सोमालियाई समुद्री लुटेरों द्वारा सितंबर माह में अगवा किए गए पोत एमटी स्टोल्ट वेलर के चालकदल के 18 भारतीय सदस्यों में से 4 सोमवार को मस्कट से मुंबई लौट आए.
नेशनल यूनियन ऑफ सीफारर्स ऑफ इंडिया (एनएसयूएआई) के प्रवक्ता सुनील नायर ने बताया कि गोवा के इस्तीडोर फर्नांडीस और एलिस्टायर फर्नांडीस, मुंबई के ओमप्रकाश शुक्ला और रत्नागिरी के नवैद बोरूदकर यहां पहुंच गए.
एमटी स्टोल्ट वेलर का गत 15 सितंबर को सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने अपहरण कर लिया था. लुटेर इस पोत को सोमालियाई तट पर ले गए थे और उन्हें इसके लिए 60 लाख डॉलर की फिरौती मांगी थी. लुटेरों ने जहाज को 16 नवंबर को मुक्त किया.