scorecardresearch
 

पीएम, सोनिया के दौरे से ऐन पहले श्रीनगर में सेना पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के कश्‍मीर दौरे से ऐन पहले सोमवार को श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर आतंकवादियों ने सेना पर हमला बोल दिया. इस हमले में सेना के 8 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 3 जख्मी और 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
Terrorist attack
Terrorist attack

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के कश्‍मीर दौरे से ऐन पहले सोमवार को श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर आतंकवादियों ने सेना पर हमला बोल दिया. इस हमले में सेना के 8 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 3 जख्मी और 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं. खबर के मुताबिक एक आतंकी को पकड़ लिया गया है.

दरअसल, मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी मंगलवार को कश्‍मीर दौरे पर जा रहे हैं और उससे पहले इस तरह के आतंकी हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सेना का काफिला श्रीनगर-बारामुला हाइवे से गुजर रहा था तभी हैदरपुर इलाके में आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. इलाके में कुल तीन आतंकवादी हो सकते हैं. दो आतंकियों को बाकायदा फायरिंग करते हुए देखा गया है.

आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में हैदरपुरा बाईपास पर सेना के काफिले पर गोलियां चलाईं जिसमें 8 जवान शहीद हो गए जबकि 3 जख्मी और 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं. पिछले तीन दिनों में श्रीनगर में हुआ यह दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला है.

एयरपोर्ट-लाल चौक रोड के हैदरपुरा बाईपास पर एक निजी अस्पताल के बाहर आतंकवादियों ने थलसेना के काफिले पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन ने सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली है.

पुलिस और सीआरपीएफ के साथ सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. गंभीर रूप से घायल सैनिकों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और श्रीनगर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

Advertisement

दो दिवसीय दौरे पर कश्‍मीर जाएंगे पीएम, सोनिया
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंच रहे हैं. इस यात्रा के दौरान किसी बड़ी राजनीतिक घोषणा के संकेत नहीं हैं. प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष 25 जून को श्रीनगर में एक प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे और 26 जून को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में 850 मेगावाट की रैटल पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे. साथ ही 37,000 करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण पैकेज के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.

प्रधानमंत्री कश्मीर के क्रांतिकारी कवि महजूर पर श्रीनगर में डाक टिकट भी जारी करेंगे. वह 26 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे, लेकिन इससे पहले पीर पंजाल पहाड़ी क्षेत्र में 11 किलोमीटर लंबी रेलवे की सुरंग का उद्घाटन करेंगे, जो कश्मीर घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ती है. इस सुरंग के जरिए हर मौसम में यातायात जारी रहेगा.

प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष की इस यात्रा के दौरान अलगाववादियों को बातचीत के लिए बुलाने की कोई सम्भावना नहीं है. हालांकि उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है, 'प्रधानमंत्री के दरवाजे उन सभी लोगों के लिए खुले हैं, जो जम्मू-कश्मीर के विकास और शांति वार्ता में शामिल होना चाहते हैं.'

Advertisement
Advertisement