scorecardresearch
 

क्या दूर होगा तमिलनाडु में सियासी संकट, ये हैं 5 विकल्प

शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दी जा चुकी हैं. उन्हें 4 साल की जेल की सजा भी हुई है. इसके बाद पिछले दिनों से तमिलनाडु की राजनीति में चल रही उठापटक एक बार फिर तेज हो गई है.

Advertisement
X
शशिकला
शशिकला

शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दी जा चुकी हैं. उन्हें 4 साल की जेल की सजा भी हुई है. इसके बाद पिछले दिनों से तमिलनाडु की राजनीति में चल रही उठापटक एक बार फिर तेज हो गई है. एक ओर जहां शशिकला अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर पन्नीरसेल्वम समर्थक इसे अपनी जीत मानकर खुशियां मना रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि शशिकला के जेल जाने के बाद भी तमिलनाडु की राजनीति में चल रहा दंगल अभी खत्म होने वाला नहीं है.

राज्यपाल क्या ले सकते हैं फैसला
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब गेंद एक बार फिर राज्यपाल विद्याधर राव के पाले में आ चुकी है. पन्नीरसेल्वम के समर्थक गुहार लगाते नजर आ रहे हैं कि अब राज्यपाल को कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए.

Advertisement

1- थंबीदुरई हो सकते हैं उम्मीदवार
शशिकला के जेल जाने के फैसले के बाद माना जा रहा है कि शशिकला गुट की ओर एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता थंबीदुरई प्रतिनिधित्व करेंगे. आपको बता दें कि थंबीदुरई ने फैसला आने से पहले मंगलवार सुबह शशिकला से मुलाकात भी की थी. हालांकि बाद में ई पलनीसामी को एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

2- पन्नीरसेल्वम ऐसे बना सकते हैं सरकार
शशिकला के जेल जाना पन्नीरसेल्वम के लिए बड़ा रास्ता बना सकता है. जानकारी के मुताबिक, एआईएडीएमके में पन्नीरसेल्वम कई नेताओं से संपर्क में हैं. राज्य के कार्यकारी मुख्यमंत्री अभी वे ही हैं. ऐसे में राज्यपाल उन्हें फ्लोर टेस्ट के लिए बुला सकते हैं. अगर उन्होंने बहुमत साबित कर दिया तो सीएम बनना तय है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पन्नीरसेल्वम काफी राहत महसूस कर रहे होंगे. आपको याद दिला दें कि पिछले कुछ दिनों से पन्नीसेल्वम और शशिकला के बीच सीधी लड़ाई चल रही थी.

3- क्या लग सकता है राष्ट्रपति शासन
राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और राजनैतिक अस्थिरता का हवाला देते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. केंद्र से सत्ता चलाने के बहाने बीजेपी राज्य में शासन का विकल्प तलाश सकती है. पिछले दिनों सुब्रमण्यम स्वामी ने साफ कहा था कि केंद्र सरकार तो नहीं लेकिन केंद्र सरकार में कुछ मंत्री तमिलनाडु में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

Advertisement

4- जयललिता के रिश्तेदार को आगे कर सकती हैं शशिकला
शशिकला गुट को सरकार बनाने का न्यौता भी दे सकते हैं. बता दें कि फैसला आने के बाद गोल्डन बे रिजॉर्ट में शशिकला ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की. माना जा रहा है कि बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई है. बैठक के बाद शशिकला गुट की ओर से जयललिता के भतीजे दीपक को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की बातें चल रही थीं हालांकि बाद में ई पलनीसामी को एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुना गया.

5- अलग पार्टी बना सकते हैं पन्नीरसेल्वम
अगर पन्नीरसेल्वम एआईएडीएमके का साथ हासिल नहीं कर पाए और अगर वे विधायकों को तोड़ने में कामयाब रहे तो अलग पार्टी बना सकते हैं. ये ही नहीं वे अलग पार्टी बना कर बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement