11.13PM अयोध्या के पास से दो पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने अयोध्या के पास से 2 आत्मघाती आतंकवादियों को पकड़ा. दोनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक हैं.
09.50PM यूपी में होगा 50 से ज्यादा अधिकारियों के ट्रांसफर
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को 22 डीएम, 29 एसपी और 3 डीआईजी तबादला करने का आदेश दिया.
09.15PM जीते तो वाराणसी और वडोदरा में से किसे चुनेंगे मोदी: सिब्बल
कांग्रेस नेता और केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से पूछा है कि अगर वे वाराणसी और वडोदरा दोनों जगह से चुनाव जीत जाते हैं तो किसे चुनेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि ऐसा होगा नहीं.
09.08PM जीतने के लिए नहीं मोदी को हराने के लिए लड़ रहे हैं बाकी: मोदी
मोदी ने कहा, मां वैष्णोदेवी का आशीर्वाद लेने के बाद दिल्ली में अपना अभियान शुरू कर रहा हूं. उन्होंने कहा, सभी पार्टियां जीतने के लिए नहीं मोदी को हराने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.
मोदी ने दिल्ली में कहा आपको तय करना है कि किसकी सरकार चाहिए. 10 साल में देश की इतनी तबाही कभी किसी अन्य सरकार में नहीं हुई. यूपीए सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. उन्होंने कहा, यूपीए सरकार का अहंकार इतना ऊपर है कि उन्हें नीचे कुछ नजर नहीं आता.
09.01PM लोगों की आंखों में धूल नहीं, मिर्च झोंक रही है कांग्रेस: मोदी
मोदी ने दिल्ली के शास्त्री पार्क में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यमुना पार की हालत बेहद खराब है, यहां के लोगों को इससे बेहतर व्यवस्था मिलनी चाहिए. दिल्ली में माता-बहनें सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने दिल्ली के लोगों से यहां की सभी 7 सीटें बीजेपी की झोली में डालने की अपील की.
मोदी ने यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने निर्भया फंड के लिए 1000 करोड़ अलॉट किए लेकिन एक पैसा भी खर्च नहीं किया. महिलाएं अब भी सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस लोगों की आंखों में सिर्फ धूल ही नहीं झोंक रही बल्कि मिर्च झौंक रही है.
08.55PM कांग्रेस का घोषणा पत्र गरीबों का मजाक उड़ाने वाला: मोदी
मोदी ने दिल्ली की रैली में कहा कांग्रेस का घोषणापत्र जनता का मजाक उड़ाने का साधन है. जो वादे पहले किए किए थे, उन्हीं को नहीं निभाया. हजादे ने कहा था कि मुझे चुनाव नहीं व्यवस्था परिवर्तन करना है. बहुत ढ़ोल पीट लिए आज क्या हुआ. वड़ोदरा से अपना उम्मीदवार ही बदल दिया, वो तो शहजादे की पसंद का उम्मीदवार था, लेकिन उनकी इच्छा की बालमृत्य हो गई. उम्मीदवार इसलिए बदला क्योंकि वो दलित था, गरीब था.
मोदी ने कहा कांग्रेस में निराशा है, कांग्रेस को किसी परंपरा में कोई विश्वास नहीं है.
मोदी ने कहा कि दिल्ली के वोटर्स अपने अनुभव के आधार पर निर्णय करें.
मोदी ने कहा हमने तो 40 साल विपक्ष में रहकर भी काम किया है.
08.45PM कांग्रेस की बी पार्टी है आम आदमी पार्टी: मोदी
दिल्ली के सीलमपुर में मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए सरकार बीजेपी से डरी हुई है, इसलिए बीजेपी से लड़ने के लिए गठबंधन कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अंदरखाने केजरीवाल कांग्रेस को सहयोग कर रहे हैं.
मोदी ने आम आदमी पार्टी और खासकर अरविंद केजरीवाल पर निशान साधते हुए कहा कि जो लोग रात को कैमरा वालों को लेकर रैन बसेरा जाकर अधिकारियों को डांट लगाते थे, आज कहां हैं. उन्होंने कहा उन लोगों में मिच्योरिटी का पूरी तरह से अभाव नजर आ रहा है. गलती तो माफ हो जाती है, धोखे को पूरा देश माफ नहीं करेगा.
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की बी पार्टी करार दिया.
08.30PM शहजादे को लोकतंत्र में विश्वास नहीं: मोदी
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.
कांग्रेस ने दलितों का टिकट काटा, वडोदरा से कांग्रेस के उम्मीदवार को हटाया गया.
