विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए अनुरोध मिलने पर एक भारतीय की मुश्किल वक्त में मदद की. विदेश मंत्री एक महिला के अनुरोध पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास को एक भारतीय मूल के व्यक्ति को उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीजा देने का निर्देश दिया. जबकि दूतावास विजयादशमी और मोहर्रम की वजह से दो दिन के लिए बंद है.
हरियाणा के करनाल में रहने वाली सरिता टाकरू ने ट्विटर पर विदेश मंत्री से अमेरिका में रहने वाले अपने बेटे अभय कौल को वीजा देने की अपील की ताकि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके. जिसके बाद सुषमा ने दूतावास निर्देश दिए.
I am sorry to know about the sad demise of your husband. Just wait - I will help you. https://t.co/KSvgSZtq8R
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 11, 2016
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका में हमारा दूतावास विजय दशमी और मोहर्रम होने के कारण बंद है. मैंने संदेश भेजा है. हम दूतावास खोलेंगे और आपके बेटे को वीजा देंगे.’विदेश मंत्री के निर्देश के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने सरिता से कौल के कॉन्टेक्ट डिटेल्स साझा करने को कहा ताकि उन्हें तेजी से वीजा दिया जा सके.
Our Embassy in US is closed for Vijaya Dashmi and Moharram. I have sent a message. We will open the Embassy and give visa to your son. https://t.co/W5may5dy0H
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 11, 2016
सरिता ने कहा कि उनके पति की कल मौत हो गई थी और उन्हें यह जानकर बहुत हताशा हुई कि दूतावास आज और कल बंद रहेगा. सरिता ने ट्वीट किया, ‘स्थानीय गुरुवार से पहले भारत का वीजा नहीं मिल सकता. क्या यह मानवीयता है?’उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह विकट इंतजार खत्म होना चाहिए. कृपया अमेरिका में मेरे बेटे को भारत का वीजा दें ताकि उसके पिता का अंतिम संस्कार हो सके. कृपया मदद करें. सहानुभूति की जरूरत है.’
Our Embassy has contacted your son in US. He should submit application and collect visa from our Consulate in Chicago.@saritakru @KaulAbhai
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 11, 2016
इस पर सुषमा ने ट्वीट किया, ‘आपके पति के निधन के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ. जरा इंजतार कीजिए- मैं आपकी मदद करूंगी.’