राजधानी दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में पुलिस ने आज तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. धमाकों के समय मौजूद लोगों से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर ये स्केच तैयार किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने आज उन तीन संदिग्धों के पांच स्केच जारी किए हैं, जिन पर धमाकों के जरिए राजधानी में कहर बरपाने का संदेह है. चार स्केच बाराखंभा रोड में हुए विस्फोट से संबंधित हैं, जबकि एक स्केच गफ्फार मार्केट में हुए धमाके से संबंधित है. दो संदिग्धों की पहचान के लिए दो-दो स्केच जारी किए गए हैं. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इन संदिग्धों के बारे में कोई भी जानकारी फोन नंबर-1090 पर दें.
गौरतलब है कि बीते दिन भी अहमदाबाद पुलिस ने 25 जुलाई को वहां हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में चार आरोपियों के स्केच जारी किए थे. स्केच जारी करते समय पुलिस ने बताया था कि जयपुर, बंगलूरू और अभी हाल ही में दिल्ली में हुए धमाकों के मास्टर माइंड तौकीर के साथ मिलकर इन लोगों ने विस्फोट कांड को अंजाम दिया.