मुसलमानों के लिए कांग्रेस ने एक रुपया भी खर्च नहीं किया. कांग्रेस ने मुसलमानों के पीठ में छूरा घोंपा
धोखेबाजों के लिए दिल्ली में जगह नहीं. धोखेबाजों को राजनीति से हटाने का समय आ गया है.
कांग्रेस के घोषणापत्र में जनता का माखौल उड़ाया गया है.
07.32PM मोदी जी, आप इंक फैलाओ, हम इंकलाब फैलाएंगे: सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने मोदी पर हमला करते हुए एक ट्वीट लिखा है. उन्होंने लिखा- मोदी जी, आप इंक फैलाओ, हम इंकलाब फैलाएंगे.
07.30PM चुनाव के बाद कांग्रेस को समर्थन देंगे: करुणानिधि
डीएमके प्रमुख करुणानिधि का कहना है कि वो कांग्रेस को माफ कर देंगे और अगर चुनाव के बाद कांग्रेस ने उनसे समर्थन मांग तो वे समर्थन देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, हालांकि कांग्रेस पर विश्वास नहीं किया जा सकता, लेकिन एक धर्मनिर्पेक्ष सरकार के लिए हम उन्हें माफ कर देंगे.
07.08PM मेरा विश्लेषण, मोदी जी वाराणसी हार रहे हैं: केजरीवाल
केजरीवाल का कहना है कि मैंने दो दिन में वाराणसी का राजनीतिक विश्लेषण किया है और यहां से मोदी जी चुनाव हार रहे हैं. उन्हें वडोदरा पर अपना ध्यान लगाना चाहिए.
07.05PM मैंने नहीं मांगा भोपाल से टिकट: उमा भारती
उमा भारती का कहना है कि उन्होंने भोपाल से टिकट नहीं मांगा है, ये खबरें गलत हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में दखल देने को कहा.
06.55PM नीतीश कुमार ने किया मोदी पर हमला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी पर हमला करते हुए कहा - बीजेपी में सीनियर नेताओं का अपमान करके उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. जब वे अपनी पार्टी को ही एकजुट नहीं रख सकते तो देश को क्या रखेंगे.
नीतीश कुमार का कहना है कि वाराणसी के चुनाव को बहुत ज्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए, वहां के लोग बहुत स्मार्ट हैं.
06.40PM इस बार जनता चुनाव लड़ रही है, ‘स-ब-का’ विनाश तय: मोदी
मोदी का ट्वीट- इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और सबका (स यानी सपा, ब यानी बसपा, का यानी कांग्रेस) विनाश तय है. मोदी ने पूछा- यूपी में युवा बेरोजगार है, पशुपालन करने वालों का कोई फायदा नहीं हुआ और अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. क्या इसे विकास कह सकते हैं?
मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- इस चुनाव में एक तरफ शहजादे हैं, दूसरी तरफ चायवाला है. वो भले ही नामदार होंगे, पर हम कामदार हैं.
मोदी ने कहा- यूपी में कई नदियां बहती हैं, लेकिन यहां का किसान परेशान है. यहां के गन्ना किसान जो दूसरों की जिंदगी में मिठास घोलते हैं उनकी खुद की जिंदगी में कड़वाहट है ऐसा क्यों?
05.55PM मोदी के झूठ पर सवाल उठाने वाला पाकिस्तानी एजेंट: सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए ट्वीट किया है कि मोदी जी के झूठ पर सवाल उठाने वाला हर शख्स पाकिस्तानी ऐजेंट कहलाएगा क्या?
05.38PM एक रुपया सस्ता हुआ पेट्रोल, अगले हफ्ते से नई कीमत लागू
चुनावी मौसम में पेट्रोल एक रुपये सस्ता हो गया है. नई कीमतें अगले हफ्ते से लागू होंगी.
05.30PM वाराणसी में केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज
वाराणसी की रैली में ज्यादा गाड़िया ले जाने के कारण अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. वाराणसी पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 171 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
05.22PM अंबानी-अडानी भक्त मोदी के लिए भ्रष्टाचारी देशभक्त हैं: सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने कहा अंबानी-अडानी भक्त मोदी जी के लिए येदिदुरप्पा, निशंक, गड़करी और श्रीरामुलु जैसे लोग ही देशभक्त होते हैं.
