विवादास्पद तेलंगाना बिल राज्यसभा में पास हो गया है. बिल पास होने के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा में पास होने के बाद यह बिल आखिरी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह बिल कानून बन जाएगा. इस तरह आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर अलग तेलंगाना राज्य बनाने की 40 साल पुरानी मांग पूरी हो जाएगी.
केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, 'बिल पर घंटों तक बहस हुई, लेकिन मुझे खुशी है कि आखिरकार बिल पास हो गया.' एक अन्य केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के गठन में सीमांध्र के हितों का ख्याल रखा जाएगा. तेलंगाना इलाके से ताल्लुक रखने वाले रेड्डी ने कहा, 'आज हमारे लिए खुशी मनाने का दिन है.' यह पूछे जाने पर कि क्या इसके लिए वो बीजेपी का भी शुक्रिया अदा करना चाहेंगे? रेड्डी ने कहा, 'हमारे पास जरूरी संख्या बल था.'
बिल पर चर्चा के दौरान सदन में आज भी खूब हंगामा हुआ. जिस वक्त प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सदन में अपनी बात रख रहे थे उस वक्त जोरदार हंगामा हुआ. तेलंगाना विरोधी सांसदों ने 'बिल को फाड़ दो, फेंक दो' के नारे लगाए. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी.
बुधवार को भारी हंगामे के चलते बिल पेश नहीं हो सका था. आंध्र प्रदेश के बंटवारे और तेलंगाना को देश के 29वें राज्य के रूप में मान्यता देने वाला बिल मंगलवार को लोकसभा में पास हुआ था. हालांकि इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही का टीवी प्रसारण रोक दिया गया था, जिसकी कड़ी आलोचना भी की गई.