लाल कृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह जैसे शीर्ष भाजपा नेताओं को उनके पार्टी पदों से मुक्त किए जाने की खबरों की एक तरह से पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज कहा कि पार्टी में अपनी भूमिका का निर्धारण ये नेता खुद करेंगे.
भूमिका खुद तय करेंगे
रायवाला में आरएसएस की एक बैठक में भाग लेने के सिलसिले में यहां आए भागवत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "राजनाथ जी, आडवाणी जी और अन्य अपनी भूमिका पार्टी में खुद तय करेंगे. भविष्य में भाजपा में सब कुछ ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में आडवाणी जैसे नैतिक स्तर के और भी नेता हैं और उनके मार्गदर्शन में वह अपनी तमाम समस्याएं सुलझा लेंगे. हमें इससे कुछ लेना देना नहीं है. हमें जो कहना था, हम वह कह चुके.
सुदर्शन भी हिस्सा लेंगे
सूत्रों ने बताया कि यहां के रायवाला इलाके में होने वाली इस बैठक में भागवत के अलावा पूर्व सरसंघचालक के सी सुदर्शन भी हिस्सा लेंगे. सुदर्शन कल हरिद्वार पहुंचेंगे.
बीजेपी पर भी होगी चर्चा
रेलवे स्टेशन पर भागवत से भाजपा में चल रही उठापटक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है और भाजपा इससे निपटने में खुद सक्षम है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी.