टाटा मोटर्स और उसकी स्वपनिल परियोजना नैनो अब पश्चिम बंगाल से निकलकर गुजरात का रुख कर रही है. टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने अहमदाबाद से 25 किलोमीटर दूर साणंद में प्लांट के लिए जगह पक्की की है.
इस बारे में आधिकारिक घोषणा आज शाम तक हो सकती है. टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा के भी मंगलवार को गुजरात पहुंच कर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल के सिंगूर में राज्य की विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के भारी विरोध के बाद 3 अक्टूबर को रतन टाटा ने वहां से प्लांट हटाने की घोषणा की थी. उसके बाद से ही लगभग 6 राज्यों ने नैनो प्लांट के लिए टाटा को जमीन और अन्य सुविधाएं देने की बात कह, टाटा मोटर्स को लुभाने की कोशिश की थी.