scorecardresearch
 

आतंकी हमला अमेरिका के लिए सबसे बड़ी चुनौती: बुश

अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अपने आखिरी संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतंकवादी हमला अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

Advertisement
X
जार्ज डब्‍ल्‍यू बुश
जार्ज डब्‍ल्‍यू बुश

26 नवंबर को मुंबई पर हुए सबसे बड़े आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका में फिर वहीं चिंता उभर आई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अपने आखिरी संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतंकवादी हमला अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा है. इससे पहले रविवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि मुंबई जैसा हमला अमेरिका में दोहराया जा सकता है.

ओबामा या उनके बाद के अन्य राष्ट्रपतियों को जो सबसे बड़े ख़तरे का सामना करना पड़ेगा, वो है हमारी मातृभूमि पर आतंकवादी हमला. काश, मैं ये कह पाता कि ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन सच्चाई यही है कि देश के ऐसे दुश्मन हैं जो हमारे देश की जनता को बड़ा नुक़सान पहुँचाना चाहते हैं.

बुश ने कहा कि हमास, अलकायदा और दूसरे चरमपंथी संगठन आजाद मुल्कों की तरक्की रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दुनिया के लिए ये बड़ी चुनौती है.

बुश ने आतंकवाद से मुकाबले को लेकर इशारों-इशारों अपने उत्तराधिकारी को सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने कभी अपनी लोकप्रियता की परवाह नहीं की. उन्होंने वो सब किया जो अमेरिका संविधान के दायरे में उचित था.

गौरतलब है कि जॉर्ज बुश का आठ सालों का कार्यकाल भारी उथल-पुथल से भरा रहा. उनके राष्ट्रपति बनने के महज आठ महीने बाद 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था. जाहिर है आतंकवाद का मतलब बुश को दूसरों से ज्यादा पता है.

Advertisement
Advertisement