खेलमंत्री एम एस गिल ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान पूरी सुरक्षा मुहैया कराए जाने का भरोसा दिया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सुरक्षा इंतजामों पर चिंता जताए जाने के बाद खेल मंत्री ने जारी एक बयान में कहा कि खेलों के इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां अभी से की जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार पूरी प्लानिंग के तहत मिलकर काम कर रही हैं.
खेलमंत्री ने बताया कि हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के चेयरमैन दिल्ली आए थे और गेम्स की तैयारियों से वो पूरी तरह संतुष्ट थे.