थाइलैंड के फिल्म निदेशक एपिचाटपोंग वरीरासेथाकुल ने कान फिल्म पुरस्कार का सर्वोच्च पुरस्कार जीत लिया है. उन्हें अपनी फिल्म ‘अंकल बूनमी हू केन रीकॉल हिज़ पास्ट लाइव्स’ के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
मेक्सिको के अलेजेंड्रो की ‘ब्यूटिफुल’ में अभिनय के लिए स्पेश के कलाकार ज़ेवियर बारडेम को इटली के इलिओ जरमेनो के साथ सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता के खिताब से नवाजा गया है.
ईरान के अब्बास किआरोस्तामी की ‘सर्टिफाइड कॉपी’ में दुर्लभ चीजों की कारोबार करने वाली एक नाखुश व्यापारी की भूमिका निभाने वाली फ्रांस की जूलिएट बिनोचे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है.