scorecardresearch
 

आज TRS की जनसभा, 25 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद

तेलंगाना में जल्द विधानसभा चुनाव होने के संकेत हैं. आज तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया है.

Advertisement
X
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

तेलंगाना में विधानसभा के लिए समय पूर्व चुनाव की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) रविवार को जनसभा का आयोजन कर रही है. समय से पहले चुनाव के बारे में कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है, ऐसे में सबकी निगाहें मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव पर टिक गई हैं कि सभा में वो आज क्या बोलेंगे.

टीआरएस के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लेंगे और इसकी घोषणा जनसभा में करेंगे.

सूत्रों के मुताबित रविवार दोपहर को प्रदेश कैबिनेट की एक बैठक होगी, इसके बाद जनसभा का आयोजन किया जाएगा. रैली के बाद राज्य में जल्द चुनाव कराने का निर्णय लिया जा सकता है. इस जनसभा में 25 लाख लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताह से राव संकेत दे रहे हैं कि विधानसभा चुनाव पहले कराए जा सकते हैं. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है कि पार्टी सितंबर में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. बता दें कि तेलंगाना विधानसभा के चुनाव अगले साल आम चुनाव के साथ होने हैं.

Advertisement
Advertisement