11:50 PM पीएम मोदी कल सुबह 6 बजे वॉशिंगटन पहुंचेंगे, 26 जून को होगी ट्रंप से मुलाकात
11:20 PM दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को होगा गोरखालैंड समर्थकों का प्रदर्शन
10:57 PM लिस्बन: पीएम मोदी पुर्तगाल से अमेरिका के लिए रवाना
#Lisbon, Portugal: PM Narendra Modi emplanes for Washington DC, USA pic.twitter.com/EZ7PkC4JIs
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
10:27 PM पुर्तगाल: लिस्बन के राधा कृष्ण मंदिर में पीएम मोदी ने की आरती
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi performs 'aarti' at Radha Krishna temple in Portugal's Lisbon. pic.twitter.com/4ti0fC1JG7
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
10:00 PM महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत ने इग्लैंड को 35 रनों से हराया
09:36 PM ओडिशा: रविवार से शुरू हो रही जगन्नाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Elaborate security arrangements to be made for Jagannath Rath Yatra in Odisha's Puri, which begins tomorrow. pic.twitter.com/HApTjGT40W
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
08:58 PM भारत-पुर्तगाल के बीच नैनो टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में समझौते
India-Portugal signed agreements/MoUs-India-Portugal Space Alliance,Protocol amending the Double Taxation Avoidance Agreement
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
MoU on Nano Technology,Public administration and Governance reforms,Cultural cooperation,youth and sports,Biotechnology also signed
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
08:50 PM यूपी: नोएडा के थाना-39 में करंट लगने से सिपाही की मौत
08:44 PM आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ भारत और पुर्तगाल दृढ़ता से एक साथ खड़े हैं: पीएम मोदी
08:37 PM भारत-पुर्तगाल के बीच विज्ञान, स्पेस, युवा मामले और खेल के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर जोर
08:28 PM भारत और पुर्तगाल के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर
08:04 PM तमिलनाडु: श्रीलंकाई नेवी ने 25 भारतीय मछुआरों की हिरासत में लिया
07:24 PM छत्तीसगढ़: सुकमा नक्सल हमले में सेना के 2 जवान शहीद
07:07 PM आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने ली श्रीनगर हमले की जिम्मेदारी
06:29 PM सीबीआई ने ED के पूर्व सहायक निदेशक एन बी सिंह को घूस लेने के मामले में किया गिरफ्तार
06:13 PM श्रीनगर आतंकी हमले में CRPF का एक जवान शहीद, 2 जवान घायल
06:09 PM जम्मू कश्मीर: श्रीनगर के पांथा चौक पर आतंकी हमला, CRPF के वाहन को बनाया निशाना
05: 58 PM श्रीलंकाई नेवी ने 10 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
05: 49 PM हॉकी में भारत की पाकिस्तान पर फिर बड़ी जीत, 6-1 से रौंदा
भारत ने हॉकी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा है. हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के अंतिम चार में स्थान नहीं बना पाई भारतीय टीम ने 5-8वें स्थान के लिए मुकाबले में पाक को 6-1 से मात दी. इससे पहले लीग मुकाबले में 18 जून को भारत ने पाकिस्तान पर 7-1 से अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. अब भारतीय टीम पांचवें स्थान के लिए कनाडा से रविवार को भिड़ेगी. कनाडा ने 5-8वें स्थान के लिए हुए मैच में चीन को 7-3 से शिकस्त दी.
05: 26 PM पश्चिम बंगाल: वर्धमान में बीजेपी सांसद जार्ज बाकेर पर हमला, कार के साथ तोड़-फोड़
05: 09 PM राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से ललित मोदी सस्पेंड, नागौर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष थे
04:50 PM पीएम नरेंद्र मोदी पुर्तगाल के लिस्बन शहर पहुंचे
#FLASH: PM Modi arrives in Lisbon, Portugal; he will meet Portuguese Prime Minister Antonio Costa today
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
04:45 PM छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद
04:33 PM महाराष्ट्र: किसानों की कर्जमाफी के लिए सभी मंत्री और विधायक देंगे एक माह की सैलरी
Aware that the burden will fall on us, will cut our expenses. All ministers & MLAs will give 1 month salary to support loan waiver: Maha CM pic.twitter.com/jdHYGqIyT3
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
04:13 PM महाराष्ट्र में किसानों का 1.5 लाख तक का कर्ज माफ, 19 लाख किसानों को होगा फायदा
03:39 PM दिल्लीः कश्मीरी गेट के पास कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 2 की मौत, 2 घायल
03:11 PM छत्तीसगढ़ः सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी, STF के 5 जवान घायल, 3 की हालत गंभीर
03:03 PM जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन
02:10 PM अगले दो घंटे में अलवर और आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना
01:58 PM PWD घोटाले में केजरीवाल की भूमिका की जांच होगी
01:37 PM छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 जवान घायल
01:28 PM श्रीनगर: DSP मोहमम्द अय्यूब के परिजनों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम निर्मल सिंह
01:23 PM बांग्लादेश: सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत
01:03 PM छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
12:40 PM हरियाणा: बस और कार की भिडंत, 3 लोग जख्मी
पेट्रोल पंप पर खड़ी कार से हरियाणा रोडवेज की बस टकराई. हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए हैं.
