scorecardresearch
 

कैशलेस अभियान के लिए 700 किमी के सफर पर सूरत की 'बाइकिंग क्वीन्स'

कैशलेस लेन-देन के अलावा ये महिलाएं सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर भी संदेश देंगी. भुज में 5 जनवरी को गुजरात सरकार की ओर से आयोजित ट्रैफिक जागृति सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में भी महिलाओं की टीम मेहमान के रूप में शिरकत करेगी.

Advertisement
X
बाइकिंग क्वीन्स
बाइकिंग क्वीन्स

नोटबंदी का समर्थन और कैशलेस लेन-देन के लिए जन-जागृति फैलाने के इरादे से सूरत की बाइकिंग क्वीन कही जाने वाली 10 महिलाएं बाइक पर सूरत से कच्छ के भुज तक 700 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए निकली. इस सफर में महिला बाइकर्स खुद कैशलेस सफर तय करेंगी और जगह-जगह रुक कर दूसरे लोगों को भी कैशलेस के बारे में जागरुकता अभियान चलाएंगी. साथ ही इस यात्रा से महिलाएं लोगों को सरकार की ओर से लॉन्च की गई भीम एप्लिकेशन और उसके इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी देंगी.

बाइकिंग क्वीन्स की इस टीम को बुधवार की सुबह सूरत से कच्छ भुज रवाना करने के लिए भारी तादाद में लोग मौजूद थे. इस सफर में इन महिलाओं का कई जगह पर स्वागत समारोह भी किया जाएगा जहां कैशलेस लेन-देन के अलावा ये महिलाएं सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर भी संदेश देंगी. भुज में 5 जनवरी को गुजरात सरकार की ओर से आयोजित ट्रैफिक जागृति सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में भी महिलाओं की टीम मेहमान के रूप में शिरकत करेगी.

Advertisement

कैशलेस जागृति अभियान के लिए बाइक पर निकली इस टीम की मुखिया सारिका मेहता और उनकी महिला सदस्य खुद भी कैशलेस जीवन की शुरुवात कर चुकी हैं.

कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के साथ सड़क पर सुरक्षित चलने का संदेश देने लिए दो दिन में 700 किलोमीटर का सफर तय करने वाली बाइकिंग क्वीन्स टीम की रवानगी के वक्त सूरत की भाजपा सांसद दर्शना जरदोष और सूरत के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एस जी भाटी भी मौजूद थे. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने जुर्माने के तहत ली जाने वाली रकम को कैशलस बनाने की दिशा में पहल शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस दिशा में काम शुरू कर देगी इसके लिए स्वेप मशीनें ऑर्डर की जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सूरत की ये 10 बाइकिंग क्वीन्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर 10 देशों की यात्रा बाईक से तय करके आईं थीं तब इनकी उस यात्रा की खूब चर्चा हुई थी, सूरत की बाइकिंग क्वीन्स के नाम पर कई विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है.

Advertisement
Advertisement