स्पेक्ट्रम के लिए सफल बोली लगाने वाली कंपनियों भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस जियो ने सरकार को अपनी अग्रिम देय राशि में से 10,808 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. इससे सरकार को वित्त वर्ष 2014-15 में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.1 प्रतिशत पर सीमित रखने में मदद मिलेगी.
हालांकि, दूरसंचार कंपनियों के पास कुल अग्रिम भुगतान की राशि 28,872 करोड़ रुपये सरकार के पास जमा कराने के लिए 8 अप्रैल तक का समय है. इन कंपनियों ने सरकार को इनमें से एक हिस्से का भुगतान पहले ही कर दिया है, जिससे राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सके.
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दूरसंचार कंपनियों से भुगतान की तारीख 8 अप्रैल से पहले 31 मार्च तक कुछ आंशिक भुगतान करने की अपील की थी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार कंपनियों ने वित्त वर्ष के आखिरी दिन सरकार को 10,808 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
भारती एयरटेल ने 4,725 करोड़ रुपए, रिलायंस जियो ने 2,518 करोड़ रुपए, आइडिया सेल्युलर ने 1,935 करोड़ रुपए, वोडाफोन ने 1,030 करोड़ रुपए और टाटा टेली सर्विसेज ने 600 करोड़ रुपए का भुगतान किया.
सूत्रों ने कहा कि इस भुगतान से सरकार को 2014-15 में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.1 प्रतिशत पर रखने में मदद मिलेगी. दूरसंचार विभाग के अनुसार आइडिया को 7,790.1 करोड़ रुपए, एयरटेल को 7,832.58 करोड़ रुपए, वोडाफोन को 6,867.93 करोड़ रुपए, रिलायंस जियो को 2,519.38 करोड़ रुपए, टाटा टेलीसर्विसेज को 2,013.33 करोड़ रुपए, आरकॉम को 1,106.95 करोड़ रुपए और एयरसेल को 742.5 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान करना है.
- इनपुट भाषा