बीजेपी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का कहना है कि लालकृष्ण आडवाणी पीएम पद की रेस से बाहर नहीं हैं. आज तक के साथ एक खास मुलाकात में सुषमा ने कहा कि उपयुक्त वक्त पर उपयुक्त उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.
एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा, 'घटक दलों के साथ हमारा तालमेल काफी अच्छा है और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है.' नीतीश बनाम मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर सुषमा ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का हक है.
मासूम बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर सुषमा स्वराज ने कहा है कि ऐसा करने वालों के लिए केवल एक ही सजा है और वो है फांसी. दिल्ली में 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार को लेकर सुषमा स्वराज ने कहा कि बलात्कार से संबंधित कानून को और कड़ा करने की जरूरत है.
जब सुषमा से पूछा गया कि वर्तमान समय में बीजेपी में कई पीएम पद के दावेदार हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, ये केवल मीडिया की देन है.