आतंकवादी नवरात्र के दौरान हमलों के लिए नारियल बम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनफॉर्मेशन ब्यूरो से ऐसी खुफिया जानकारी मिलने के बाद से हरिद्वार पुलिस के होश उड़ गए हैं. खतरे को देखते हुए हर की पौड़ी समेत तमाम प्रमुख जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुलिस पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले नारियलों पर नजर रख रही है. आईबी का ये अलर्ट उत्तराखंड और जम्मू समेत कई राज्यों को जारी किया गया है.
पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा
देशभर में नवरात्र की धूम देखने को मिल रही है. नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की अराधना की जाती है. पूजा के लिए दिल्ली समेत देशभर के मंदिर सज चुके हैं. साथ ही मंदिर के आस-पास सुरक्षा व्यस्था भी चाक-चौबंद की गई है. वहीं नवरात्र के मौके पर कई जगह रामलीला का आयोजन भी किया जा रहा है.
केदारनाथ में शुरू होगी पूजा
नवरात्र के पहले दिन से ही केदारनाथ में भक्त पूजा शुरू करेंगे. श्रद्धालुओं का पहला जत्था शनिवार को केदारनाथ पहुंच कर पूजा करेगा. शुक्रवार को वे सभी गौरीकुंड पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री हरीश रावत भी केदारनाथ में मौजूद रहेंगे.