scorecardresearch
 

12 जुलाई, 2014: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और मनोरंजन जगत में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
एम्स पर भी नहीं रह भरोसा?
एम्स पर भी नहीं रह भरोसा?

11:28PM नॉटिंघम टेस्टः चौथे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 167/3
नॉटिंघम टेस्टः चौथे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 167/3. विराट कोहली 8 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. आउट होने वाले बल्लेबाजों में शिखर धवन (29), मुरली विजय (52) और चेतेश्वर पुजारा (55) शामिल हैं. भारत की लीड 128 रन हो चुकी है जबकि उसके 7 विकेट बचे हैं.

11:14PM दिल्लीः नत्थूपुरा इलाके में दो गुटों में झड़प
दिल्लीः नत्थूपुरा इलाके में दो गुटों में झड़प. कई गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़. झड़प में करीब दर्जन भर लोग घायल.

09:32PM हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई.

09:22PM व्यंग्यकार और हास्य कवि हुल्लड़ मुरादाबादी का निधन
व्यंग्यकार और हास्य कवि हुल्लड़ मुरादाबादी का निधन. लंबे समय से बीमार थे हुल्लड़ मुरादाबादी. मुंबई के गोरेगांव में अपने घर पर ली आखिरी सांस. कल होगा अंतिम संस्कार.

Advertisement

09:09PM पाकिस्तान ने तोड़ा अंतरराष्ट्रीय कानून, सरहद पर लगाए मोबाइल टावर
पाकिस्तान ने सरहद पर लगाए मोबाइल टावर. पाकिस्तान की टावर रेंज भारत के अंदर तक. भारतीय सेना के अड्डे भी टावर की पहुंच में. टावर में चीनी तकनीक का इस्तेमाल, रक्षा मंत्रालय की टीम ने इसका जायजा लिया. पाकिस्तान ने तोड़ा अंतरराष्ट्रीय कानून.

08:11PM नॉटिंघम टेस्टः दूसरी पारी में भारत को पहला झटका, धवन आउट
नॉटिंघम टेस्टः दूसरी पारी में भारत को पहला झटका, शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट. मोइन अली ने लिया धवन का विकेट. 49 रन पर लगा भारत को पहला झटका. क्रीज पर मुरली विजय का साथ देने पहुंचे चेतेश्वर पुजारा.

07:05PM नॉटिंघम टेस्टः इंग्लैंड की पहली पारी 496 रनों पर सिमटी
नॉटिंघम टेस्टः इंग्लैंड की पहली पारी 496 रनों पर सिमटी. 81 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने जेम्स एंडरसन. 154 रन बनाकर नाबाद लौटे जोए रूट. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को मिली 39 रनों की बढ़त.

06:48PM नॉटिंघम टेस्टः जोए रूट ने पूरे किए 150 रन
नॉटिंघम टेस्टः जोए रूट ने पूरे किए 150 रन. 283 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से बनाए 150 रन. इंग्लैंड की लीड 35 रनों तक पहुंची. एंडरसन 81 रन बनाकर खेल रहे हैं.

05:47PM नॉटिंघम टेस्ट : रूट और एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नॉटिंघम टेस्ट : रूट और एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड. दोनों ने मिलकर 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए 173 रन जोड़ लिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज और एश्टन आगर के नाम था. इन दोनों ने भी नॉटिंघम के मैदान पर ही पिछले साल ये रिकॉर्ड बनाया था. दोनों ने 10वें विकेट के लिए जोड़े थे 163 रन.

Advertisement

05:25PM नॉटिंघम टेस्टः इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के स्कोर की बराबरी की
नॉटिंघम टेस्टः इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के स्कोर की बराबरी की. जोए रूट 128 और जेम्स एंडरसन 69 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत ने पहली पारी में बनाए थे 457 रन.

