पाकिस्तानी कमांडो ने आज एक बचावकार्य मिशन के तहत रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के नजदीक स्थित एक इमारत में 20 घंटे से कब्जा जमाए तालिबान आतंकवादियों पर धावा बोलकर 42 बंधकों को मुक्त करा लिया और चार आतंकवादियों को मार गिराया.
3 बंधकों की मौत
सेना के मुख्य प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में तीन बंधकों की भी मौत हो गई. जबकि बचाव कार्य के दौरान विशेष सेवा ग्रुप के दो कमांडरों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस अभियान में पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए.
मुख्य षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार
वहीं पांचवे आतंकवादी की पहचान अकील उर्फ डा उस्मान के रूप में की गई है. यह माना जा रहा है कि कल हुए इस हमले का वह मुख्य षडयंत्रकर्ता है. उसे घायल स्थिति में कल गिरफ्तार किया गया था. लाहौर में तीन मार्च को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की जान लेने की नाकाम कोशिश करने के कार्य में भी अकील का हाथ माना जा रहा है. गौरतलब है कि कल की भीषण मुठभेड़ में चार आतंकवादी और एक ब्रिगेडियर तथा एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित छह सैनिकों की मौत हो गई थी.