विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन तट से दूर शनिवार को लापता हुए तेल टैंकर पोत को छुड़ा लिया गया है. ऐसी खबरें आई थी कि इसे समुद्री डाकुओं ने अगवा कर लिया था.
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 22 भारतीयों सहित मर्चेंट शिप मरीन एक्सप्रेस को छुड़ा लिया गया है. हम नाइजीरिया और बेनिन की सरकारों को उनकी मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं." यह जहाज मुंबई की एंग्लो ईस्टर्न शिपिंग कंपनी का है.
I am happy to inform that Merchant Ship Marine Express with 22 Indian nationals on board has been released.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 6, 2018
We thanks Governments of Nigeria and Benin for their help and support.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 6, 2018
अधिकारियों ने बताया कि समुद्री डाकुओं ने 4 दिन बाद चालक दल के सभी सदस्यों को छोड़ दिया है. मरीन एक्सप्रेस जहाज में अब भी 13,500 टन गैसोलिन है.
नौवहन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया था कि इस क्षेत्र में सुमद्री लूटपाट का इतिहास रहा है. बता दें कि पिछले साल जनवरी में एक जहाज एम टी बेनिन के समीप समुद्र में लापता हो गया था. बाद में उसके अगवा होने की पुष्टि हुई थी.