4:02PM दिल्ली: वसंत कुंज पेट्रोल पंप पर मशीन उखड़ने से हुआ हादसा, दो लोग घायल
दिल्ली: वसंत कुंज पेट्रोल पंप पर मशीन उखड़ने से हुआ हादसा, दो लोग घायल

3:39PM राजनाथ सिंह होंगे लोकसभा में उपनेता

3:39PM वेंकैया नायडू होंगे सरकार के चीफ व्हिप

3:38PM अरुण जेटली होंगे राज्यसभा में उपनेता
बीजेपी के संसदीय दल के अधिकारियों का ऐलान, अरुण जेटली होंगे राज्यसभा में उपनेता

3:14PM बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का बयान दर्ज, पुलिस ने गिरिराज से सबूत मांगा
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का बयान दर्ज, पुलिस ने गिरिराज से सबूत मांगा, गिरिराज के भाई का भी बयान दर्ज

2:44PM एक व्यक्ति की नियुक्ति के लिए कानून में बदलाव नहीं करना चाहिए: येचुरी

02:31PM दिल्‍ली के मंडावली में इमारत की छत गिरी
हादसे में 5 बच्‍चों समेत सात लोग घायल.

2:14PM बीजेपी ने मुरादाबाद एसएसपी को आंख में उतार लिया: लक्ष्मीकांत वाजपेयी
बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा- बीजेपी ने मुरादाबाद एसएसपी को आंख में उतार लिया, दुश्मनी दूर तक निभाएंगे. जनसेवा के लिए एसएसपी ठीक नहीं है. अखिलेश को उन्हें अपनी सेवा में लगाना चाहिए.

Advertisement

02:01PM आलू और प्याज के बाद अब महंगा हुआ टमाटर
दिल्ली में दोगुना हुए टमाटर के रेट, देश भर में भी बढ़ा भाव.

1:38PM मुंबई: कोलाबा में इमारत की छत गिरी, एक की मौत, 5 घायल

1:28PM दिल्ली: किन्नर पर लड़की से रेप का आरोप
दिल्ली: किन्नर पर लड़की से रेप का आरोप, पीड़िता अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार, नबी करीम इलाके की घटना

12:40PM मणिपुर: इंफाल में ब्लास्ट, 5 लोग घायल

12:21 PM आज पूरे तेलंगाना में बंद
लोकसभा में आंध्रप्रदेश पुनर्गठन संशोधन विधेयक पारित किए जाने का विरोध.

12:19PM जम्मू: अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग

12:14PM मालदा मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटों में 6 नवजातों की मौत
प. बंगाल: मालदा मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटों में 6 नवजातों की मौत, कुपोषण के चलते हुई बच्चों का मौत

12:05PM गाजियाबाद के विजयनगर में 10 रुपये के लिए युवक की हत्या

11:30AM पश्चिम बंगाल: बांकुरा जिले में सड़क हादसा, 5 मरे, 15 घायल

11:12AM यूपीए सरकार की नीतियां अपना रही है मोदी सरकार: राशिद अल्वी

10:55AM गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में सिलेंडर फटा, एक की हालत गंभीर

10:30AM नेता विपक्ष पद को लेकर कोर्ट गई कांग्रेस तो जवाब देगी मोदी सरकार
सूत्रों के हवाले से खबर- कांग्रेस को नेता विपक्ष का पद ना देने पर अड़ी सरकार, नेता विपक्ष पद को लेकर कोर्ट गई कांग्रेस तो जवाब देगी मोदी सरकार.

Advertisement

10:20AM राज ठाकरे का बयान गंभीर मुद्दा नहीं: मुख्तार अब्बास नकवी

10:01AM राजनाथ के घर के बाहर सिविल सेवा के हिंदी माध्यम छात्रों का प्रदर्शन
राजनाथ के घर के बाहर सिविल सेवा के हिंदी माध्यम छात्रों का प्रदर्शन, यूपीएससी परीक्षा में हिंदी की अनदेखी करने को लेकर प्रदर्शन

09:55AM मुंबई में 10-15 मिनट की देरी से चल रही हैं लोकल ट्रेनें
ट्रैक में गड़बड़ी की वजह से आ रही दिक्‍कत.

09:15AM 'हैरी पॉटर' के एक्‍टर डेविड लिगेनो की लाश मिली
US पुलिस के मुताबिक डेथ वैली में मृत मिले ब्रिटिश एक्‍टर.

