scorecardresearch
 

टेक्नोलॉजी ही असली ताकत: नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है. साथ ही युद्ध एवं रक्षा के मानदंड भी बदल रहे हैं और ऐसे में प्रौद्योगिकी आज 'वास्तविक शक्ति' बन गई है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है. साथ ही युद्ध एवं रक्षा के मानदंड भी बदल रहे हैं और ऐसे में प्रौद्योगिकी आज 'वास्तविक शक्ति' बन गई है.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, 'दुनिया तेजी से बदल रही है और इतनी ही तेजी से युद्ध एवं रक्षा के मानदंड भी बदल रहे हैं. ऐसे में प्रौद्योगिकी वास्तविक शक्ति बन गई है.'

उन्होंने कहा, 'मैं इसे बड़ी चुनौती के रूप में देखता हूं कि समय से पहले हम अपना काम कैसे पूरा करें. यदि दुनिया किसी काम को वर्ष 2020 में पूरा करेगी तो हम इसे 2018 तक करें.'

भारतीय वैज्ञानिकों के काम की सराहना करते हुए मोदी ने कहा, 'हमारे वैज्ञानिक प्रयोगशाला में कड़ी मेहनत करते हैं. वे बहुत कुछ बलिदान देते हैं और इसके बाद ही वे कुछ ऐसा लेकर सामने आते हैं, जो पूरी मानव जाति के हित में होता है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आइये हम इस क्षेत्र में विश्वविद्यालयों की पहचान करें और फिर वैज्ञानिकों को उससे जोड़ें. इससे छात्रों को मदद मिलेगी.'

Advertisement
Advertisement