scorecardresearch
 

कांवड़ पर आतंकी साया, IB ने किया अलर्ट

पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. आईबी ने आशंका जताई है कि आतंकी कांवड़ियों के वेश में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement
X
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.

पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद कांवड़ यात्रा के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. आईबी ने आशंका जताई है कि आतंकी कांवड़ियों के वेश में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इस अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है.

उधर, कांवड़ियों को एनसीआर में कदम रखने पर ट्रैफिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो का काम चलने की वजह से रूट काफी कंजेस्टेड हो गया गया है. कांवड़ शुरू होते ही बड़े और छोटे वाहनों के लिए ये रूट पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इस बाबत नए रूट के विकल्प तलाशे जा रहे हैं.

मोटर बोट से होगी निगरानी
कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इस बार गंगनहर में नहाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए गंगनहर में मोटर बोट का इंतजाम किया गया है. इस बार यात्रा के दौरान गंगनहर में नहाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए मोटर बोट से निगरानी की जाएगी.

गंगनहर में होगी पेट्रोलिंग
एनडीआरएफ के अलावा छोटा हरिद्वार घाट प्रबंधन द्वारा भी चार मोटर बोट नहर में उतारी गई हैं. यही नहीं, पीएसी व करीब दो दर्जन से अधिक निजी गोताखोर भी हर वक्त तैनात रहेंगे. उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की करीब आधा दर्जन से अधिक मोटर बोट हर वक्त गंगनहर में पेट्रोलिंग करती रहेंगी.

हॉकी स्टिक लेकर चलने पर रोक

हरियाणा तथा यूपी सरकार ने कांवड़ियों को सालाना तीर्थयात्रा के दौरान हॉकी स्टिक व बेस बॉल बल्ला लेकर चलने तथा तेज आवाज में संगीत बजाने पर शनिवार को रोक लगा दी. तीर्थयात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर आलाधिकारियों के बीच मुलाकात हुई. इसमें यह फैसला लिया गया.

Advertisement
Advertisement