scorecardresearch
 

TRS विधायक बने वन्य जीव विभाग के सदस्य, भाई वन अधिकारी से मारपीट का आरोपी

तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक कोनूरु कन्नप्पा को तेलंगाना स्टेट बोर्ड के वन्य जीव विभाग का सदस्य बनाया गया है. कोनुरु कन्नपा का नाम चर्चा में तब आया था जब उनके भाई ने 30 जून को एक महिला वन अधिकारी पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसमें महिला अधिकारी घायल हो गई थी.

Advertisement
X
तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक कोनूरु कन्नप्पा (फाइल-ट्विटर)
तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक कोनूरु कन्नप्पा (फाइल-ट्विटर)

  • कोनूरु तेलंगाना वन्य जीव विभाग के सदस्य बने
  • कोनूरु के भाई ने महिला अधिकारी पर हमला किया

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक कोनूरु कन्नप्पा को तेलंगाना स्टेट बोर्ड के वन्य जीव विभाग का सदस्य बनाया गया है. विधायक कोनुरु कन्नपा का नाम चर्चा में तब आया था जब उनके भाई ने 30 जून को एक महिला वन अधिकारी पर कथित तौर पर हमला किया था, जिसमें महिला अधिकारी घायल हो गई थी.

वन्य जीव विभाग बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं. वन मंत्री बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. विधायक कोनूरु कन्नप्पा के भाई के महिला वन अधिकारी की ओर से किए गए हमले का मुख्यमंत्री ने बचाव किया था, साथ ही वन विभाग को चेतावनी भी दी थी.

borad_121819115425.jpeg

दरअसल तेलंगाना में महिला फॉरेस्ट ऑफिसर पर हमला किया गया था. सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक कोनूरु कन्नप्पा के भाई ने महिला पुलिस अफसर और उनकी टीम पर लाठियों और बांस से हमला कर दिया था.

Advertisement

इस घटना के बाद टीआरएस नेता समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था.

Advertisement
Advertisement