05.09PM सोनिया गांधी एक राजनीतिक कलंक: रामदेव
योगगुरू बाबा रामदेव ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया एक राजनीतिक कलंक हैं और उनका राजनीति से पत्ता कटना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि सोनिया के खिलाफ कोई दमदार उम्मीदवार नहीं है.
बाबा रामदेव ने कहा कालेधन के मुद्दे पर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है. रामदेव का कहना है कि सोनिया गांधी के खिलाफ उमा भारती को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.
रामदेव का कहना है कि सोनिया गांधी ने हमारे देश की प्रतिष्ठा को दुनिया में गिराया है.
रामदेव ने कहा कोई भी सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहता. लोगों ने मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कहा, लेकिन मैंने कभी भी राजनीति में नहीं आने की भीष्म प्रतिज्ञा ली है.
05.05PM केंद्र में भ्रष्टाचार से देश शर्मसार है: बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा कि यूपीए ने देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में पहुंचा दिया है और केंद्र के भ्रष्टाचार से देश शर्मसार है.
04.40PM सुषमा स्वराज उप-प्रधानमंत्री बनेंगी: बीजेपी नेता
मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा ने भोपाल के नजदीक भोजपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज या तो कोई मंत्री बनेंगी या उप-प्रधानमंत्री. इस मौके पर सुषमा स्वराज भी मंच पर ही मौजूद थी.
04.22PM मुद्दों की बात क्यों नहीं करते मोदी: केजरीवाल
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि मोदी जी मुद्दों की बात क्यों नहीं करते? मुद्दों की राजनीति क्यों नहीं करते? वे क्यों हमेशा खुली बहस के न्योते को टाल जाते हैं.
केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि मोदी ने उन्हें पाकिस्तान का एजेंट और एके 49 कहा है. उन्होंने सवाल किया है कि एक पीएम पद के उम्मीदवार को क्या ऐसी भाषा शोभा देती है?
केजरीवाल ने कहा मोदी गैस के दाम और गुजरात के विकास के झूठे दावों पर बात नहीं करते क्यों? उन्होंने सवाल किया है कि मोदी जी गुजरात में किसानों की आत्महत्या पर क्यों बात नहीं करते?
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा के मोदी जी बाबूभाई बोखारिया और पुरुषोत्तम सोलंकी जैसे भ्रष्ट लोगों को कैबिनेट में रखने की मजबूरी पर बात क्यों नहीं करते?
केजरीवाल ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी को टिकट दिए जाने पर मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा मोदी मेरे खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल करते हैं, ये तो ठीक नहीं है.
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि येदियुरप्पा, श्रीरामलु और राम विलास पासवान जैसे भ्रष्ट लोगों को टिकट देने की अपनी उस मजबूरी के बारे में क्यों नहीं कुछ कहते मोदी.
यूपीए और एनडीए दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं लेकिन फिर भी हम बदल-बदल को दोनों को ही चुनते हैं. अब हम यूपीए के 10 साल के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुके हैं. अब हम एनडीए को सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं, लेकिन एनडीए भी भ्रष्ट नेताओं पर ही आश्रित है, जैसे यूपीए है. चलों एनडीए और यूपीए को इस बार बाहर का रास्ता दिखाएं और देश में एक नई क्रांति का संचार करें.
04.07PM जब तक पंजा नहीं हटेगा तब तक भ्रष्टाचार नहीं मिटेगा: मोदी
बुलंदशहर की रैली में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक पंजा नहीं हटेगा तब तक भ्रष्टाचार नहीं मिटेगा. उन्होंने कहा रुपये को 15 पैसे कर देने वाले पंजे को हटा देंगे.
04:05PM बुलंदशहर में भारत विजय रैली को संबोधित कर रहे हैं नरेंद्र मोदी
04:01PM गाजियाबाद में महिला ने पांच साल के बेटे को हिंडन नदी में फेंका
यूपी में गाजियाबाद के इन्दिरापुरम इलाके में एक महिला ने अपने पांच साल के बेटे को हिंडन नदी में फेंका. बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
03:50PM भारत विजय रैली के लिए बुलंदशहर पहुंचे मोदी
03:40PM लापता विमान के 122 संभावित टुकड़े दिखे
सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान एमएच 370 के 122 संभावित टुकड़े दिखे
03:30PM मोदी कभी नहीं बनेंगे पीएम: दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री कभी नहीं बनेंगे. कांग्रेस महासचिव ने एक ट्वीट में कहा, भारत में बहुत सारे समझदार व्यक्ति हैं और कट्टरपंथी भारत में कभी शासन नहीं कर सकता है. यह उन सभी के लिए जवाब है, जो मुझसे इस बारे में पूछते हैं.' एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के मुरीद नहीं हैं. वह (केजरीवाल) नौटंकीवाला है और केवल फालतू बातें बोल सकता है, जिनका उनके पास कोई ठोस प्रमाण नहीं होता है.
