रमजान के पाक महीने के पूरा होने पर आज देश भर में ईद मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की अहले सुबह देशवासियों को इस पाक त्योहार की बधाई दी है.
शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने ईद का ऐलान करते हुए कहा, ‘ईद उल फितर शनिवार को मनाया जाएगा क्योंकि हैदराबाद, बिहार, मणिपुर, कर्नाटक, असम और तमिलनाडु चांद देखा गया है.’ इस्लामी चंद्र पंचांग के नौवें महीने में रमजान के दौरान मुसलमान रोजा रखते हैं और सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन पानी नहीं लेते हैं. शाम में इफ्तार के समय लोग भोजन करते हैं.
राष्ट्रपति ने दी बधाई
ईद के पाक मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की बधाइयां लोगों को दी. राष्ट्रपति ने कहा, 'ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर, मैं अपने नागरिकों को, खासतौर पर सभी मुसलमान भाइयों-बहनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं.’ उन्होंने कहा, 'यह पावन दिन हम सब में सदाशयता और करुणा की भावना का संचार करे.' उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने संदेश में कहा, 'ईद-उल-फितर मनाने के उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सौहार्द से लबरेज करें तथा हमें मानवता की भावना के साथ एकजुट करे.'
मोदी ने दी मुबारकबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं देशवासियों को ईद के मौके पर बधाई देता हूं. मोदी ने दो ट्वीट्स किए जिनमें एक उर्दू और एक हिंदी में है.
इसके अलावा राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने भी ईद की मुबारकबाद दी है.
عیدالفطرکی مبارکباد pic.twitter.com/Oymubq2hi4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2015
My greetings on this pious occasion of Eid. ईद के पावन पर्व पर बधाई. pic.twitter.com/qof42gjXoD
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2015
#EidMubarak everyone! As we celebrate today with family & friends let us pray for peace, prosperity & happiness for all: Rahul Gandhi
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 18, 2015
ईद मुबारक। भारत में सभी के बीच प्रेम सद्भाव और भाईचारे के साथ अमन चैन शान्ति बनी रहे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 18, 2015
ईद की मुबारकबाद , ''दुनिया में सुकून और मेरे मुल्क की तरक्की, सुरक्षा और सुकून की दुआ''…. pic.twitter.com/8zYTkHfst7
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) July 18, 2015
Eid Mubarak
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 18, 2015
#EidMubarak http://t.co/XJCASntA6D
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) July 18, 2015
Congress President, Smt.Sonia Gandhi has extended her greetings and good wishes on the occasion of Id-ul-fitr. pic.twitter.com/8Nm6FI67YK
— INC India (@INCIndia) July 18, 2015
ईद मुबारक ! सर्वांना ईदेच्या हार्दिक शुभेच्छा ! #EidMubarak ! Heartiest Eid Greetings to all ! pic.twitter.com/D0KU1J78EI
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 18, 2015