scorecardresearch
 

नीतीश के जुबान पर कुछ, दिमाग में कुछ, दिल में कुछ और पेट में कुछ और होता है: तेजस्वी यादव

नीतीश जी आपकी जुबान पर कुछ होता है, दिमाग में कुछ और, दिल में कुछ और एवं पेट में कुछ और. बाढ़ राहत और कटाव के नाम पर आपके चहेतो ने क्या-क्या गुल खिलाए है

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

तेजस्वी यादव ने नीतिश कुमार पर तंज कसते हुए बोले कि आदरणीय नीतीश जी ने कहा कि वो महात्मा गांधी जी को मानते है. नीतीश जी मेरी आप से करबद्ध प्रार्थना है कम से कम गांधी जी को अपनी अतिनकारात्मक, संकीर्ण, U-Turn और अनैतिक पॉलिटिक्स का हिस्सा मत बनाइए. आप तो गांधी जी के हत्यारों से मिल गए फिर किस मुंह से आप गांधी जी के अनुयायी होने का झूठा दावा करते है. आपके सामने कितनी बार मंच से मैंने यह बात कही है कि BJP गांधी जी के हत्यारों की पार्टी है, यह गोडसे को मानने वालों की पार्टी है.

नीतीश जी, प्रखर समाजवादी लोहिया जी की यह शिक्षा नहीं थी कि जिस पार्टी की नीति, सिद्धांत और घोषणा पत्र आपके सांझा कार्यक्रम के विरुद्ध हो, गठबंधन सहयोगियों संग मिलकर उन्हें चुनाव में करारी शिकस्त दी हो और बीच में घोटालों में फंसी अपनी गर्दन बचाने के लिए आप उन्हीं के साथ मिलकर सरकार बना लें. आप गांधी और लोहिया जैसे महापुरुषों की ओट में अपने अनैतिक निर्णय नहीं छुपा सकते. बिहार की विवेकशील जनता जानती है बिहार का सबसे बड़ा सामाजिक और नैतिक भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह कौन है? पूरा देश आपकी अवसरवादिता से परिचित हो चुका है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- पीएम मोदी के बाद तेजस्वी भी बोले- नीतीश कुमार के DNA में है खराबी

नीतीश जी आपकी जुबान पर कुछ होता है, दिमाग में कुछ और, दिल में कुछ और एवं पेट में कुछ और. बाढ़ राहत और कटाव के नाम पर आपके चहेतो ने क्या-क्या गुल खिलाए है उनके खिलाफ आप चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते. 2008 कुशहा त्रासदी में केंद्र सरकार ने चौथे दिन ही सहायता की थी. विश्व बैंक से मिली सहायता कैसे घोटाले की भेंट चढ़ी, कौन नहीं जानता? 2008 की बाढ़ सहायता राशि आपने 2010 के चुनावों से ठीक पहले बांटी ताकि राजनीतिक फ़ायदा उठा सके.

जदयू को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर कैसी नादानी भरी सफ़ाई दे रहे है. जदयू ने लोकसभा चुनाव बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ा फिर पता नहीं किस नैतिक आधार पर मंत्री बनने के लिए ललचाए हुए थे. जिस पार्टी का मुखिया ही अनैतिकता की सारी हदों को पार कर जनादेश का अपमान करें, वैसी पार्टी से आप ऐसी ही लालची उम्मीदों की अपेक्षा कर सकते है. सनद रहे लोकसभा चुनाव में करारी हार की जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा दिया था और अब उसी हारी हुई पार्टी संग सरकार बना ली. अगर कोई पत्रकार बंधु इनके मनमाफिक खबर दिखाए तो ठीक है अन्यथा प्रेस कॉन्फ़्रेस में सवाल पूछने पर पहले उस पत्रकार से ही पूछते है कि आप किस अख़बार से है ताकि उसका विज्ञापन बंद करवा सके. यही इनकी प्रैक्टिस रही है और यही सुशासन करने का तरीका.

Advertisement

लोकसंवाद में इनके बगल में सुशील मोदी बैठे थे जो लोकसंवाद कार्यक्रम को बेकार, फ़ालतू और समय व्यर्थ करने वाला बताते थे. आज उसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ बैठने में शायद उन्हें आत्मग्लानि महसूस हुई होगी.

Advertisement
Advertisement