12:15 PM भरतपुर जाट आरक्षण मामलाः सरकार और जाट नेताओं में बनी सहमति, आंदोलन खत्म
12:14 PM 17 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र
11:43 AM जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
11:41 AM डीएसपी अयूब पंडित हत्या केस में तीन और की गिरफ्तारी, अब तक 5 गिरफ्तार
11:35 AM यूपी: 181 महिला हेल्पलाइन रेस्क्यू वैन और मुखबिर योजना की आज से हुई शुरुआत
Mahila helpline 181 jo pehle sirf 11 janpadon pe kaam karti thi ab 75 janpadon pe kaam karegi: Yogi Adityanath pic.twitter.com/8czRUFVb7D
— ANI UP (@ANINewsUP) June 24, 2017
11:30 AM दिल्ली: नंद नगरी इलाके में शराब की तस्कारी मामले में 3 लोग गिरफ्तार
11:10 AM उत्तर प्रदेश: सीएम योगी के होंगे 8 ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी
इनमें से 6 ऐसे हैं जो पहले योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखनाथ मंदिर में काम कर चुके हैं. दो अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
10:45 AM महाराष्ट्र: 1 करोड़ 98 लाख रुपये के नए नोट बरामद, 2 लोग हिरासत में
मनमाड में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार से 1 करोड़ 98 लाख रुपये के नए बरामद किए हैं. मामले में 2 लोगों को हिरासत मे लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
10:33 AM सैन्य सम्मान के साथ शहीद संदीप जाधव को दी गई अंतिम विदाई
10:18 AM हरियाणा: गुरुग्राम में सड़क हादसा, 3 लोग जख्मी
10:13 AM जेवर एयरपोर्ट को सरकार की मंजूरी, दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंसः सूत्र
09:50 AM श्रीनगरः जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक गिरफ्तार
09:39 AM जाट आंदोलन: आज निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले
08:59 AM तमिलनाडु: श्रीलंकन नौसेना ने 8 मछुआरों को गिरफ्तार किया
08:51 AM बीजेपी सांसद और विधायकों से मिलने कल लखनऊ जाएंगे रामनाथ कोविंद
08:45 AM चुनाव आयोग से AAP को झटका, लाभ का पद मामले में दलीलें खारिज
चुनाव आयोग का आम आदमी पार्टी को जोरदार झटका लगा है. लाभ का पद मामले में जारी अंतरिम आदेश में आम आदमी पार्टी की दलीलें खारिज. दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही विधायकों की विवादित पद पर नियुक्ति को अवैध ठहरा चुका है.
08:34 AM J-K: नॉर्थ श्रीनगर के एसपी सज्जाद खालिक भट्ट का तबादला हुआ
J&K: Sajad Khaliq Bhat,SP of North Srinagar transferred following Deputy SP #AyubPandit being lynched to death by a mob
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
08:15 AM नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर हादसा, ट्रैक पर मिली एक शख्स की लाश
08:10 AM सऊदी अरब पुलिस ने मक्का में आतंकी साजिश को नाकाम कियाः स्टेट टीवी
07:05 AM लिस्बन के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Prime Minister Narendra Modi departs for his three-nation visit to Portugal, US and Netherlands. pic.twitter.com/hqHLIPSiCf
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
06:45 AM नोएडा: मेट्रो के सामने कूद कर एक आदमी ने की जान देने की कोशिश
गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया
01:32 AM कश्मीर में बड़े आतंकवादी कमांडरों के मारे जाने की वजह से पुलिस पर हो रहे हैं हमले: डीजीपी J-K
Successful operations in killing top terrorist commanders in Kashmir has made their sympathisers insecure leading to more attacks on JKP. 🇮🇳
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 23, 2017
01:28 AM बारिश के चलते रद्द हुआ भारत-वेस्टइंडीज का पहला वन डे मैच
#INDvWI First ODI abandoned due to rain
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
01:15 AM चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को नहीं दी इजाजत
#China refuses entry to around 50 Indian pilgrims who were scheduled to travel to #KailashMansarovar through Nathu-la pass in Sikkim.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2017
01:10 AM पाकिस्तान: बम धमाकों और गोलीबारी में मारे जाने वालों की संख्या बढ़कर हुई 62
UPDATE: 62 killed in multiple blasts and firing in 3 Pakistani cities.#Pakistanblasts
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2017
01:08 AM मैच जीतने के लिए वेस्ट इंडीज को 26 ओवर में बनाने हैं 194 रन
West Indies set a 194-run target in 26 overs to win 1st ODI after rain ends Indian innings at 199 for 3 in 39.2 overs. #IndvsWI
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2017
01:00 AM पाकिस्तान: बम धमाकों और गोलीबारी में मारे जाने वालों की संख्या बढ़कर हुई 47
UPDATE: 47 killed in multiple blasts and firing in 3 Pakistani cities.#Pakistanblasts.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2017
12:50 AM हम समर्थन के लिए JDU से अपील करेंगे, मीरा जी बिहार की बेटी हैं: गुलाम नबी आजाद
We would appeal to the JDU to support, Meira ji is Bihar's daughter: GN Azad,Congress pic.twitter.com/QSUGAfwvBy
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
12:19 AM J-K: डीएसपी अयूब की हत्या के बाद श्रीनगर के एसपी नॉर्थ का हुआ तबादला