scorecardresearch
 

थाईलैंड की राजकुमारी दिल्‍ली के वसंत वैली स्‍कूल गई

थाईलैंड की राजकुमारी महा चक्री सिरिंधॉर्न इन दिनों भारत के दौरे पर हैं.

Advertisement
X

थाईलैंड की राजकुमारी महा चक्री सिरिंधॉर्न इन दिनों भारत के दौरे पर हैं.

शुक्रवार को सिरिधॉर्न ने दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में बच्चों से मुलाकात की. स्कूल की पढ़ाई और व्यवस्था का जायज़ा लिया. बच्चे भी उनसे मिलकर काफी खुश दिखे. बच्चों के लिए थाईलैंड को जानने और समझने का ये एक अच्छा मौका था.

बच्चों ने अपने स्कूल और पढ़ाई के बारे में उनसे ढेर सारी बातें कीं. इनकी अगवानी के लिए बच्चों ने खास कार्यक्रम का भी आयोजन किया था. भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने के लिए क्लासिकल डांस पेश किया गया. राजकुमारी भारतीय स्कूलों की शिक्षा शैली और व्यवस्था समझने के लिए आईं हैं.

Advertisement
Advertisement