scorecardresearch
 

मारा गया आतंकवदी बैतुल्लाह महसूद!

तहरीक-ए-तालिबान के सरगना और मोस्ट वांटेड आतंकवादी बैतुल्लाह महसूद के मारे जाने की अटकलें तेज़ हो गई हैं. पाकिस्‍तान ने कहा है कि उनके पास कोई सबूत नहीं है.

Advertisement
X
बैतुल्लाह महसूद
बैतुल्लाह महसूद

{mosimage}तहरीक-ए-तालिबान के सरगना और पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकवादी बैतुल्लाह महसूद के मारे जाने की अटकलें तेज़ हो गई हैं. पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि उनके पास अभी कोई सबूत तो नहीं है, लेकिन बैतुल्लाह महसूद, उसकी बीवी और कई बॉडीगार्ड दो दिन पहले एक मिसाइल हमले में मारे जा चुके हैं.

अमेरिकी अधिकारी का दावा
अमेरिका के एक अधिकारी ने भी बैतुल्लाह महसूद के मारे जाने का दावा किया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बुधवार की रात करीब एक बजे अमेरिकी ड्रोन्स ने पाकिस्तान में साउथ वज़ीरिस्तान के मकीन में बैतुल्लाह महसूद के ठिकाने पर मिसाइल दागी थी, जिसमें बैतुल्लाह महसूद के मारे जाने की बात कही जा रही है.

रिश्‍तेदारों ने कहा जिंदा है बैतुल्लाह
बैतुल्लाह के रिश्तेदारों का कहना था कि मिसाइल हमले में बैतुल्लाह महसूद की दूसरी बीवी मारी गई, लेकिन बैतुल्लाह बच गया. मिसाइल हमले के बाद बैतुल्लाह महसूद के गुर्गों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और किसी बाहरी आदमी को अंदर नहीं जाने दिया. इससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बैतुल्लाह या तो गंभीर रूप से ज़ख्मी है या फिर मर चुका है. हालांकि पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक का यही मान रहे हैं कि बैतुल्लाह मारा जा चुका है.

25 करोड़ रुपये का इनामी है बैतुल्लाह
बैतुल्लाह महसूद के सिर पर अमेरिका ने करीब 25 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा है, जबकि पाकिस्तान सरकार ने बैतुल्लाह के सिर की कीमत आंकी है 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये.

Advertisement
Advertisement