन कैरी
John Kerry,US Secy of State : India needs a great deal of infrastructure development pic.twitter.com/kRTmtG5SxK
— ANI (@ANI_news) January 12, 2015
12:46PM दिल्ली: विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अजय माकन- सूत्र
शीला दीक्षित, किरण वालिया नहीं लड़ सकते हैं चुनाव: सूत्र
12:25 PM शारदा घोटाले केस में पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय को सीबीआई का नोटिस
12:00PM आज शाम 4:30 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का हो सकता है ऐलान.
11:50AM कश्मीर: कुपवाड़ा में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
हादसे में चार लोगों घायल. 3 की हालत गंभीर. सोमवार सुबह की घटना. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल. श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर हुआ हादसा.
11:30 AM दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड चुनाव में वार्ड नंबर-1 पर कांग्रेस की जीत
कांग्रेस के संदीप तंवर 3144 वोटों से जीते.
11:15AM वाराणसी कैंटोनमेंट चुनाव में बीजेपी की सातों सीटों पर हार
सभी 7 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते.
11:11 AM दिल्ली चुनाव पर चुनाव आयोग की बैठक शुरू
दिल्ली में फरवरी के दूसरे हफ्ते चुनाव होने के आसार
Delhi : Counting begins for Delhi cantonment board elections pic.twitter.com/dta92oJvc4
— ANI (@ANI_news) January 12, 2015
11:06AM रविवार देर रात पाक रेंजर्स ने 2 मोर्टार दागे: BSF
भारत ने संदिग्ध तौर पर हरकत के शक पर की फायरिंग.
11:03 AM दिल्ली: सीलमपुर इलाके में पुलिस कॉन्स्टेबल पर बदमाशों ने किया हमला
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके की घटना. देर रात चैकिंग के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर हमला. अज्ञात हमलावरों ने डंडो से हेड कांस्टेबल को पीटा और फायरिंग भी की. घायल हेड कांस्टेबल अस्पताल में भर्ती. हमलावरों का अभी तक पता नहीं.
चार्ली एब्दो के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ 72वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड
10:14 AM स्वच्छ भारत अभियान में कर्नाटक नंबर-1
नंबर 2 पर पश्चिम बंगाल, तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश.
09:50 AM दिल्ली की जनता चाहती है, जल्द चुनकर आए सरकार: मनीष सिसोदिया
9:20 AM बसंत कुंज: गैंगरेप कांड में पुलिस ने की एक शख्स की गिरफ्तारी
8:42AM पाकिस्तान: हमले के बाद खुला पेशावर आर्मी स्कूल
आतंकी हमले के बाद पहली बार खुला है आर्मी स्कूल
08:30AM एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला
एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला. सर्च टीम कर रही थी ब्लैक बॉक्स की तलाश.
8:10AM स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन pic.twitter.com/uIM6tgSG3k
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2015
7:40AM दिल्ली: जीबी रोड पर युवक की बेरहमी से हत्या
दिल्ली: जीबी रोड पर युवक की बेरहमी से हत्या. पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर युवक को उतारा मौत के घाटलूट के इरादे से बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम. पेंचकस से शरीर पर तीन वार कर युवक को उतारा मौत के घाट.
06:55AM आज हो सकता है दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
आज चुनाव आयोग कर सकता है दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान. फरवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव के आसार.
06:32AM दिल्ली चुनावः कांग्रेस की दूसरी लिस्ट की घोषणा आज
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस करेगी आज दूसरी लिस्ट की घोषणा. राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को ग्रेटर कैलाश और अजय माकन को सदर से मिल सकती है टिकट.
06:04AM मुजफ्फरनगरः आसाराम के पूर्व सेवादार की हत्या
आसाराम के पूर्व सेवादार की यूपी के मुजफ्फरनगर में हत्या. अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली. नारायण साईं के खिलाफ मर्डर केस में दी थी गवाह.
05:00AM दिल्लीः कमला मार्केट में पुलिस चौकी के पास युवक की हत्या
दिल्ली के बेखौफ हुए बदमाश. रविवार रात कमला मार्केट में पुलिस चौकी के पास एक युवक की हत्या. लूट के इरादे से आए थे बदमाश.
03:45AM पेरिस की एकता रैली में लाखों लोग हुए शामिल
पेरिस की एकता रैली में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ लाखों लोग हुए शामिल. फ्रांस के राष्ट्रपति होलांद ने किया मार्च का नेतृत्व. चार्ली एब्दो पर आंतकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि.
बॉलीवुड ने जमकर मनाया फराह खान के बर्थडे का जश्न
इन 20 फिल्मी पत्रकारों में कौन है आपका चहेता?
12:01AM राहुल गांधी चाहे आज अध्यक्ष बनें या कल, सभी स्वागत करेंगे: गहलोत
राहुल गांधी को कांगे्रस का अध्यक्ष बनाये जाने की चल रही चर्चा के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि जिस नेता के लिए पूरी पार्टी एकजुट हो, वह चाहे आज अध्यक्ष बनें या कल, पूरी पार्टी उनका स्वागत करेगी.
12:00AM उपराष्ट्रपति ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के बहु सांस्कृतिक समाज की सराहना की
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने रविवार को कहा कि खूबसूरत अंडमान निकोबार द्वीपसमूह विविधता में एकता का वास्तविक उदाहरण है और लघु भारत का प्रतिनिधित्व करता है.