राफेल विमान सौदे पर सवाल खड़ी करने वाली पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि हमें नहीं लगता कि इस मामले में जांच या एफआईआर की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी गदगद है और विपक्ष पर निशाना साध रही है. बीजेपी नेता राम माधव से लेकर शाहनवाज़ हुसैन ने ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.
क्या रहा भारतीय जनता पार्टी का रिएक्शन?
राजनाथ सिंह: राजनाथ सिंह ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस बात को साबित करता है कि हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार ने राफेल विमान की खरीदारी पारदर्शिता से की, जिसका मकसद भारतीय डिफेंस की शक्ति को बढ़ाना था. कुछ राजनीतिक दलों और उनके द्वारा राफेल विमान सौदे पर जो भी आरोप लगाए गए वह दुर्भाग्यपूर्ण थे. ये फैसला इस बात को साबित करता है कि नेताओं को कोई भी आरोप लगाने से पहले काफी सतर्क रहना चाहिए.
इन आरोपों का मकसद सिर्फ नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की क्लीन इमेज को खराब करना था. इस तरह का झूठा कैंपेन चलाने के लिए देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.
The allegation of corruption in Rafale deal was nothing but an attempt to malign the clean & honest image of PM Modi & his Govt.
The people of India will not forgive the Congress for their slanderous campaign and calumny. The Congress should apologise for misleading the people.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 14, 2019
राम माधव: आज आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले महत्वपूर्ण हैं. राफेल मामले पर फैसला कुछ महानुभाव की गैरजिम्मेदारी को उजागर करता है.
कर्नाटक BJP: सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे को गलत बताने वालीं सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को भविष्य के लिए चेतावनी दी है. जनता की अदालत में जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने अब सुप्रीम कोर्ट में जीत हासिल कर ली है. सत्यमेव जयते!Supreme Court's decisions today are important. On Sabarimala it didn't uphold d smaller bench order of last year. Hence Kerala govt shouldn't precipitate d matter. Rafael order too on expected lines exposing d irresponsibility of several eminences.
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) November 14, 2019
शाहनवाज़ हुसैन: सत्यमेव जयते! सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.Supreme Court dismisses all petitions against #Rafale labeling them as a Fishing Expedition.
It also cautions @RahulGandhi to mind his language and to be more careful in future.
After winning in People's Court, PM @narendramodi wins in Supreme Court also.
SATYAMEVA JAYATE ! !
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) November 14, 2019
गौरतलब है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने गुरुवार को राफेल पर पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया. प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी की ओर से अदालत में राफेल मामले में जांच की अपील की गई थी.