पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के बारे में कांग्रेस पर देर से फैसला करने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि यह सक्षम राज्य होगा.
सिंह ने कहा, ‘मैं तेलंगाना के गठन का स्वागत करता हूं हालांकि यह देर से लिया गया निर्णय (कांग्रेस पार्टी का) है. तीन नवगठित राज्य झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ सफल और सक्षम राज्य के रूप में उभर कर सामने आए हैं, तेलंगाना भी सक्षम राज्य होगा.’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की टिप्पणी पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘लोगों के अपने विचार और सुझाव होते हैं.’ शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के योग्य व्यक्ति करार दिया था.
इससे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि केंद्र को दलगत राजनीति से उपर उठकर काम करना चाहिए और इस संबंध में गरीबों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के संबंधित छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कार्यक्रम का अनुसरण करना चाहिए.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘केंद्र को दलगत राजनीति से उपर उठकर काम करना चाहिए और देश के गरीबों की बेहतरी के लिए छत्तीसगढ़ के खाद्य सुरक्षा मॉडल को अपनाना चाहिए.’
सिंह ने कहा, ‘मैंने अपने सम्पूर्ण राजनीतिक करियर में खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करके संतुष्टि का अनुभव किया जिससे गरीबा परिवारों को भोजन सुलभ हो सका.’ उन्होंने कहा कि कानून में जो बात कही गई है, उसे एक दिन में लागू करने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है. राज्य में जो कुछ हुआ है, वह आठ वर्ष के कठिन परिश्रम का परिणाम है.
छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम राज्य विधानसभा में पिछले वर्ष दिसंबर में पारित हुआ था जबकि केंद्रीय मंत्रीमंडल ने खाद्य सुरक्षा योजना पर अध्यादेश को इस महीने के प्रारंभ में मंजूरी दी है.