09:06AM मुंबई में आज दोपहर आ सकता है हाई टाइड
समंदर में उठ सकती हैं 4.63 मीटर ऊंची लहरें. मुंबई में आज भी जोरदार बारिश का अनुमान, दोपहर सवा बारह बजे से शाम पांच बजे के बीच हाई टाइड की आशंका.

08:30AM असम: नलबाड़ी में भूकंप, भूकंप की तीव्रता 3.8

07:01AM देश के 85 फीसदी हिस्से में मानसून की बारिश में कमी
देश के 85 फीसदी हिस्से में मानसून की बारिश में कमी देखी गई है. जुलाई में 43 फीसदी कम बारिश होने की खबर है. मोदी सरकार के वायदों पर भारी पड़ सकता है मानसून.

06:29AM जापान में शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी
जापान के उत्तरी तट पर 6.8 की तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया है. जापान की मौसम विग्यान एजेंसी ने कहा है कि भूकंप समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर नीचे महसूस किया गया. यह स्थान फुकुशिमा संयंत्र के निकट है.

Advertisement

06:08AM पुणे ब्लास्ट में जांच एजेंसियों का बड़ा खुलासा
पुणे धमाके में जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है और धमाके के पीछे आईएम और सिमी के आतंकियों का हाथ होने की बात कही है. भटकल बंधुओं के बीच इंटरनेट चैटिंग से मिली जानकारी.

05:32AM गाजियाबाद: कार से बरामद हुआ 3 करोड़ 38 लाख का सोना
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कार से 3 करोड़ 38 लाख का 12 किलो सोना बरामद किया गया है. सोने को कार की सीट के नीचे छिपा कर आगरा ले जाया जा रहा था.

गन्‍ने के खेत में प्रेमी को पेड़ से बांधकर प्रेमिका से गैंगरेप
उतराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सहेलियां इसी थाना क्षेत्र के अन्य गांव के युवक के साथ बाइक से बिजनौर के खानूवाला के जंगल में घूमने आई थीं. पुलिस के मुताबिक छात्रा की सहेली और उसका प्रेमी गन्ने के खेत में चले गए और वह मार्ग पर बाइक के पास खड़ी हो गई.

01:34AM गाजियाबाद के अपार्टमेंट में आग, 6 कारें जलकर राख
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में शुक्रवार को आग लगने से छह कारें भस्म हो गईं. अधिकारियों ने बताया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इंदिरापुरम इलाके में स्थित एटीएस अपार्टमेंट के बेसमेंट में 2 बजे दिन के आसपास आग लग गई और वहां खड़ी छह कारें बुरी तरह जल गई.

Advertisement

01:04AM गाजा पर इस्राइली विमानों की बमबारी, मरने वालों की संख्या 100 के पार
इस्राइल ने चौथे दिन भी गाजा पट्टी में बम बरसाए जिसमें 11 फलस्तीनियों की मौत हो गई. बीते चार दिनों के दौरान मरने वालों की संख्या 103 हो गई है.

12:19AM कादरी समर्थकों की हत्या के मामले में 8 कमांडो गिरफ्तार
कनाडा में रहने वाले पाकिस्तान के विवादास्पद धर्मगुरू ताहिर उल कादरी के 11 समर्थकों की कथित हत्या के मामले में लाहौर पुलिस ने आठ कमांडो गिरफ्तार किए हैं. बीते 17 जून का मॉडल टाउन इलाके में हुए इस हत्याकांड की जांच के लिए संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है. इस दल ने इलीट फोर्स के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया.

12:17AM नॉटिंघम टेस्टः तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 352/9
नॉटिंघम टेस्टः तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 352/9. भारत ने पहली पारी में बनाए थे 457 रन. तीसरे दिन भारत ने गिराए कुल आठ विकेट. भुवनेश्वर कुमार ने 4 जबकि इशांत शर्मा ने झटके 3 विकेट. इंग्लैंड की ओर से जोए रूट 78 और एंडरसन 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. अभी भी 105 रन आगे है टीम इंडिया.

Advertisement
Advertisement