03:20PM कांग्रेस ने कोई वादा पूरा नहीं किया: अबू आजमी
कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बोले सपा नेता अबु आजमी, कांग्रेस ने आज तक जो भी वादा किया, उसे कभी पूरा नहीं किया.
03:15PM कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर रविशंकर प्रसाद का निशाना
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को कहा 'धोखा पत्र', बोले- कांग्रेस ने देश की जनता के जले पर नमक छिड़का है.
03:07PM हरीश रावत पर सतपाल महाराज का निशाना
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सतपाल महाराज ने कहा, 'मैंने 15वीं लोकसभा का सारा पैसा खर्च कर दिया है. राहुल गांधी पारस पत्थर हैं, हरीश रावत ने उन्हें छू दिया और अब हरीश रावत सोना बन गए हैं. मैं वह अवसर खो दिया.'
03:01PM अबु आजमी ने मौलाना अब्दुल कावी की गिरफ्तारी का विरोध किया
अबु आजमी ने मौलाना अब्दुल कावी की गिरफ्तारी का विरोध किया. आतंकवादियों से संबंध के आरोप में दिल्ली में गिरफ्तार किए गए हैं कावी. आजमी ने की जल्द रिहाई की मांग.
02:55PM अबु आजमी का शरद पवार पर निशाना
आजमी बोले, मोदी को लेकर एनसीपी अभी तक कन्फ्यूज है. कभी कहते हैं कि मोदी से नहीं तो कभी कहते हैं कि मिला था.' बोगस वोटिंग वाले बयान पर बोले आजमी, 'उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'
02:50PM प्रिया दत्त के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे फरहान
अबु आजमी के बेटे हैं फरहान आजमी. सपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं प्रिया दत्त.
02:45PM 28 मार्च को लखीमपुर खीरी में सोनिया गांधी की पहली रैली
28 मार्च को लखीमपुर खीरी में अपनी रैली को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी
02:35PM काले धन पर SC ने की केंद्र सरकार की खिंचाई
सुप्रीम कोर्ट काला धन वापस नहीं लाने पर की केंद्र सरकार की खिंचाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, '60 साल से भी अधिक हो गए लेकिन किसी सरकार ने काले धन को देश में लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, इसलिए अदालत को दखल देना पड़ा'. अदालत ने कहा कि अगर विदेशों में जमा कालाधन भारत लाया जाता तो अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होती और आयकर दर में कमी आती.
02:30PM केजरीवाल से डरे हुए हैं नरेंद्र मोदी: AAP
AAP प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं. मोदी को लग रहा है कि वाराणसी से वो हारने जा रहे हैं.
02:24PM इस बार भी फूटेगा बीजेपी का बुलबुला: राहुल गांधी
राहुल बोले-' एनडीए का साथ छोड़ रहे हैं सहयोगी. शाइनिंग इंडिया' का क्या हुआ? इस बार भी बीजेपी की हवा निकलेगी. 2009 में भी कांग्रेस की सभी आलोचना कर रहे थे.
02:22 PM मुंबई से चुनाव लड़ेंगी राखी सावंत
मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगी राखी सावंत. इस सीट पर कांग्रेस के गुरुदास कामत, शिव सेना के गजानन कीर्तिकर, आम आदमी पार्टी के मयंक गांधी और एमएनएस के महेश मांजरेकर भी हैं उम्मीदवार.
02:20PM बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया 'घोटाला पत्र'
बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'ये कांग्रेस का घोषणा पत्र नहीं घोटाला पत्र है.
