दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में अलगाववादी आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी को गोली मार कर घायल कर दिया और उसकी सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आतंकवादियों ने शोपियां में जम्मू एवं कश्मीर बैंक लिमिटेड की कचदूरा शाखा के बाहर सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल सरताज अहमद को गोली मारी.' कॉन्स्टेबल को हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. आतंकवादी उसकी सर्विस राइफल लेकर वहां से फरार हो गए.
घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और आंतकवादियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
-इनपुट IANS से