scorecardresearch
 

RBI गवर्नर रघुराम राजन बोले- बैन समाधान नहीं, सहनशीलता से ही होगा आर्थिक विकास

समाज में बढ़ी रही असहिष्णुता के ख‍िलाफ आवाज उठाने वालों की लिस्ट लगातार लंबी ही होती जा रही है. अब RBI के गवर्नर रघुराम राजन ने बिगड़ते माहौल को विकास के लिए बाधा करार दिया है.

Advertisement
X
IIT दिल्ली में रघुराम राजन
IIT दिल्ली में रघुराम राजन

समाज में बढ़ी रही असहिष्णुता के ख‍िलाफ आवाज उठाने वालों की लिस्ट लगातार लंबी ही होती जा रही है. अब RBI के गवर्नर रघुराम राजन ने बिगड़ते माहौल को विकास के लिए बाधा करार दिया है.

रघुराम राजन शनिवार को IIT दिल्ली में कन्वोकेशन प्रोग्राम के दौरान छात्रों को संबोध‍ित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सहनशीलता और एक-दूसरे के लिए सम्मान की भावना से समाज में संतुलन कायम होगा, जो विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने आर्थिक तरक्की के लिए बहस को जरूरी करार दिया.

 

RBI गवर्नर ने कहा कि चीजों पर प्रतिबंध लगाने से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि नए-नए विचारों को जगह देने के लिए माहौल सुधारने की जरूरत है, इसके जरिए ही विकास का रास्ता खुलेगा.

Advertisement
Advertisement