02:16 PM सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को सशर्त जमानत मिली
सुप्रीम कोर्ट से सुब्रत रॉय को सशर्त जमानत मिली, पहली किस्त में 10 हजार करोड़ रुपये देने होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दस हजार करोड़ रुपए जमा करें तभी मिलेगी अंतरिम जमानत
01:30PM एनडीए से अच्छा रहा है यूपीए का रिकॉर्ड: मनमोहन
एनडीए के शासन काल में ग्रोथ रेट 6 फीसदी प्लस रही: पीएम
01:25PM बोले मनमोहन, कांग्रेस का रिकॉर्ड सबके सामने
कांग्रेस का रिकॉर्ड सबके सामने है. यूपीए-1 में ग्रोथ रेट 8 फीसदी से ज्यादा और यूपीए-2 में 7 फीसदी से ज्यादा रही- मनमोहन सिंह
01:20PM घोषणापत्र में हमने जो कहा, उसे पूरा करेंगे: राहुल गांधी
2009 के 90 फीसदी वादे पूरे किए: राहुल
01:15PM कांग्रेस का नारा, आपकी आवाज, हमारा संकल्प
01:10PM कांग्रेस का घोषणापत्र जारी
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी. स्टेज पर अजय माकन, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, ए के एंटनी और जनार्दन द्विवेदी मौजूद. एंटनी ने मेनिफेस्टो को कहा एक 'न्यू नोवल मेनिफेस्टो'
01:00PM उमर ने ट्विटर से साधा मोदी पर निशाना
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना
12:55PM वादों से तंग आ चुका देश, चाहिए नेक इरादे: मोदी
12:50PM मुझे 60 महीने दें, चौकीदार की तरह करूंगा सेवा: मोदी
12:40PM मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले-शहजादे कहते हैं कि कांग्रेस एक सोच है. मैं उनसे कहता हूं कि आपकी सोच से देश तबाह हो गया.
12:36PM केजरीवाल ने कश्मीर पाकिस्तान को दे दिया: मोदी
मोदी ने केजरीवाल को पाकिस्तान का एजेंट कहा. बोले-पाकिस्तान में तीन एके की चर्चा- एके 47, एके एंटनी और एके 49 (केजरीवाल).
12:24PM केजरीवाल ने गुजरात सरकार के जवाब को खारिज किया
केजरीवाल ने गुजरात सरकार के जवाब को खारिज किया, पूछा- मोदी क्यों नहीं देते जवाब
12:21PM आतंकवादियों ने कश्मीरियत, इंसानियत पर किया हमला: नरेंद्र मोदी
12:18PM पूर्व आईजी फारूक खान बीजेपी में शामिल हुए
जम्मू कश्मीर पुलिस में आईजी रहे फारूक खान मोदी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाली एसओजी के संस्थापक हैं खान.
12:15PM उधमपुर में भारत विजय रैली को संबोधित कर रहे हैं नरेंद्र मोदी
12:08PM उपहार कांड: बिना इजाजत सुशील अंसल के विदेश जाने पर SC नाराज
उपहार सिनेमा अग्निकांड: बिना इजाजत सुशील अंसल के विदेश जाने पर SC नाराज. अंसल के वकील ने कोर्ट को भरोसा दिया कि वो मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गए हैं और 15 अप्रैल तक लौट आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 15 अप्रैल तक टाल दी.
12:02PM सलमान खान के केस पर सुनवाई 8 अप्रैल तक टली
11:58AM उधमपुर में रैली के लिए मंच पर पहुंचे नरेंद्र मोदी
11:42AM ग्रेटर नोएडा में बेटे ने बाप की हत्या की
ग्रेटर नोएडा में 21 साल के बेटे ने जीजा के साथ मिलकर बाप की हत्या की. रब्बूपुरा इलाके की घटना, दोनों आरोपी गिरफ्तार.
11:36AM कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर राहुल की बड़ी फोटो, PM-सोनिया की छोटी तस्वीर
कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र का कवरलाइन कहता है, 'आपकी आवाज, हमारा वादा'. इस पर राहुल गांधी की बड़ी तस्वीर जबकि पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की छोटी तस्वीर लगी है. संकेत साफ है कि कमान राहुल गांधी को सौंप दी गई है. पिछले साल मेनिफेस्टो पर थी मनमोहन की बड़ी तस्वीर.
11:25AM मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा: अलागिरी
डीएमके से निकाले गए करुणानिधि के बेटे अलागिरी ने कहा है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर डीएमके को इस चुनाव में एक या दो सीट मिल जाती है तो बड़ी बात होगी. बोले- मुझे परवाह नहीं कि स्टालिन डीएमके के प्रेसिडेंट बनते हैं या नहीं.'
10:58AM मुजफ्फरनगर दंगे की CBI या SIT जांच कराने की जरूरत नहीं: SC
सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरनगर दंगे की सीबीआई या एसआईटी जांच कराए जाने से किया इनकार. कोर्ट ने कहा, पहली नजर में इस घटना के लिए राज्य सरकार लग रही है जिम्मेदार. दंगे रोकने में नाकाम रही राज्य सरकार.
10:53AM मोदी की हीरानगर रैली के लिए जुटने लगे लोग
मोदी की हीरानगर रैली के लिए जुटने लगे लोग, लग रहे जन-जन मोदी, घर-घर मोदी... के नारे
10:40AM श्रीनिवासन को इस्तीफा देना चाहिए: ए सी मुथैया
बीसीसीआई ने पूर्व चीफ ए सी मुथैया ने बोर्ड मौजूदा चीफ एन श्रीनिवासन पर साधा निशाना. बोले- श्रीनिवासन को बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए. श्रीनिवासन पर अपने दामाद मयप्पन को बचाने का भी लगाया आरोप.
10:35AM जेडी(यू) ने मुझे धोखा दिया: साबिर अली
नरेंद्र मोदी की तरीफ करने की वजह से जेडी(यू) से निकाले गए साबिर अली ने साधा पार्टी पर निशाना, बोले- मुझे राज्यसभा भेजने का किया गया था वादा, पार्टी ने दिया धोखा. देश को नए सोच वाले नेता की जरूरत, जो कठिन मेहनत करेगा, उसे ही अच्छे नतीजे मिलेंगे.
10:24AM फिजी में 6.5 तीव्रता का भूकंप
10:22AM IM के चीफ तहसीन अख्तार को पुलिस हिरासत में भेजा
इंडियन मुजाहिदीन के चीफ तहसीन अख्तार उर्फ मोनू की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी, दो अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया.
09:55AM बिहार के रोहतास जिले में कॉलेज के सचिव को गोली मारी
बिहार के रोहतास जिले में कॉलेज के सचिव की गोली मारकर हत्या. गिरीश नारायण मिश्र कॉलेज के सचिव थे कामता मिश्र. बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग.
09:45 AM सेंसेक्स ने रचा इतिहास, रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा
सेंसेक्स अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है. 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई 22,162.52 अंकों के स्तर पर पहुंच गया. उधर, 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी भी 6,600 के स्तर पर पहुंच गया.
09:38AM वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे नरेंद्र मोदी
खादी का कुर्ता पहने, ग्रे जर्सी, सफेद पायजामा और भगवा रंग का मफलर लपेटे मोदी ने वैष्णो देवी मंदिर में प्रवेश किया.
09:20AM मोदी ने ट्वीट किया, 'जय माता दी!'
सांझीछत हेलिपैड पर उतरने के बाद नरेंद्र मोदी घोड़े पर सवार होकर वैष्णो देवी मंदिर जा रहे हैं. इस दौरान मोदी ने ट्वीट किया, 'जय माता दी!'
08:51AM सांझीछत पहुंचे नरेंद्र मोदी, वैष्णो देवी मंदिर के लिए रवाना हुए
सांझीछत हेलिपैड पर उतरे नरेंद्र मोदी, वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए
08:11AM वाराणसी में आज रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल
काशी के कुरुक्षेत्र में कूदने के बाद आज वाराणसी में रोड शो करेंगे केजरीवाल, कल AAP नेता केजरीवाल ने किया मोदी के खिलाफ उम्मीदवारी का एलान.
08:01AM शक्ति मिल गैंगरेप: आज हो सकता है सजा का ऐलान
मुंबई के शक्ति मिल में महिला फोटो जर्नलिस्ट से गैंगरेप के मामले सेशंस कोर्ट आज सजा सुना सकती है.
07:55AM नरेंद्र मोदी की भारत विजय रैली आज से
आज से मोदी का मिशन 185, माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद उधमपुर में रैली, बिजनौर-दिल्ली में भी होगी सभाएं. भारत विजय रैली में वोटरों से सीधे जुड़ने की होगी कोशिश
12:10AM मोदी अपने ‘परिवार के सदस्यों’ का सम्मान नहीं कर रहे: उमर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नरेन्द्र मोदी पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को एक किनारे करने और उनका निरादर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह अपने ‘परिवार के सदस्यों’ का सम्मान नहीं कर सकते तो देश की जनता का सम्मान कैसे करेंगे.
12:04AM आतंकी मामलों की जांच बाधित कर रहे हैं कांग्रेस के कुछ नेता: BJP
दिल्ली बीजेपी ने कांग्रेस के कुछ नेताओं पर वोट बैंक की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे उन प्रदर्शनकारियों के साथ हैं जो पुलिस को आतंकवाद के कुछ संदिग्ध मामलों में जांच करने नहीं दे रहे.