तमिलनाडु में जल्लीकट्टू खेल का उत्सव चल रहा है. इस दौरान लोग भड़काकर छोड़े गए सांड को काबू करने की कोशिश करते हैं. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद परंपरा के नाम पर वेल्लोर के नजदीक गुड़ियात्थम में चल रहे इस खेल में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है.
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की है. बताया जाता है कि गुड़ियात्थम जल्लीकट्टू में 200 सांड हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बाराथरामी थाने के सब इंस्पेक्टर शंकर भी तैनात थे. बताया जाता है कि हादसे के समय वह भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे.
इसी दौरान सांड उनके शरीर पर चढ़ गया और उन्हें अपने सींग से उठाकर दूर फेंक दिया. सांड ने तीन अन्य पर भी सींग से वार किए और उन्हें दूर फेंक दिया. सभी को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई. घायल सब इंस्पेक्टर शंकर का उपचार चल रहा है.
शुक्रवार को हुई थी एक की मौत
इससे पहले शुक्रवार को भी एक सांड मालिक की मौत हो गई थी. जल्लीकट्टू खेल में सहभागिता कर रहे सांड के मालिक पलानियांडी की मनापराई जल्लीकट्टू के दौरान मौत हो गई थी. बता दें कि मदुरै में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पिछले 20 वर्ष में इस खेल के दौरान 200 लोगों की मौत हो चुकी है.