scorecardresearch
 
Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, दिल्ली में दी गई अंतिम विदाई

aajtak.in | 07 अगस्त 2019, 5:34 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया. 67 साल की सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ा था. बुधवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं. सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.

4:30 PM (6 वर्ष पहले)

अलविदा सुषमा स्वराज...

Posted by :- Mohit Grover
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात को निधन हो गया. 67 साल की सुषमा स्वराज को मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ा था. बुधवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं. सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.

 

4:29 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
4:18 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
4:04 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि दी. सुषमा को श्रद्धांजलि देते वक्त वेंकैया नायडू फफक-फफक कर रो पड़े.
Advertisement
4:01 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
लालकृष्ण आडवाणी, मनीष सिसोदिया, शरद यादव, अशोक गहलोत, बिप्लब देव, अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
3:56 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया को पूरी कर रही हैं. उनके साथ सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल मौजूद हैं.
3:46 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सरकार के बड़े मंत्री सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं.
3:43 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
3:36 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई बड़े नेता लोधी रोड स्थित शवागृह में पहुंच गए हैं. यहां पर सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत भी वहां पर मौजूद हैं.
Advertisement
3:31 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवागृह में ले जाया जा रहा है.
3:13 PM (6 वर्ष पहले)

राजनाथ-पीयूष गोयल-नड्डा ने दिया कंधा

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. बीजेपी मुख्यालय से जब सुषमा के पार्थिव शरीर को ले जाया गया तो राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल ने कंधा दिया. उनके पार्थिव शरीर को अब लोधी रोड के शवागृह में ले जाया जा रहा है.
3:05 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
3:04 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने अपने काम के जरिए दुनिया में काफी इज्जत कमाई. उनके निधन पर उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करते हैं.
2:59 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. अंतिम विदाई के वक्त सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी बांसुरी स्वराज काफी भावुक हो गए और उन्होंने सुषमा को सलाम भी किया.


Advertisement
2:53 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
2:52 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अब से कुछ देर में उनके पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवागृह में ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
2:47 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
2:46 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
बीजेपी दफ्तर में सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन जारी हैं. MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी ने भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. अब से कुछ देर में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
1:34 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.



Advertisement
1:08 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
भारतीय जनता पार्टी के कई नेता इस वक्त बीजेपी मुख्यालय में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जयाप्रदा, साक्षी महाराज, मनोहर लाल खट्टर, मनोज सिन्हा, महेश गिरी समेत कई बड़े नेता इस वक्त वहां पर मौजूद हैं.
1:07 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
1:05 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को इस वक्त बीजेपी मुख्यालय में रखा गया है.
1:04 PM (6 वर्ष पहले)

BJP के झंडे में लपेटा गया पार्थिव शरीर

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया गया है. यहां पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके पार्थिव शरीर पर BJP का झंडा रखा गया. बीजेपी शासित प्रदेश के कई मुख्यमंत्री, आम कार्यकर्ता यहां सुषमा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
1:00 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय पहुंच गया है. यहां बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Advertisement
12:56 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
12:33 PM (6 वर्ष पहले)

BJP मुख्यालय ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर

Posted by :- Mohit Grover
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब उनके घर से भाजपा के मुख्यालय ले जाया जा रहा है. BJP अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही वहां पर मौजूद हैं. दोपहर 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर BJP मुख्यालय में ले जाया जाएगा.
12:20 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
12:05 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
उत्तराखंड में भी सुषमा स्वराज के निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. अभी तक दिल्ली और हरियाणा ने भी उनके निधन पर राजकीय शोक का ऐलान किया है.
11:28 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुंच श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
11:08 AM (6 वर्ष पहले)

सुषमा स्वराज के निधन पर भावुक हुए आडवाणी...

Posted by :- Mohit Grover
11:06 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राज्यसभा में भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा के निधन पर शोक पत्र पढ़ा और बाद में दो मिनट का मौन रखा गया.
11:04 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
11:03 AM (6 वर्ष पहले)

सुषमा स्वराज के वो भाषण जिससे दुनिया में बढ़ा भारत का मान, देखें VIDEO

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज एक कुशल प्रशासक और नेता तो थीं ही लेकिन भारतीय राजनीति में उन्होंने प्रखर और ओजस्वी वक्ता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद उन्हें बीजेपी का सबसे प्रखर वक्ता माना जाता था. देश और विदेश में दिए उनके भाषण अब इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे ही कुछ भाषणों को आप यहां देख सकते हैं जिनकी वजह से तमाम लोगों के दिलों में वह हमेशा जीवंत रहेंगी.

पूरी खबर पढ़ें... सुषमा स्वराज के वो भाषण जिससे दुनिया में बढ़ा भारत का मान, देखें VIDEO
11:01 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.


Advertisement
11:00 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब से कुछ देर में भाजपा मुख्यालय में लाया जाएगा. बीजेपी प्रमुख अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं.
10:51 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है.


10:50 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
भारत में इजरायल के एंबेसडर ने भी सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन किए. उन्होंने सुषमा को श्रद्धांजलि दी.
10:47 AM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Mohit Grover
गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज के घर पर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा कि सुषमा जी के असमय निधन से हर कोई दुखी है. भाजपा का हर कार्यकर्ता आज उन्हें याद कर रहा है और दुखी है. शाह ने कहा कि सुषमा ने देश की ख्याति बढ़ाने का काम किया है.
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

लाहौर से नाता, आपातकाल में वकील दोस्त से शादी, सुषमा के जीवन के 21 पड़ाव

Posted by :- Mohit Grover
पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं. सुषमा स्वराज के निधन की खबर से पूरा देश दुखी है. सुषमा ने अपनी जीवन यात्रा में तमाम ऐसे मुकाम हासिल किए जिन पर देश को हमेशा गर्व रहेगा. सियासी सफर में ऊंचाइयां चढ़ते हुए उन्होंने अपने निजी जीवन को भी बखूबी संजोया. आइए जानते हैं उनके जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव.

पूरी खबर पढ़ें... लाहौर से नाता, आपातकाल में वकील दोस्त से शादी, सुषमा के जीवन के 21 पड़ाव
Advertisement
10:40 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली सरकार के बाद हरियाणा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है.
10:37 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह उनके निवास पर पहुंचे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज के अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सुषमा के घर पहुंच श्रद्धांजलि दी.
10:27 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, दिग्विजय सिंह भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. सुषमा के निधन के शोक में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया है.
10:16 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी साथ रहीं.

10:01 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके निवास स्थान पर पहुंचे हैं. आडवाणी ने इससे पहले एक बयान जारी कर दुख व्यक्त किया था.
Advertisement
10:00 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव भावुक हो गए. सुषमा के पति स्वराज से मिलते वक्त वह अपने आंसू नहीं रोक पाए.


9:58 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
9:58 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
9:56 AM (6 वर्ष पहले)

भावुक हो गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने यहां सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की. इस दौरान सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन कर प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए.
9:32 AM (6 वर्ष पहले)

मुलायम ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Devang Gautam
यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी.



Advertisement
9:22 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी भी पहुंचने वाले हैं.
9:13 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

9:05 AM (6 वर्ष पहले)

लालकृष्ण आडवाणी ने बयान जारी कर जताया दुख

Posted by :- Mohit Grover
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि सुषमा का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है, साथ ही व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए एक बड़ी क्षति है.


8:53 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन, नेता कैलाश विजयवर्गीय, हेमा मालिनी, बाबा रामदेव भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे हैं.
8:51 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में दो दिन का शोक

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली सरकार ने सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस निर्णय की घोषणा की.
Advertisement
8:50 AM (6 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ने भी निधन पर जताया दुख

Posted by :- Mohit Grover

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता, ओजस्वी एवं कुशल नेत्री के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा की धनी थी. देश हित एवं लोक-कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा. अचानक उनके निधन की खबर मिलने से पूरा देश शोकाकूल है और व्यक्तिगत तौर पर हम काफी मर्माहत हैं.
8:38 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंची हैं.
8:24 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य कई नेताओं ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
7:50 AM (6 वर्ष पहले)

कुछ देर में सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे राष्ट्रपति

Posted by :- Mohit Grover
सुषमा स्वराज के घर पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. अब से कुछ देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह उनके घर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
7:44 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी सुषमा स्वराज के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


Advertisement
7:42 AM (6 वर्ष पहले)

नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख...

Posted by :- Mohit Grover
बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुनिया के बड़े नेताओं के साथ काम किया है. ऐसे में कई देशों के प्रमुख उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में वह भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.


7:41 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी सुषमा स्वराज को याद करते वक्त भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि वो धरती छोड़कर गई हैं, लेकिन किसी अच्छी जगह ही गई हैं.


