scorecardresearch
 

तेंदुलकर को बधाई देनेवालों का लगा तांता

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित दुनियाभर से भारत के मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया का पहला खिलाड़ी बनने पर बधाई देते हुए कहा इस महान बल्लेबाज ने खेलों के माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर ली.

Advertisement
X

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित दुनियाभर से भारत के मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया का पहला खिलाड़ी बनने पर बधाई देते हुए कहा इस महान बल्लेबाज ने खेलों के माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर ली.

राष्ट्रपति पाटिल ने अपने बधाई संदेश में कहा 'सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट का इतिहास लिखते हुए एक बार फिर इस खेल के मांउट एवरेस्ट पर फतह कर ली है.' उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में सचिन तेंदुलरकर का दोहरा शतक एक लक्ष्य है जो आगे आने वाले बल्लेबाजों के लिये चुनौती होगा.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस रिकार्ड को 'शानदार उपलब्धि' बताते हुए कहा कि सचिन ने अपनी इस उपलब्धि से सभी भारयीयों का गौरवान्वित किया. सिंह ने सचिन के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

तेंदुलकर को क्रिकेट का ककहरा पढ़ाने वाले उनके गुरु रमाकांत अचरेकर ने अपने प्रिय शिष्य के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जमाकर इतिहास रचने पर खुशी व्यक्त करते हुए उनको भविष्य में लगातार यूं ही बुलदियां छूने का आशीर्वाद दिया. अचरेकर ने मुंबई से बातचीत में कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. मैं चाहता हूं कि वह अपने कैरियर में इसी तरह की कामयाबियों को चूमता रहे.’

Advertisement

मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बधाई देते हुए कहा, ‘मेरे पास सचिन की उपलब्धि पर व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हैं.’ भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा, ‘जब सचिन खेल रहा था तब मैं सारा काम छोड़कर टीवी देखने लगा. उसकी पारी बेजोड़ थी.’ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख ने कहा, ‘सचिन की उपलब्धि महाराष्ट्र की उपलब्धि है.’

बालीवुड नायक नाना पाटेकर ने भी कहा, ‘वह शानदार है. हर कोई जानता है.’ वहीं शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरने टिप्पणी के लिये उपलब्ध नहीं थे, जो खुद क्रिकेट प्रेमी हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी तेंदुलकर को बधाई देते हुए कहा, ‘सचिन तेंदुलकर की इस यादगार उपलब्धि का हम दिल्लीवासी भी प्रत्येक भारतीय की तरह जश्न मनायेंगे.’

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी बधाई देते हुए कहा, ‘सचिन की नाबाद 200 रन की जोरदार पारी ने क्रिकेट में नया इतिहास रचकर भारत को गौरवान्वित किया.’ हुड्डा ने कहा, ‘यह महान बल्लेबाज नित नयी उंचाई छूकर भारतीय टीम में आत्मविश्वास भर रहा है. यह अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये अच्छे संकेत हैं.’

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भारतीय रन मशीन सचिन तेन्दुलकर पर बधाई देते हुए कहा कि वह पूरी दुनिया में सचिन अब पहले बल्लेबाज हो गये हैं जिन्हें यह उपलब्धि मिली है.

Advertisement
Advertisement