इसरो के अध्यक्ष डाक्टर जी माधवन नायर ने कहा है कि भारतीयों का चांद पर पहुंचने का सपना 2015 तक पूरा हो जाएगा.
नायर इंडियन नेशनल कारटोग्राफिक एसोसिएशन [आईएनसीए] अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस 2008 के 28वें तीन दिवसीय समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय चंद्र अभियान के तहत मानव रहित चंद्रयान-1 को सफलतापूर्वक 22 अक्टूबर 2008 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया और चंद्रयान द्वितीय को 2010-11 तक छोड़ने की उम्मीद है.
हालिया चंद्रयान के प्रक्षेपण के बाद भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है जो मून क्लब मेंबर में शामिल हो जाएगा. इसके पूर्व अमेरिका, रूस और जापान ही इस क्लब में शामिल थे.
उन्होंने कहा कि भारत चार दशक से अंतरिक्ष अभियान में जुटा हुआ है. इसकी नींव प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाक्टर विक्रम साराभाई ने रखी थी. उन्होंने कहा कि भारत आज इस क्षेत्र में कई सफलताएं हासिल कर इनसेट और आईआरएस सेटेलाइट्स के जरिये देश के अलावा अन्य कई देशों को सेवा उपलब्ध करा रहा है.