7:06 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है.
6:59 AM (6 वर्ष पहले)

सुषमा स्वराज: ट्विटर की सबसे चहेती भारतीय नेत्री, पर न कुछ फॉलो किया न LIKE

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. मंगलवार रात को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने काफी इज्जत कमाई, दुनिया में भारतीय मूल का कोई भी व्यक्ति अगर ट्वीट कर उनसे मदद मांगता तो वह तुरंत जवाब देतीं. ट्विटर पर इतना एक्टिव रहने के बावजूद सुषमा स्वराज ने कभी किसी को फॉलो नहीं किया. पूरी खबर पढ़ें... सुषमा स्वराज: ट्विटर की सबसे चहेती भारतीय नेत्री, पर न कुछ फॉलो किया न LIKE

6:51 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया है. अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि भारत ने एक महान नेता को खो दिया. सुषमा जी का व्यक्तित्व काफी शानदार था.


Advertisement
6:35 AM (6 वर्ष पहले)

बहनजी सुषमा प्रखर वक्ता थीं- हामिद करजई

Posted by :- Ajit Tiwari
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि बहनजी सुषमा प्रखर वक्ता थीं.
6:34 AM (6 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान ने कहा- सुषमा पक्के इरादों वाली नेता थीं

Posted by :- Ajit Tiwari
सुषमा के निधन पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने कहा कि सुषमा स्वराज भारत की पक्के इरादों वाली प्रतिनिधि थीं.
6:33 AM (6 वर्ष पहले)

फ्रांस-भारत के संबंध बेहतर करने में सुषमा का अहम योगदान- फ्रांस

Posted by :- Ajit Tiwari
फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीग्लर ने सुषमा स्वराज के निधन पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस के रिश्तों को बेहतर करने में सुषमा का अहम योगदान रहा.
6:32 AM (6 वर्ष पहले)

मालदीव के विदेश मंत्री ने व्यक्त किया शोक

Posted by :- Ajit Tiwari
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहीद ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया.
6:31 AM (6 वर्ष पहले)

शेख हसीना ने जताया दुख

Posted by :- Ajit Tiwari
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वो बांग्लादेश की अच्छी दोस्त थीं.
Advertisement
6:18 AM (6 वर्ष पहले)

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, यहां क्लिक कर दें श्रद्धांजलि

Posted by :- Mohit Grover

देश की पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. दिल्ली के एम्स अस्पताल में सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली. देश की सबसे प्रखर वक्ताओं में शुमार सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें.

6:17 AM (6 वर्ष पहले)

मायावती ने भी दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Mohit Grover
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने भी नई दिल्ली में सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी. मायावती ने सुषमा के पति स्वराज कौशल से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि सुषमा जी के निधन से उन्हें काफी दुख पहुंचा है. वह एक शानदार नेता और प्रवक्ता थीं.  
4:45 AM (6 वर्ष पहले)

सुषमा स्वराज के अंतिम यात्रा कार्यक्रम...

Posted by :- Ajit Tiwari
> जंतर-मंतर स्थित उनके निवास पर सुबह 8 से 10.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा.
> सुबह 12 से दोपहर 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा.
> 3 बजे लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.


4:42 AM (6 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया, कहा- महान वक्ता थीं

Posted by :- Ajit Tiwari
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह एक बेहतरीन नेता, महान वक्ता थीं जिनकी दोस्ती पार्टी लाइन से आगे की थी.
4:41 AM (6 वर्ष पहले)

पूरी दुनिया ने जताया दुख

Posted by :- Ajit Tiwari
सुषमा के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तातां लग गया. रूस से लेकर पाकिस्तान तक कई देशों ने उनके निधन पर दुख जताया. वहीं, भारतीय दिग्गजों ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया.
Advertisement
4:39 AM (6 वर्ष पहले)

निधन से पहले सुषमा ने मोदी को दी थी बधाई

Posted by :- Ajit Tiwari
सुषमा ने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं. सुषमा ने तबीयत खराब होने के कारण पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.
4:37 AM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने जताया दुख

Posted by :- Ajit Tiwari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके कार्यकाल की तारीफ की.
4:35 AM (6 वर्ष पहले)

एम्स पहुंचे राजनाथ और गडकरी

Posted by :- Ajit Tiwari
जैसे ही सुषमा के निधन की खबर आई, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रकाश जावडेकर और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे. उनके अलावा कई अन्य दिग्गज नेता भी एम्स पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.
4:34 AM (6 वर्ष पहले)

सुषमा का एम्स में निधन

Posted by :- Ajit Tiwari
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात स्थित एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
Advertisement
Advertisement