scorecardresearch
 

आयकर रिटर्न के लिये ई फाइलिंग पर अस्थायी रोक

वित मंत्रालय ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिये ई.फाइलिंग को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. आयकर विभाग की वेबसाइट के लिये समय पर सुरक्षा प्रमाणपत्र नहीं प्राप्त करने के कारण विभाग ने यह कदम उठाया है.

Advertisement
X

वित मंत्रालय ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिये ई.फाइलिंग को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. आयकर विभाग की वेबसाइट के लिये समय पर सुरक्षा प्रमाणपत्र नहीं प्राप्त करने के कारण विभाग ने यह कदम उठाया है.

अधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘सुरक्षा प्रमाणीकरण प्रक्रिया लंबित होने के कारण वित्त वर्ष 2010-11 के लिये ई फाइलिंग सुविधा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गयी है. इस सुविधा को जल्दी ही शुरू किये जाने की संभावना है.’

बयान के अनुसार विभाग ने अपने ई फाइलिंग पोर्टल के लिये सुरक्षा प्रमाणपत्र के नवीकरण की प्रक्रिया शुरू की है. इसकी समयावधि आठ मई को समाप्त हो गयी है. विशेषीकृत एजेंसियों द्वारा दिया जाने वाला सुरक्षा प्रमाणपत्र यह बताता है कि आंकड़ों तक अवैध पहुंच को रोकने के लिये पर्याप्त सुरक्षात्मक कदम उठाये गये हैं.

Advertisement
Advertisement