तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को जान से मारने की धमकी मिली है. एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर करीमनगर यात्रा के दौरान राव की हत्या करने की बात कही.
पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री की करीमनगर यात्रा से एक दिन पहले कोरुतला के विधायक काल्वकंतुला विद्यासागर राव को उनके मोबाइल पर यह धमकी भरा फोन आया था.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक विद्यासागर राव को उनके मोबाइल पर मंगलवार को शाम छह बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया था. इंटरनेट से फोन कॉल कर रहे इस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को बुधवार को करीमनगर जिले के मेटपल्ली में उनकी यात्रा के दौरान हत्या कर देने की धमकी दी. पुलिस ने बताया कि विधायक ने अपना मोबाइल फोन मेटपल्ली के उपनिरीक्षक बाबूराव को सौंप दिया. उन्हें भी फोनकर्ता ने यही धमकी दी.
इस धमकी भरे फोन के बाद मेटपल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. यहां मुख्मयंत्री बुधवार सुबह एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में हेलीकॉप्टर से आए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह हैदराबाद लौट गए. फिलहाल पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाई है और मामले की जांच चल रही है.