दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 27 साल के सुकेश चंद्रशेखर को बेहद ही गंभीर मामले में गिरफ्तार किया है. उस पर AIADMK पार्टी का सिंबल दोबारा दिलवाने के लिए 50 करोड़ रुपये में शशिकला के भतीजे दिनाकरन से डील करने का आरोप है. साथ ही पुलिस ने सुकेश के पास से एक करोड़ तीस लाख की रकम के साथ दो लग्जरी कारें भी बरामद की हैं.
दरअसल पुलिस के कहना है कि सुकेश ने शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण से पचास करोड़ रुपये में एक डील की जिसमें उसने दिनाकरण को जब्त किए गए एआईएडीएमके के पार्टी के सिंबल को दोबारा दिलवाने का आश्वासन दिया था.
पुलिस अपनी जांच में अब ये भी खंगाल रही है कि सुकेश की चुनाव आयोग में किसी अधिकारी के साथ बातचीत तो नहीं थी. इसके अलावा उसके किन-किन और राजनेताओं से संपर्क थे और किन-किन लोगों के लिए उसने अब तक काम किया है.
ये कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ सौ से ज्यादा शिकायतें और पंद्रह से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. जिसमें चेन्नई के केनरा बैंक का 19 करोड़ का घोटाला भी शामिल है. सुकेश की कारों से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का स्टिकर भी पुलिस बरामद कर चुकी है.
सुकेश ने गलत तरीकों से कमाए गए पैसों से रॉल्स रॉयस और फरारी जैसी महंगी गाड़ियां भी खरीदीं. 27 साल के इस कॉलेज ड्रॉप आउट ने कई लोगों को ठगा और कई करोड़ रुपये इसी तरह से गलत कामों से कमाए. सुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से भी दोस्ती की और उसे फिल्मों में रोल दिलवाने का वादा भी किया. बहरहाल अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में आगे और क्या-क्या राज सामने आते हैं.