scorecardresearch
 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चीन यात्रा के लिए दो करोड़ रुपये में किराये पर लिया विमान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अगले हफ्ते चीन की यात्रा पर जाएंगे और उनकी यात्रा से सरकारी खजाने पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा का भार पड़ेगा, क्योंकि वह एक चार्टर्ड विमान से जाएंगे.

Advertisement
X
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अगले हफ्ते चीन की यात्रा पर जाएंगे और उनकी यात्रा से सरकारी खजाने पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा का भार पड़ेगा, क्योंकि वह एक चार्टर्ड विमान से जाएंगे.

राव की नौ दिवसीय यात्रा के लिए एक निजी एयरलाइन कंपनी से एक विमान किराये पर लिया गया है. उनकी यह यात्रा आठ सितंबर से शुरू हो रही है. स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा चीन के डालिआन में आयोजित की जा रही एक बैठक में मुख्यमंत्री की शिरकत करने की योजना है.

बुनियादी ढांचा और निवेश विभाग द्वारा जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने सूचित किया है कि मुख्यमंत्री आठ सितंबर से 16 सितंबर तक की अपनी यात्रा चार्टर्ड उड़ान सीआरजे 100 में करेंगे और जरूरी आदेश जारी करने की गुजारिश की गई है.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement