ओडिशा के सुंदरगड़ जिले में बुधवार को मिशन रोड इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. पश्चिम बंगाल के आठ श्रमिकों को महिला से दुर्व्यवहार के आरोप में भीड़ ने नग्न कर रस्सियों से बांध दिया और सड़कों पर घुमाया. इस दौरान श्रमिकों को बेरहमी से पीटा भी गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना सुंदरगड़ टाउन थाना क्षेत्र की है, जानकारी के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया कि एक श्रमिक ने जबरन उसके घर में घुसकर दुर्व्यवहार किया. इसके बाद महिला के समुदाय के लोगों ने आरोपी श्रमिक और उसके साथ मौजूद सात अन्य श्रमिकों को पकड़ लिया. भीड़ ने सभी को नग्न कर दिया, रस्सियों से बांधा और सार्वजनिक रूप से घुमाते हुए उनकी पिटाई की.
मजदूरों को नग्न कर रस्सियों से बांधा
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा. आरोप है कि पुलिसकर्मियों और एक पत्रकार को भीड़ ने धमकी भी दी. इस घटना के बाद मजदूरों में डर का माहौल है और वो पुलिस से न्याय की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले की जांच कर रहे एसडीपीओ ने कहा कि हम सीसीटीवी और वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्षों की ओर से तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. महिला के समुदाय ने आरोप लगाया कि श्रमिक लड़की पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे, जिससे यह घटना शुरू हुई.