scorecardresearch
 

एप से मुफ्त कॉल करने पर सेवा प्रदाताओं को एतराज, ट्राई से शिकायत की

नानू अपनी सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को हर रोज कहीं भी एक सीमा में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देता है. यह सेवा मोबाइल और लैंडलाइन दोनों नंबरों पर उपलब्ध है.

Advertisement
X

एक नई मोबाइल एप 'नानू' मोबाइल और लैंडलाइन नंबरों पर मुफ्त कॉल सर्विस दे रही है. इस सर्विस का दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने ट्राई और सरकार के सामने विरोध किया है.

नानू के प्रमुख मार्टिन नैगेट ने कहा कि अगर आप भारतीय टेलीग्राफ कानून को देखें तो उसके अनुसार आप इंटरनेट पर किसी भी तरह के डेटा का ट्रांसमिशन कर सकते हैं जो कि संचार के स्वरूप में हो. यह पूरी तरह वैध है क्योंकि इसका नियमन दूरसंचार लाइसेंस के तहत नहीं होता. अगर आप इस संदर्भ में देखें तो कानून का यह क्षेत्र अस्पष्ट है.

नानू अपनी सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को हर रोज कहीं भी एक सीमा में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देता है. यह सेवा मोबाइल और लैंडलाइन दोनों नंबरों पर उपलब्ध है. इस सुविधा का फायदा वो लोग भी उठा सकते हैं जिन्होंने उसकी ऐप को इंस्टॉल भी नहीं किया है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नेट न्यूट्रिलिटी के मुद्दे पर सलाह लेने की प्रक्रिया शुरू की हुई है और इसमें मोबाइल एप्लीकेशन से कॉल करने की सुविधा पर भी बात की गई है.

Advertisement

मई में मोबाइल सेवा प्रदाताओं की संस्था सीओएआई ने दूरसंचार विभाग से कहा था कि वह एप के जरिए कॉल करना रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाएं क्योंकि यह नियमों के विरुद्ध है.

Advertisement
Advertisement