scorecardresearch
 

मौसम अनुकूल होने से रबी फसलों की बुवाई ने तेजी पकड़ी

उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में इस बार तापमान में गिरावट का दौर पहले ही शुरू हो गया है. तापमान में गिरावट के साथ ही ज्यादातर जगहों में किसानों ने रबी सीजन की बुवाई शुरू कर दी है देशभर में अलग-अलग राज्यों से मिली शुरूआती रिपोर्टों के मुताबिक 11 नवंबर तक रबी सीजन की फसलों का कुल बुवाई रकबा 146.85 लाख हैक्टेयर पहुंच चुका है

Advertisement
X
रबी सीजन की बुवाई शुरू
रबी सीजन की बुवाई शुरू

उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में इस बार तापमान में गिरावट का दौर पहले ही शुरू हो गया है. तापमान में गिरावट के साथ ही ज्यादातर जगहों में किसानों ने रबी सीजन की बुवाई शुरू कर दी है देशभर में अलग-अलग राज्यों से मिली शुरूआती रिपोर्टों के मुताबिक 11 नवंबर तक रबी सीजन की फसलों का कुल बुवाई रकबा 146.85 लाख हैक्टेयर पहुंच चुका है. बीते साल की बात करें तो 2015 में इस समय तक रबी सीजन की फसलों की बुवाई महज 126.71 लाख हैक्टेयर की हुई थी. खेती के जानकारों के मुताबिक इस बार मानसून की बारिश सामान्य रहने की वजह से देशभर के अलग-अलग इलाकों में खेती के लिए जरूरी पानी पहले से ही मौजूद है और साथ ही मौसम में यादों में जैसे तापमान होने चाहिए वैसे तापमान बना दिए हैं इससे रबी सीजन की बुवाई तेजी पकड़ चुकी है.

गेंहूं की बुवाई 25.72 लाख हैक्टेयर तक पहुंची
कृषि मंत्रालय के मुताबिक 11 नवंबर तक गेहूं की बुवाई 25.72 लाख हैक्टेयर तक पहुंच चुकी है पिछले साल इसी अवधि में गेहूं की बुवाई 18.65 लाख हेक्टेयर ही हुई थी कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल पंजाब हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में किसानों ने बुवाई के लिए जरूरी इंतजाम पहले से ही कर लिए थे जैसे ही सीजन अनुकूल हुआ बुवाई शुरू कर दी गई. इसी के साथ मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में किसानों ने गेहूं की बुआई के लिए खेतों की जुताई कर ली है और ऐसा अनुमान है कि नवंबर खत्म होते-होते ज्यादातर इलाकों में गेहूं बो दिया जाएगा.

9.68 लाख हेक्टेयर धान की रोपाई हो चुकी है
रबी सीजन में धान की बुआई दक्षिण भारत में होती है यहां पर कृष्णा और कावेरी के डेल्टा में किसानों ने धान की रोपाई शुरु कर दी है इस साल अब तक 9.68 लाख हेक्टेयर जमीन पर धान की रोपाई की जा चुकी है पिछले साल इस समय तक 6.46 लाख हैक्टेयर रकबे में बुवाई की गई थी ऐसा कहां जा रहा है जैसे जैसे दक्षिण भारत में जाड़ों के मानसून की बारिश तेजी पकड़ेगी वैसे वैसे यहां पर बुवाई तेजी पकड़ लेगी.

Advertisement

किसानों ने रबी सीजन की बुवाई शुरू की
उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में इस बार तापमान में गिरावट का दौर पहले ही शुरू हो गया है तापमान में गिरावट के साथ ही ज्यादातर जगहों में किसानों ने रबी सीजन की बुवाई शुरू कर दी है. देशभर में अलग-अलग राज्यों से मिली शुरूआती रिपोर्टों के मुताबिक 11 नवंबर तक रबी सीजन की फसलों का कुल बुवाई रकबा 146.85 लाख हैक्टेयर पहुंच चुका है. बीते साल की बात करें तो 2015 में इस समय तक रबी सीजन की फसलों की बुवाई महज 126.71 लाख हैक्टेयर की हुई थी. खेती के जानकारों के मुताबिक इस बार मानसून की बारिश सामान्य रहने की वजह से देशभर के अलग-अलग इलाकों में खेती के लिए जरूरी पानी पहले से ही मौजूद है और साथ ही मौसम में यादों में जैसे तापमान होने चाहिए वैसे तापमान बना दिए हैं इससे रबी सीजन की बुवाई तेजी पकड़ चुकी है.

रबी सीजन की प्रमुख फसल है
रबी सीजन की एक प्रमुख फसल है दलहन. इस बार दलहन की बुवाई अब तक 49.24 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है. पिछले साल इस समय तक 37.23 लाख हैक्टेयर की बुवाई की गई थी. इसी तरह 11 नवंबर तक तिलहन की बुआई 42.03 लाख हैक्टेयर में और मोटे अनाज की बुवाई 20.17 लाख हैक्टेयर में की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement