छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के मुख पत्र ‘दीप कमल’ के ‘मंहगाई डायन’ वाले मुख्य पृष्ठ को लेकर राज्य में राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है. राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे ओछी मानसिकता का परिचायक कहा है, वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर ही आरोप मढ़ते हुए असहिष्णुता का आरोप लगाया है.
आमिर खान की फिल्म ‘पिपली लाइव’ का गाना ‘सखी सैंयां तो खूब ही कमात है, मंहगाई डायन खाय जात है.’ का यहां जमकर राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है. छत्तीसगढ़ में इस ‘मंहगाई डायन’ ने अच्छा खासा बखेड़ा खड़ा कर दिया है. राज्य में ‘दीप कमल’ के नाम से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका को भाजपा का मुख पत्र माना जाता है.
पत्रिका के प्रकाशक और मुद्रक राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री राजेश मूणत हैं और भाजपा नेता सुभाष राव पत्रिका के संपादक हैं. इस पत्रिका का जुलाई अंक छपकर पिछले दिनों बाहर आया और इसी के साथ ही विवाद भी सामने आ गया. दरअसल यह विवाद इस पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर बने कार्टून को लेकर है, जिसमें पंजा छाप तिलक लगाए एक डायन का चित्र है और इसमें ‘मंहगाई डायन खाय जात है’ लिखा हुआ है. {mospagebreak}
यही नहीं इस कार्टून में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और कृषि मंत्री शरद पवार का भी चित्र बना हुआ है. वहीं आम आदमी मंहगाई के बोझ तले दबा हुआ है. पत्रिका के संपादक सुभाष राव अपने संपादकीय में महंगाई के लिए कांग्रेस को जीभर कोसा है. कांग्रेस के नेताओं ने इसे भाजपा की ओछी मानसिकता का प्रतीक बताया है.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रविंद्र चौबे कहते हैं ‘पत्रिका को देखने से लगता है कि भाजपा मंहगाई की सारी जिम्मेदारी कांग्रेस पर थोपने का प्रयास कर रही है और इसमें छपा कार्टून ओछी मानसिकता का प्रतीक है.’ चौबे कहते हैं कि जिस तरीके से कार्टून बनाया गया है वह मानसिक विकृति और दिवालियापन की निशानी है. इसकी केवल निंदा की जा सकती है.
वहीं कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इसे अवमानना का मामला बताया और कहा कि ऐसी पत्रिका का पंजीकरण रद्द कर दिया जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रमेश वल्र्याणी कहते है कि इस पत्रिका के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास किया जा रहा है तथा ऐसी पत्रिका का पंजीकरण रद्द किया जाना चाहिए. वल्र्याणी कहते हैं कि यह अवमानना का भी मामला है और पार्टी ने विकल्प खुला रखा है. {mospagebreak}
पत्रिका को लेकर राज्य में राजनीतिक घमासान मचने के बाद भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा कर रही है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने कहते हैं कि कमरतोड़ मंहगाई को रोकने में विफल कांग्रेसी अनावश्यक विवाद पैदा कर मूल मुद्दे से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
उपासने कहते हैं कि ‘दीप कमल’ के जुलाई अंक में किसी की भी अवमानना नहीं की गई है. बल्कि एक कार्टूनिस्ट के नजरिए से महंगाई की विकरालता को सामने रखने का प्रयास किया गया है. यह अफसोस की बात है कि कांग्रेसी इस हद तक असहिष्णु हो गए हैं कि सामान्य लोकतांत्रिक एवं रचनात्मक ढंग से रखे गए विषय को भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.